ETV Bharat / state

सबसे महंगी किताब कितने की आप पढ़ें होंगे, इसकी कीमत जान होश ना उड़ जाए तो बोलिएगा - MAHANGI KAVITA

कई किताबें महंगी होती हैं. अगर आपके सामने 25000 रुपये की पुस्तक दिख जाए तो क्या कहेंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर.

MAHANGI KAVITA
एक पुस्तक 'महंगी कविता' (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

पटना : पटना के गांधी मैदान में चल रहा पटना पुस्तक मेला भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन एक किताब ने लोगों को सहसा ही अपनी ओर आकर्षित किया. जिसके कवर पेज पर टाइटल लिखा था 'महंगी कविता'.

एक पुस्तक 'महंगी कविता' : भारतीय मूल के यूरोपीय लेखक 'ओमा द अक' कि यह पुस्तक दिखी, जिसका नाम था 'महंगी कविता'. पटना पुस्तक मेला के वाणी प्रकाशन के स्टॉल पर यह पुस्तक उपलब्ध थी. पुस्तक मेला में पहुंचने वाले पाठक एक नजर इस पुस्तक को जरुर देख रहे थे.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

₹25000 की एक किताब : लाल रंग की मुलायम जिल्द और पुस्तक के बाहरी भाग पर सोने की पॉलिश लोगों को अपनी ओर खींच रहा था. आकर्षण की प्रमुख वजह रही इस पुस्तक की कीमत. कविताओं के संग्रह की यह पुस्तक ₹25000 की है. लगभग 200 से अधिक विभिन्न विषयों पर यह कविताओं का संग्रह है.

किताब पर सोने की परत : 352 पृष्ठ की इस किताब का रंग लाल है. इसमें शहरीकरण, दीपावली, मां-पिता, प्यार समेत अलग अलग विषयों पर कविताएं लिखी हुई हैं. इसके सभी पन्ने सोने का आवरण ओढ़े हुए हैं. इसका मतलब यह हुआ कि इस किताब पर सोने की परत चढ़ाई गई है. इसके कवर को मखमली बनाया गया है. इसीलिए इसकी कीमत 25 हजार रुपए रखी गई है.

MAHANGI KAVITA
महंगी कविता (Etv Bharat)

'मेरी कविताएं बहुत महंगी हैं जैसे..' : महंगी कविता के लेखक ओमा द अक ने अपनी इस किताब के पहले चैप्टर में ही यह बताया है कि आखिर उनकी कविताएं इतनी महंगी क्यों है. उन्होंने लिखा है- ''मेरी कविताएं बहुत महंगी हैं, जैसे महंगी है प्रेमी की नींद, धनिक की स्वतंत्रता, निर्धन की आवश्यकता, रोगी की जीवटता, भोगी की भक्ति, योगी की शक्ति, उपवन का भाग, क्रांति की आग…''

'विभिन्न विषयों पर गहरी महत्व की कविताएं' : वाणी प्रकाशन स्टॉल पर मौजूद प्रकाशक संस्थान के प्रतिनिधि राकेश सिन्हा ने बताया कि भारतीय मूल के यूरोपीय लेखक 'ओमा द अक' कि यह लिखित पुस्तक है, जो डेनमार्क में रहते हैं. इस पुस्तक के बाहरी आवरण पर सोने की पॉलिश है, इस पुस्तक में दीपावली, क्रांति, शांति, जैसे विभिन्न विषयों पर गहरी महत्व की कविताएं हैं.

''कविताओं के अर्थ गहरे हैं और 200 के करीब कविताओं के विषय हैं. हिंदी में ही यह लिखित पुस्तक है और इसकी कीमत पटना पुस्तक मेला में सर्वाधिक है. इस एक पुस्तक की कीमत ₹25000 है.''- राकेश सिन्हा, प्रतिनिधि, वाणी प्रकाशन

'महंगी कविता' पर राकेश सिन्हा से बातचीत (Etv Bharat)

एक व्यक्ति ने खरीदा : राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इसकी एक प्रति की बिक्री हुई. एक व्यक्ति ने ₹25000 में इसे खरीदा है. कविताओं पर रिसर्च करने वाले लोगों के लिए यह एक महत्वपूर्ण पुस्तक है. पुस्तक का नाम ही है 'महंगी कविता' और पटना पुस्तक मेला के सभी स्टाल पर मौजूद पुस्तकों में इस पुस्तक की कीमत सर्वाधिक है.

इस पुस्तक का जो जिल्द है वह लाल रंग का है, इसके कारण लोग इसे लाल किताब भी कह रहे हैं. पुस्तक मेला में युवाओं के बीच साहित्य की पुस्तकों की अधिक डिमांड है खासकर दिनकर और हरिवंश राय बच्चन की कविताओं की पुस्तक को लोग खरीद रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-

'सेकेंड हैंड बॉयफ्रेंड' का पटना पुस्तक मेले में विमोचन, जानिए इस किताब में क्या है खास?

'अल्लू अर्जुन के लिए भीड़ अधिक आई लेकिन मुझे ज्यादा प्यार मिला', पटना पुस्तक मेला पहुंचे हास्य कवि शंभू शिखर

पटना पुस्तक मेला में 'वो मेरी पगली दीवानी थी' बटोर रही सुर्खियां, बीपीएससी अधिकारी की है काव्य संग्रह

पटना : पटना के गांधी मैदान में चल रहा पटना पुस्तक मेला भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन एक किताब ने लोगों को सहसा ही अपनी ओर आकर्षित किया. जिसके कवर पेज पर टाइटल लिखा था 'महंगी कविता'.

एक पुस्तक 'महंगी कविता' : भारतीय मूल के यूरोपीय लेखक 'ओमा द अक' कि यह पुस्तक दिखी, जिसका नाम था 'महंगी कविता'. पटना पुस्तक मेला के वाणी प्रकाशन के स्टॉल पर यह पुस्तक उपलब्ध थी. पुस्तक मेला में पहुंचने वाले पाठक एक नजर इस पुस्तक को जरुर देख रहे थे.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

₹25000 की एक किताब : लाल रंग की मुलायम जिल्द और पुस्तक के बाहरी भाग पर सोने की पॉलिश लोगों को अपनी ओर खींच रहा था. आकर्षण की प्रमुख वजह रही इस पुस्तक की कीमत. कविताओं के संग्रह की यह पुस्तक ₹25000 की है. लगभग 200 से अधिक विभिन्न विषयों पर यह कविताओं का संग्रह है.

किताब पर सोने की परत : 352 पृष्ठ की इस किताब का रंग लाल है. इसमें शहरीकरण, दीपावली, मां-पिता, प्यार समेत अलग अलग विषयों पर कविताएं लिखी हुई हैं. इसके सभी पन्ने सोने का आवरण ओढ़े हुए हैं. इसका मतलब यह हुआ कि इस किताब पर सोने की परत चढ़ाई गई है. इसके कवर को मखमली बनाया गया है. इसीलिए इसकी कीमत 25 हजार रुपए रखी गई है.

MAHANGI KAVITA
महंगी कविता (Etv Bharat)

'मेरी कविताएं बहुत महंगी हैं जैसे..' : महंगी कविता के लेखक ओमा द अक ने अपनी इस किताब के पहले चैप्टर में ही यह बताया है कि आखिर उनकी कविताएं इतनी महंगी क्यों है. उन्होंने लिखा है- ''मेरी कविताएं बहुत महंगी हैं, जैसे महंगी है प्रेमी की नींद, धनिक की स्वतंत्रता, निर्धन की आवश्यकता, रोगी की जीवटता, भोगी की भक्ति, योगी की शक्ति, उपवन का भाग, क्रांति की आग…''

'विभिन्न विषयों पर गहरी महत्व की कविताएं' : वाणी प्रकाशन स्टॉल पर मौजूद प्रकाशक संस्थान के प्रतिनिधि राकेश सिन्हा ने बताया कि भारतीय मूल के यूरोपीय लेखक 'ओमा द अक' कि यह लिखित पुस्तक है, जो डेनमार्क में रहते हैं. इस पुस्तक के बाहरी आवरण पर सोने की पॉलिश है, इस पुस्तक में दीपावली, क्रांति, शांति, जैसे विभिन्न विषयों पर गहरी महत्व की कविताएं हैं.

''कविताओं के अर्थ गहरे हैं और 200 के करीब कविताओं के विषय हैं. हिंदी में ही यह लिखित पुस्तक है और इसकी कीमत पटना पुस्तक मेला में सर्वाधिक है. इस एक पुस्तक की कीमत ₹25000 है.''- राकेश सिन्हा, प्रतिनिधि, वाणी प्रकाशन

'महंगी कविता' पर राकेश सिन्हा से बातचीत (Etv Bharat)

एक व्यक्ति ने खरीदा : राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इसकी एक प्रति की बिक्री हुई. एक व्यक्ति ने ₹25000 में इसे खरीदा है. कविताओं पर रिसर्च करने वाले लोगों के लिए यह एक महत्वपूर्ण पुस्तक है. पुस्तक का नाम ही है 'महंगी कविता' और पटना पुस्तक मेला के सभी स्टाल पर मौजूद पुस्तकों में इस पुस्तक की कीमत सर्वाधिक है.

इस पुस्तक का जो जिल्द है वह लाल रंग का है, इसके कारण लोग इसे लाल किताब भी कह रहे हैं. पुस्तक मेला में युवाओं के बीच साहित्य की पुस्तकों की अधिक डिमांड है खासकर दिनकर और हरिवंश राय बच्चन की कविताओं की पुस्तक को लोग खरीद रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-

'सेकेंड हैंड बॉयफ्रेंड' का पटना पुस्तक मेले में विमोचन, जानिए इस किताब में क्या है खास?

'अल्लू अर्जुन के लिए भीड़ अधिक आई लेकिन मुझे ज्यादा प्यार मिला', पटना पुस्तक मेला पहुंचे हास्य कवि शंभू शिखर

पटना पुस्तक मेला में 'वो मेरी पगली दीवानी थी' बटोर रही सुर्खियां, बीपीएससी अधिकारी की है काव्य संग्रह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.