ETV Bharat / state

आश्रम में सो रहे संत पर भालू ने किया हमला, संत हुआ गंभीर घायल - Bear Attack - BEAR ATTACK

सवाई माधोपुर में वन्य जीवों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार रात को एक भालू ने आश्रम में सो रहे संत पर हमला कर दिया, जिसे गम्भीर हालत में इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है.

भालू ने संत पर किया हमला
भालू ने संत पर किया हमला (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 30, 2024, 12:58 PM IST

सवाई माधोपुर. जिला मुख्यालय के भैरू दरवाजा के नजदीक स्थित दादूपंथी समाज की छतरी जमात आश्रम में बीती देर रात एक भालू ने दादूपंथी संत पर हमला कर दिया. भालू के हमले में 70 वर्षिय संत हितेश्वनान्द बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद संत को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया. स्थानीय निवासी सत्यनारायण के मुताबिक संत हितेश्वनान्द पिछले 15 सालों से भैरू दरवाजा के नजदीक दादूपंथी समाज की छतरी जमात के आश्रम पर रह रहे हैं. बीती रात आश्रम की लाइट खराब होने के चलते संत आश्रम पर बनी छतरी में सो रहे थे.

हॉस्पिटल पुलिस चौकी इंचार्ज तेज सिंह ने बताया कि रात करीबन 11 बजे करीब भेरू दरवाजे के पास स्थित एक आश्रम पर सो रहे संत पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया जिसे स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां संत की हालात सीरियस होने के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है जहां संत का उपचार चल रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक रात करीब साढ़े दस -ग्यारह बजे अचानक एक भालू रणथंभौर के जंगलों से निकलकर आश्रम में आ गया और छतरी में सो रहे संत हितेश्वनान्द पर हमला कर दिया. भालू के हमले में संत बुरी तरह से घायल हो गया. भालू द्वारा हमला करने पर संत के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाला कमल शर्मा और दिनेश स्वामी मौके पर पहुंचे और हल्ला मचाकर भालू को भगाया. भालू के हमले में संत के हाथ पैर और सिर में गहरी चोट आई है. मौके पर पहुंचे दोनों पड़ोसियों ने संत को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से संत की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद संत को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया.

पढ़ें: उदयपुर में खूंखार पैंथर ने किया एक और शिकार, मंदिर के पुजारी को जंगल में उठा ले गया, 10 दिनों में 6 को उतारा मौत के घाट - Panther Attack

गौरतलब है कि विगत तीन दिन में भालू के हमले की यह दूसरी घटना है. दो दिन पूर्व भी एक भालू ने जिला मुख्यालय के निमली रोड पर जिला अस्पताल के पीछे निमली खुर्द निवासी 50 वर्षिय पप्पू लाल योगी पर हमला कर घायल कर दिया था. पप्पू लाल अपना काम कर पैदल अपने घर जा रहा था. भालू के हमले में पप्पू लाल भी बुरी तरह घायल हो गया था. जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया था. पप्पू लाल योगी का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है , कि बीती रात भालू ने संत हितेश्वनान्द पर हमला कर घायल कर दिया. संत को भी प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है. जिला मुख्यालय पर बढ़ते भालू के हमलों से अब स्थानीय लोगो मे भय व्याप्त होने लगा है. बता दें कि उदयपुर में पैंथर ने पुजारी के ऊपर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

सवाई माधोपुर. जिला मुख्यालय के भैरू दरवाजा के नजदीक स्थित दादूपंथी समाज की छतरी जमात आश्रम में बीती देर रात एक भालू ने दादूपंथी संत पर हमला कर दिया. भालू के हमले में 70 वर्षिय संत हितेश्वनान्द बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद संत को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया. स्थानीय निवासी सत्यनारायण के मुताबिक संत हितेश्वनान्द पिछले 15 सालों से भैरू दरवाजा के नजदीक दादूपंथी समाज की छतरी जमात के आश्रम पर रह रहे हैं. बीती रात आश्रम की लाइट खराब होने के चलते संत आश्रम पर बनी छतरी में सो रहे थे.

हॉस्पिटल पुलिस चौकी इंचार्ज तेज सिंह ने बताया कि रात करीबन 11 बजे करीब भेरू दरवाजे के पास स्थित एक आश्रम पर सो रहे संत पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया जिसे स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां संत की हालात सीरियस होने के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है जहां संत का उपचार चल रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक रात करीब साढ़े दस -ग्यारह बजे अचानक एक भालू रणथंभौर के जंगलों से निकलकर आश्रम में आ गया और छतरी में सो रहे संत हितेश्वनान्द पर हमला कर दिया. भालू के हमले में संत बुरी तरह से घायल हो गया. भालू द्वारा हमला करने पर संत के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाला कमल शर्मा और दिनेश स्वामी मौके पर पहुंचे और हल्ला मचाकर भालू को भगाया. भालू के हमले में संत के हाथ पैर और सिर में गहरी चोट आई है. मौके पर पहुंचे दोनों पड़ोसियों ने संत को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से संत की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद संत को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया.

पढ़ें: उदयपुर में खूंखार पैंथर ने किया एक और शिकार, मंदिर के पुजारी को जंगल में उठा ले गया, 10 दिनों में 6 को उतारा मौत के घाट - Panther Attack

गौरतलब है कि विगत तीन दिन में भालू के हमले की यह दूसरी घटना है. दो दिन पूर्व भी एक भालू ने जिला मुख्यालय के निमली रोड पर जिला अस्पताल के पीछे निमली खुर्द निवासी 50 वर्षिय पप्पू लाल योगी पर हमला कर घायल कर दिया था. पप्पू लाल अपना काम कर पैदल अपने घर जा रहा था. भालू के हमले में पप्पू लाल भी बुरी तरह घायल हो गया था. जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया था. पप्पू लाल योगी का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है , कि बीती रात भालू ने संत हितेश्वनान्द पर हमला कर घायल कर दिया. संत को भी प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है. जिला मुख्यालय पर बढ़ते भालू के हमलों से अब स्थानीय लोगो मे भय व्याप्त होने लगा है. बता दें कि उदयपुर में पैंथर ने पुजारी के ऊपर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.