डीग : दो दिन पहले मिले गुब्बारे के बाद एक बार फिर डीग जिले के रूंध क्षेत्र में पाकिस्तान लिखा हुआ गुब्बारा मिलने से पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. गुरुवार सुबह जंगल वाले इलाके में यह गुब्बारा पाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे अपने कब्जे में लेकर डिस्ट्रिक्ट स्पेशल ब्रांच (डीएसबी) को सौंप दिया है.
डीग के पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने जानकारी दी कि गुब्बारे पर पाकिस्तान के साथ-साथ उर्दू में भी कुछ लिखा हुआ है. गुब्बारा सामान्यत: सड़क किनारे बिकने वाले गुब्बारों जैसा प्रतीत होता है, लेकिन इसके पीछे की मंशा को लेकर हर पहलू पर जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- डीग में मिला 'पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस' लिखा गुब्बारा, जांच में जुटी सीआईडी
लगातार मिल रहे गुब्बारे : यह घटना कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले 19 नवंबर को भी रूंध क्षेत्र में पाकिस्तान एयरलाइंस लिखा हुआ एक गुब्बारा मिला था. पुलिस और सीआईडी उसकी भी जांच में जुटी हुई हैं. आमतौर पर इस प्रकार के गुब्बारे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के इलाकों में देखे जाते हैं, लेकिन डीग में लगातार ऐसे गुब्बारे मिलने से प्रशासन अलर्ट हो गया है.
जांच में जुटी पुलिस और सीआईडी : एसपी ने कहा कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है कि ये गुब्बारे कहां से आ रहे हैं और इन्हें कौन छोड़ रहा है. शुरुआती आशंका है कि यह किसी स्थानीय व्यक्ति की हरकत हो सकती है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है. डिस्ट्रिक्ट स्पेशल ब्रांच और सीआईडी की टीम गहनता से मामले की जांच कर रही है. डीग के निवासियों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है.