अलवर. जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के आगरा गांव में ईद के त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गई. एक कच्चे घर में आग लगने से 6 वर्षीय मासूम की जिंदा जलने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की ओर से तहसीलदार व पटवारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
मौके पर पहुंचे गोविंदगढ़ तहसीलदार रमेश खटाना ने बताया कि फोन पर सूचना मिली कि आगरा गांव में आग लगने व एक बच्ची के झुलसने के चलते मौत हुई है. सूचना पर मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. रमेश खटाना ने कहा कि मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार की गई है कि किस तरह यह हादसा हुआ.
पड़ोस में गए थे घर वाले : मृतका के पिता अजहरुद्दीन ने बताया कि परिवार के लोग ईद के चलते पड़ोस में गए हुए थे. घर पर 6 वर्षीय मासूम सना कच्चे मकान में कूलर के पास सो रही थी. अचानक अज्ञात कारणों के चलते छप्पर में आग लग गई. आग की लपटें देखकर परिवार को लोग सकते में आ गए और बेटी को बचाने के लिए आग की तरफ भागे. काफी मशक्तत के बाद परिवार के लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. अजहरुद्दीन ने बताया कि पास ही कूलर के नीचे उनकी बेटी मृत अवस्था में मिली. आग से घरेलू सामान जलकर राख हो गए. आग से दो भैंस भी ज़ख्मी हुई हैं.