ETV Bharat / state

अजमेर रेलवे स्टेशन से बालिका का अपहरण करके की हैवानियत, कोच में मिली जख्मी हालत में - rape of a minor - RAPE OF A MINOR

अजमेर रेलवे स्टेशन से एक बालिका का अपहरण करके उसके साथ हैवानियत करने की घटना सामने आई है. बालिका स्टेशन पर एक ट्रेन के कोच में जख्मी हालत में मिली है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

स्टेशन पर सो रही मासूम से रेप
स्टेशन पर सो रही मासूम से रेप (सांकेतिक फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 9:56 PM IST

स्टेशन पर सो रही मासूम से रेप. (etv bharat ajmer)

अजमेर. अजमेर रेलवे स्टेशन पर परिजनों के साथ सो रही बालिका का अपहरण करके उसके साथ मारपीट और हैवानियत करने का मामला सामने आया है. बालिका के प्राइवेट पार्ट और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं. अज्ञात बदमाश बालिका को खड़ी ट्रेन के कोच में जख्मी हालत में छोड़कर फरार हो गया. इस मामले में पीड़ित बालिका के पिता ने जीआरपी थाने में अज्ञात बदमाश के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, रेप समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है.

जियारत करने आए थे परिजनः अजमेर जीआरपी एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से दरगाह जियारत के लिए जायरीन आए थे. जियारत के बाद वापस लौटने के लिए 9 बजे सोमवार रात को रेलवे स्टेशन आ गए. जहां वह ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर ही सो गए. देर रात करीब 1.30 बजे जब उनकी आंख खुली तो 11 साल की बालिका और दो समान से भरे बैग गायब थे. परिजनों ने 1 घंटे तक रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर बालिका की तलाश की, उसके बाद 2:30 बजे रात को जीआरपी थाना पुलिस को बच्चे के लापता होने की सूचना दी. मामले को गंभीर मानते हुए जीआरपी थाना पुलिस ने बालिका की तलाश शुरू की. सुबह करीब 4:30 बजे बालिका जख्मी हालत में प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर खड़ी अजमेर- गंगापुर के कोच में मिली.

पढ़ेंः महिला का बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर किया रेप - case of gang rape

पुलिस जुटी आरोपी की तलाश मेंः एसपी ने बताया कि बालिका के मुंह और शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे. बालिका के साथ यौन उत्पीड़न से इनकार नही किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि आरोपी का सुराग लगा है. घटना को लेकर जो साक्ष्य और सुराग मिले हैं, उससे लग रहा है की वारदात को अंजाम देने वाला एक ही शख्स है. इधर, जीआरपी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की दिशा में काम कर रही है. जीआरपी थाना प्रभारी अनिल देव ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ पीड़ित बालिका के पिता की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में रेप का मुकदमा दर्ज किया है.

दादी के पास सो रही थी बालिकाः बालिका के परिजनों ने बताया कि परिवार के साथ 15 दिन पहले ग्वालियर से यात्रा पर निकले थे. दरगाह जियारत के लिए सोमवार को वह अजमेर आए थे. जियारत के बाद ट्रेन के इंतजार में पूरा परिवार रेलवे स्टेशन पर ही सो रहा था. बालिका अपनी दादी के साथ सो रही थी. इस दौरान अज्ञात बदमाश सोती हुई बालिका और दो बैग लेकर चले गए. उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी ट्रेन के कोच में बालिका जख्मी हालत में मिली. बालिका के कपड़ों पर खून लगा हुआ था और चेहरे और होठों पर जख्म के निशान थे.

पुलिस ने करवाया मेडिकलः जीआरपी थाना पुलिस ने जेएलएन अस्पताल के मेडिकल जूरिस्ट विभाग में बालिका का मेडिकल करवाया है. बालिका के प्राइवेट पार्ट और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटे आई है. इससे बालिका के साथ दुराचार की संभवना भी लग रही है. बालिका की डीएनए जांच भी की गई है, डीएनए जांच रिपोर्ट जयपुर प्रयोगशाला से आने के बाद ही पुष्टि होगी की बालिका से रेप हुआ है अथवा रेप का प्रयास किया गया है.

स्टेशन पर सो रही मासूम से रेप. (etv bharat ajmer)

अजमेर. अजमेर रेलवे स्टेशन पर परिजनों के साथ सो रही बालिका का अपहरण करके उसके साथ मारपीट और हैवानियत करने का मामला सामने आया है. बालिका के प्राइवेट पार्ट और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं. अज्ञात बदमाश बालिका को खड़ी ट्रेन के कोच में जख्मी हालत में छोड़कर फरार हो गया. इस मामले में पीड़ित बालिका के पिता ने जीआरपी थाने में अज्ञात बदमाश के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, रेप समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है.

जियारत करने आए थे परिजनः अजमेर जीआरपी एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से दरगाह जियारत के लिए जायरीन आए थे. जियारत के बाद वापस लौटने के लिए 9 बजे सोमवार रात को रेलवे स्टेशन आ गए. जहां वह ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर ही सो गए. देर रात करीब 1.30 बजे जब उनकी आंख खुली तो 11 साल की बालिका और दो समान से भरे बैग गायब थे. परिजनों ने 1 घंटे तक रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर बालिका की तलाश की, उसके बाद 2:30 बजे रात को जीआरपी थाना पुलिस को बच्चे के लापता होने की सूचना दी. मामले को गंभीर मानते हुए जीआरपी थाना पुलिस ने बालिका की तलाश शुरू की. सुबह करीब 4:30 बजे बालिका जख्मी हालत में प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर खड़ी अजमेर- गंगापुर के कोच में मिली.

पढ़ेंः महिला का बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर किया रेप - case of gang rape

पुलिस जुटी आरोपी की तलाश मेंः एसपी ने बताया कि बालिका के मुंह और शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे. बालिका के साथ यौन उत्पीड़न से इनकार नही किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि आरोपी का सुराग लगा है. घटना को लेकर जो साक्ष्य और सुराग मिले हैं, उससे लग रहा है की वारदात को अंजाम देने वाला एक ही शख्स है. इधर, जीआरपी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की दिशा में काम कर रही है. जीआरपी थाना प्रभारी अनिल देव ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ पीड़ित बालिका के पिता की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में रेप का मुकदमा दर्ज किया है.

दादी के पास सो रही थी बालिकाः बालिका के परिजनों ने बताया कि परिवार के साथ 15 दिन पहले ग्वालियर से यात्रा पर निकले थे. दरगाह जियारत के लिए सोमवार को वह अजमेर आए थे. जियारत के बाद ट्रेन के इंतजार में पूरा परिवार रेलवे स्टेशन पर ही सो रहा था. बालिका अपनी दादी के साथ सो रही थी. इस दौरान अज्ञात बदमाश सोती हुई बालिका और दो बैग लेकर चले गए. उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी ट्रेन के कोच में बालिका जख्मी हालत में मिली. बालिका के कपड़ों पर खून लगा हुआ था और चेहरे और होठों पर जख्म के निशान थे.

पुलिस ने करवाया मेडिकलः जीआरपी थाना पुलिस ने जेएलएन अस्पताल के मेडिकल जूरिस्ट विभाग में बालिका का मेडिकल करवाया है. बालिका के प्राइवेट पार्ट और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटे आई है. इससे बालिका के साथ दुराचार की संभवना भी लग रही है. बालिका की डीएनए जांच भी की गई है, डीएनए जांच रिपोर्ट जयपुर प्रयोगशाला से आने के बाद ही पुष्टि होगी की बालिका से रेप हुआ है अथवा रेप का प्रयास किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.