ETV Bharat / state

नशा तस्करी के एक मामले में 95 लाख की संपत्ति सीज, एक साथ दबोचे गए थे आरोपी बाप-बेटा और पोता - DRUG SMUGGLING CASE SIRMOUR

नशा तस्करी के मामले में पुलिस ने एक परिवार की 95 लाख रुपये की संपत्ति को सीज किया है. डिटेल में पढ़ें खबर...

नशा तस्करी मामला सिरमौर
नशा तस्करी मामला सिरमौर (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 5:54 PM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के नाहन में इसी साल विभिन्न तरह के नशों की बड़ी खेप के साथ दबोचे गए बाप-बेटा और पोते के मामले में जिला पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. नशा तस्करी के इस मामले में आरोपियों की 95 लाख रुपये की संपत्ति को सीज किया गया है, जिसमें आरोपियों की चल और अचल दोनों तरह की संपत्ति शामिल हैं.

इस साल 15 जुलाई का है मामला

एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया यह मामला इसी साल 15 जुलाई का है. जिला पुलिस की एएचटीयू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नाहन के वाल्मीकि नगर में स्थित एक रिहायशी मकान में दबिश देकर आरोपी प्रेम चंद उम्र 71 साल, सागर उम्र 44 साल व संग्राम उर्फ अंशुल उम्र 21 साल को दबोचा था.

विभिन्न तरह के नशीले पदार्थ हुए थे बरामद

एसएसपी ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने उपरोक्त रिहायशी घर की तलाशी के दौरान आरोपी बाप-बेटा और पोते के कब्जे से बड़ी मात्रा में 336 नशीले कैप्सूल, 159.80 ग्राम चरस, 38.10 ग्राम अफीम, 23.34 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित 24.40 लाख रुपये के भारतीय करेंसी के नोट बरामद किए. इस पर पुलिस थाना सदर नाहन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में पुलिस गहनता से जांच में जुट गई. तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मामले की परतें उधेड़नी शुरू कीं.

टीम ने वित्तीय जांच पूरी करने के बाद अपनी अंतिम रिपोर्ट पुलिस थाना सदर नाहन के एसएचओ को सौंपी. एसएसपी ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर एसएचओ नाहन ने संबंधित आरोपियों की संपत्ति को सीज कर लिया है. अपने आदेशों की स्वीकृति के लिए मामला सक्षम प्राधिकारी व प्रशासन, तस्कर एवं अधिनियम 1976 एवं स्वापक औषधी व मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 और न्याय निर्णायक प्राधिकारी, बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम 1988 नई दिल्ली को भेजा.

इस पर सक्षम प्राधिकारी ने विभिन्न संपत्तियों जिनकी कुल कीमत 95 लाख 458 रुपये है को सीज करने के संदर्भ में अपनी स्वीकृति प्रदान की है. आरोपी पिता प्रेम चंद के बैंक खाते से 14 लाख 80 हजार 655 रुपये, कार्रवाई के दौरान घर से बरामद 24.40 लाख रुपये बेटे सागर की 8.93 लाख रुपये की टोयोटा एटिऑस कार, 19 लाख 42 हजार 709 रुपये का गुड्स कैरियर वाहन, 1 लाख 59 हजार 700 रुपये की यामा बाइक, 6.50 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू कार, आरोपी शक्ति सिंह उर्फ बंटी की 9 लाख 3 हजार 71 रुपये कीमत की महिंद्रा बोलेरो व बैंक खाते से 3 लाख 43 हजार 420 रुपये व आरोपी शक्ति सिंह की पत्नी के एफडी अकाउंट से 6 लाख 87 हजार 930 रुपये यानी कुल संपत्ति 95 लाख 458 रुपये की संपत्ति को सीज किया गया.

एसएसपी ने कहा कि कहा कि प्रदेश सरकार नशे के खात्मे के लिए पूर्णतयः दृढ़ संकल्प है और इसी के तहत जिला सिरमौर पुलिस ने भी नशे के सौदागरों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है. शहर के वाल्मीकि नगर में नशा तस्करी के मामले में दबोचे गए थे.

ये भी पढ़ें: शिमला पुलिस ने नेपाली मूल के नशा तस्कर को दबोचा, आरोपी के पास से 638 ग्राम चरस बरामद

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के नाहन में इसी साल विभिन्न तरह के नशों की बड़ी खेप के साथ दबोचे गए बाप-बेटा और पोते के मामले में जिला पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. नशा तस्करी के इस मामले में आरोपियों की 95 लाख रुपये की संपत्ति को सीज किया गया है, जिसमें आरोपियों की चल और अचल दोनों तरह की संपत्ति शामिल हैं.

इस साल 15 जुलाई का है मामला

एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया यह मामला इसी साल 15 जुलाई का है. जिला पुलिस की एएचटीयू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नाहन के वाल्मीकि नगर में स्थित एक रिहायशी मकान में दबिश देकर आरोपी प्रेम चंद उम्र 71 साल, सागर उम्र 44 साल व संग्राम उर्फ अंशुल उम्र 21 साल को दबोचा था.

विभिन्न तरह के नशीले पदार्थ हुए थे बरामद

एसएसपी ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने उपरोक्त रिहायशी घर की तलाशी के दौरान आरोपी बाप-बेटा और पोते के कब्जे से बड़ी मात्रा में 336 नशीले कैप्सूल, 159.80 ग्राम चरस, 38.10 ग्राम अफीम, 23.34 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित 24.40 लाख रुपये के भारतीय करेंसी के नोट बरामद किए. इस पर पुलिस थाना सदर नाहन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में पुलिस गहनता से जांच में जुट गई. तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मामले की परतें उधेड़नी शुरू कीं.

टीम ने वित्तीय जांच पूरी करने के बाद अपनी अंतिम रिपोर्ट पुलिस थाना सदर नाहन के एसएचओ को सौंपी. एसएसपी ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर एसएचओ नाहन ने संबंधित आरोपियों की संपत्ति को सीज कर लिया है. अपने आदेशों की स्वीकृति के लिए मामला सक्षम प्राधिकारी व प्रशासन, तस्कर एवं अधिनियम 1976 एवं स्वापक औषधी व मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 और न्याय निर्णायक प्राधिकारी, बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम 1988 नई दिल्ली को भेजा.

इस पर सक्षम प्राधिकारी ने विभिन्न संपत्तियों जिनकी कुल कीमत 95 लाख 458 रुपये है को सीज करने के संदर्भ में अपनी स्वीकृति प्रदान की है. आरोपी पिता प्रेम चंद के बैंक खाते से 14 लाख 80 हजार 655 रुपये, कार्रवाई के दौरान घर से बरामद 24.40 लाख रुपये बेटे सागर की 8.93 लाख रुपये की टोयोटा एटिऑस कार, 19 लाख 42 हजार 709 रुपये का गुड्स कैरियर वाहन, 1 लाख 59 हजार 700 रुपये की यामा बाइक, 6.50 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू कार, आरोपी शक्ति सिंह उर्फ बंटी की 9 लाख 3 हजार 71 रुपये कीमत की महिंद्रा बोलेरो व बैंक खाते से 3 लाख 43 हजार 420 रुपये व आरोपी शक्ति सिंह की पत्नी के एफडी अकाउंट से 6 लाख 87 हजार 930 रुपये यानी कुल संपत्ति 95 लाख 458 रुपये की संपत्ति को सीज किया गया.

एसएसपी ने कहा कि कहा कि प्रदेश सरकार नशे के खात्मे के लिए पूर्णतयः दृढ़ संकल्प है और इसी के तहत जिला सिरमौर पुलिस ने भी नशे के सौदागरों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है. शहर के वाल्मीकि नगर में नशा तस्करी के मामले में दबोचे गए थे.

ये भी पढ़ें: शिमला पुलिस ने नेपाली मूल के नशा तस्कर को दबोचा, आरोपी के पास से 638 ग्राम चरस बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.