नई दिल्ली: मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत बुधवार को 91वीं ट्रेन दिल्ली के बुजुर्गों को लेकर द्वारकाधीश के लिए रवाना हुई. उनको विदा करने के लिए स्वयं सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे. इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और स्थानीय विधायक मदनलाल भी मौजूद रहे. केजरीवाल ने सभी बुजुर्गों का आभार जताते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि तीर्थ यात्रा ट्रेन देश के कोने-कोने में तीर्थ स्थल का भ्रमण कराने ले जाती है.
वहीं, बुजुर्गों ने केजरीवाल को आशीर्वाद भी दिया है. सीएम ने कहा, "इस योजना के तहत 91वीं ट्रेन जा रही है. इसके लिए हमें प्रेरणा श्रवण कुमार के जीवन से मिली है. बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने से हमें पुण्य मिलता है. मैं दिल्ली वालों का बेटा हूं और दिल्ली के 2 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं. इसलिए बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर ले जाना मेरा धर्म है. यात्रा में महिलाओं की संख्या ज्यादा है यह देखकर मुझे अच्छा लगता है."
सीएम ने कहा, 'सबसे ज्यादा लोग द्वारकाधीश जाने की इच्छा जताते हैं. यात्रा के दौरान बुजुर्गों का पूरा ख्याल रखा जाता है. इस ट्रेन में सारी सुविधाएं उपलब्घ है.' बता दें, दिल्ली की केजरीवाल सरकार इस योजना के तहत दिल्ली के उन नागरिकों को मौका देती है, जो अपने खुद के पैसों से तीर्थ यात्रा करने में असमर्थ हैं. इस योजना के तहत सरकार यात्रा, भोजन, होटल आदि जैसे सभी खर्चों को वहन करेगी और सभी सुविधाएं सरकार द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाती है.