लखनऊ : दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में 8 लोकसभा सीटों पर 91 प्रत्याशी बचे हैं. नाम वापसी के आखिरी दिन सोमवार को प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वापसी के बाद अब चुनावी तस्वीर साफ हो गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 28 मार्च, 2024 को नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई. 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की गई थी. दूसरे चरण में 08 अप्रैल (सोमवार) को प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी की अंतिम तिथि को कुल 3 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए.
उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मेरठ से 1 प्रत्याशी ने तथा 15-अलीगढ़ से 2 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए. लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मेरठ से निर्दलीय प्रत्याशी मो. अफजाल ने और 15-अलीगढ़ से राष्ट्रीय जनसंचार दल के मुकेश कुमार तथा निर्दलीय प्रत्याशी भूपेन्द्र पाल सिंह ने अपने नाम वापस लिए. इस प्रकार द्वितीय चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 91 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण की 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नाम वापसी की अंतिम तिथि के पश्चात कुल 91 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि निर्वाचन लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों की सूची प्रारूप 7 क तैयार कर सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं. दूसरे चरण की 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 26 अप्रैल दिन शुक्रवार को मतदान होगा. इसके लिए ऑब्जर्वर और अन्य पुलिस प्रशासन के निगरानी में मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
यह भी पढ़ें : 21000 किमी सफर पर निकलीं तमिलनाडु की बुलेट रानी पहुंची वाराणसी, भाजपा ने किया जोरदार स्वागत - Bullet Rani In VARANASI