ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में 51 लाख के जेवरात लूटकांड में पुलिस की चार टीम तीन राज्यों में दे रही दबिश, हिरासत में लिए 9 संदिग्ध - Muzaffarpur Loot Case

Jewelery Shop Looted In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जेवरात लूटकांड मामले में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. पुलिस की चार टीम तीन राज्यों में लुटेरों की तलाश में जुटी है. अबतक इस मामले में 9 संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 13, 2024, 12:26 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना के रामदयालुनगर स्थित आभूषण दुकान से 51 लाख के जेवरात लूटकांड मामले पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके लिए पुलिस ने 4 एसआईटी टीम गठित की है जो अलग-अलग राज्यों में छापेमारी कर रही है. टीम बिहार सहित तीन सीमावर्ती राज्यों में अपराधियों की तलाश में जुटी है.

इन राज्यों में बढ़ी दबिश: बिहार के समस्तीपुर, दरभंगा, पटना, वैशाली जिले के साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल व छत्तीसगढ़ में भी टीम छापेमारी कर रही है. वहीं, एक अपराधी के नेपाल भाग जाने की भी आंशका जताई गई है. उसकी तलाश में नेपाल सीमा पर गश्ती की जा रही है. पुलिस को आशंका है कि बिहार सहित दूसरे राज्यों के लुटेरे इस घटना में शामिल हो सकते हैं. हाल के दिनों में जिन राज्यों में सोना लूट की वारदात हुई है, वहां एसआईटी छापेमारी कर रही है.

हिरासत में लिए नौ संदिग्ध: सोने की लूट मामले में जमानत पर चल रहे शातिरों के घर पर भी पुलिस ने छापेमारी की है. समस्तीपुर, रोसड़ा, हाजीपुर में हुई छापेमारी के दौरान पुलिस ने नौ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पूछताछ के बाद इनमें से चार को छोड़ दिया गया, वहीं पांच संदिग्धों से पूछताछ चल रही है. पुलिस ने एक शातिर के वैशाली स्थित घर में भी छापेमारी की. उसके फरार रहने के कारण उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: लूट के बाद अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि एक बाइक से ही तीनों अपराधी भागे थे. हालांकि, हाजीपुर जाने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर दो ही संदिग्ध के देखे जाने की बात सामने आ रही है. ऐसे में एक अपराधी के बीच रास्ते में ही उतर कर दूसरे जगह निकल जाने की जानकारी पुलिस को मिली है. पुलिस को आशंका है कि उक्त अपराधी नेपाल भाग सकता है. फिलहाल नेपाल के बॉर्डर वाले इलाके में उसकी पहचान करने में पुलिस टीम जुटी है.

"अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बिहार सहित पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ राज्य में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. संलिप्तता नहीं मिलने पर कुछ को छोड़ दिया गया है. सोना लूटने में माहिर शातिरों के गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है. इसमें स्थानीय और बाहरी भी हो सकते हैं, जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा."- अवधेश दीक्षित, सिटी एसपी

ये भी पढ़ें-

मुजफ्फरपुर में ग्राहक बनकर आये थे तीन बदमाश, ज्वेलरी दुकान से 51 लाख के जेवरात लूटकर बाइक से फरार - Jewelery Shop Looted In Muzaffarpur

लुटेरों का अनोखा गैंग, कंपनी की तरह पॉलिसी, एक दिन में 3 लूट का टास्क, छात्र भी होना चाहते थे शामिल

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना के रामदयालुनगर स्थित आभूषण दुकान से 51 लाख के जेवरात लूटकांड मामले पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके लिए पुलिस ने 4 एसआईटी टीम गठित की है जो अलग-अलग राज्यों में छापेमारी कर रही है. टीम बिहार सहित तीन सीमावर्ती राज्यों में अपराधियों की तलाश में जुटी है.

इन राज्यों में बढ़ी दबिश: बिहार के समस्तीपुर, दरभंगा, पटना, वैशाली जिले के साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल व छत्तीसगढ़ में भी टीम छापेमारी कर रही है. वहीं, एक अपराधी के नेपाल भाग जाने की भी आंशका जताई गई है. उसकी तलाश में नेपाल सीमा पर गश्ती की जा रही है. पुलिस को आशंका है कि बिहार सहित दूसरे राज्यों के लुटेरे इस घटना में शामिल हो सकते हैं. हाल के दिनों में जिन राज्यों में सोना लूट की वारदात हुई है, वहां एसआईटी छापेमारी कर रही है.

हिरासत में लिए नौ संदिग्ध: सोने की लूट मामले में जमानत पर चल रहे शातिरों के घर पर भी पुलिस ने छापेमारी की है. समस्तीपुर, रोसड़ा, हाजीपुर में हुई छापेमारी के दौरान पुलिस ने नौ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पूछताछ के बाद इनमें से चार को छोड़ दिया गया, वहीं पांच संदिग्धों से पूछताछ चल रही है. पुलिस ने एक शातिर के वैशाली स्थित घर में भी छापेमारी की. उसके फरार रहने के कारण उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: लूट के बाद अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि एक बाइक से ही तीनों अपराधी भागे थे. हालांकि, हाजीपुर जाने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर दो ही संदिग्ध के देखे जाने की बात सामने आ रही है. ऐसे में एक अपराधी के बीच रास्ते में ही उतर कर दूसरे जगह निकल जाने की जानकारी पुलिस को मिली है. पुलिस को आशंका है कि उक्त अपराधी नेपाल भाग सकता है. फिलहाल नेपाल के बॉर्डर वाले इलाके में उसकी पहचान करने में पुलिस टीम जुटी है.

"अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बिहार सहित पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ राज्य में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. संलिप्तता नहीं मिलने पर कुछ को छोड़ दिया गया है. सोना लूटने में माहिर शातिरों के गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है. इसमें स्थानीय और बाहरी भी हो सकते हैं, जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा."- अवधेश दीक्षित, सिटी एसपी

ये भी पढ़ें-

मुजफ्फरपुर में ग्राहक बनकर आये थे तीन बदमाश, ज्वेलरी दुकान से 51 लाख के जेवरात लूटकर बाइक से फरार - Jewelery Shop Looted In Muzaffarpur

लुटेरों का अनोखा गैंग, कंपनी की तरह पॉलिसी, एक दिन में 3 लूट का टास्क, छात्र भी होना चाहते थे शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.