करनाल: हरियाणा के 9 राजनीतिक दलों ने गठबंधन के तहत हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी कुरुक्षेत्र कार्यालय में देश की राजनीति को नई दिशा देने के लिए नए गठबंधन का उदय हुआ. पूर्व सांसद राजकुमार सैनी के निवास पर आयोजित एक बैठक में हरियाणा के 9 राजनीतिक दलों ने एक सुर में गठबंधन के तहत हरियाणा प्रदेश में चुनाव लड़ने का ऐलान किया.
हरियाणा में 9 राजनीतिक दलों का गठबंधन: इस महागठबंधन में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी और भीम राव अंबेडकर के पोते की पार्टी ग्लोबल रिपब्लिकन पार्टी सहित 9 अन्य पार्टियों ने सामूहिक प्रेस वार्ता कर महागठबंधन का ऐलान किया. बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर भी अहम चर्चा हुई.
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी देश के छोटे बड़े करीब 100 दलों को साथ लेकर इंडिया गठबंधन को बिना शर्त समर्थन दिया था. महा गठबंधन की पहली बैठक में पूर्व सांसद राजकुमार सैनी सहित भीमराव अंबेडकर के पोते ग्लोबल रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष भीमराव यशवंतराव आंबेडकर भी मौजूद रहे.
महागठबंधन में ये पार्टी शामिल: लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी, ग्लोबल रिपब्लिकन पार्टी, भारतीय वीर दल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी, सर्वजन लोकशक्ति पार्टी, लिबरल सोशलिस्ट पार्टी, भारतीय जनराज पार्टी, बहुजन मुक्ति पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी. राजकुमार सैनी ने कहा कि महागठबंधन की बैठक में राष्ट्रहित के अहम मुद्दे पर सहमति भी बनी है.
इन मुद्दों पर चुनाव लड़ेगा महागठबंधन: जातिगत जनगणना अनुसार 100% आरक्षण जनसंख्या के अनुपात में, एक परिवार एक रोजगार, मनरेगा को किसान व मजदूर से जोड़ना, नौकरी मिलने तक 10000 रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता, विधवा महिला, विकलांग, वृद्धा को 5000 रुपये पेंशन, हरियाणा में RWA एक्ट बनाएंगे और जो संविधान में अधिकार दिए उनकी पूर्ण प्राप्ति शोषित वंचित समाज को हो, मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य सरकार की जिम्मेदारी होगी.