दौसा. पुलिस अधीक्षक रंजिता शर्मा ने पदभार ग्रहण करने के तीसरे दिन जिला पुलिस के बेड़े में बड़ा फेरबदल किया है. एसपी ने जिले में 9 इंस्पेक्टर और 19 सब इंस्पेक्टर की तबादला लिस्ट जारी की है. इससे पहले कार्यवाहक एसपी शंकर लाल मीना ने तत्कालीन एसपी वंदिता राणा के पदमुक्त होने के 12 घंटे बाद ही जिले में तबादला सूची जारी कर सभी को चौंका दिया था. लेकिन उसके 3 दिन बाद ही शुक्रवार को एसपी रंजिता शर्मा द्वारा जारी की गई नई लिस्ट की जिले में चर्चा शुरू हो गई है.
इंस्पेक्टर रैंक के किस अधिकारी को कहां मिली पोस्टिंग: दरअसल दौसा एसपी ने शुक्रवार को नई लिस्ट जारी करते हुए इंस्पेक्टर हवा सिंह को थाना प्रभारी बसवा से थाना प्रभारी लालसोट, मानव तस्कर यूनिट प्रभारी सुरेश कुमार को थाना प्रभारी मानपुर, साइबर थाना दौसा से सोहनलाल को दौसा सदर थाना प्रभारी, पुलिस लाइन दौसा से महावीर सिंह को थाना प्रभारी सिकंदरा लगाया गया है.
पढ़ें: तबादलों पर रोक से पहले इन महकमों में बंपर ट्रांसफर, सीएम भजनलाल ने बदला प्रशासन का स्वरूप
वहीं सीकर रेंज से स्थानांतरण होकर दौसा आए सुरेंद्र मलिक को थाना प्रभारी बांदीकुई, जयपुर आयुक्तालय से स्थानांतरण होकर दौसा आए हुसैन अली को थाना प्रभारी नांगल राजावतान, महिला थाना दौसा से सुणीलाल को अपराध सहायक (कार्यालय हाजा), पुलिस लाइन दौसा से प्रेमचंद को मानव तस्कर यूनिट कार्यालय हाजा प्रभारी, अलवर से स्थानांतरण होकर आए संजय शर्मा को साइबर थाना दौसा का प्रभारी बनाया गया है.
सब इंस्पेक्टर रैंक के किस अधिकारी को कहां मिली पोस्टिंग: इसी प्रकार एसपी ने 19 सब इंस्पेक्टरों को भी इधर-उधर किया है. जिसमें साइबर सेल प्रभारी बुद्धिप्रसाद को थाना प्रभारी रामगढ़ पचवारा, झापदा थाना प्रभारी रघुवीर सिंह को थाना प्रभारी राहुवास, सलेमपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह को थाना प्रभारी बैजूपाड़ा, दौसा सदर थाना प्रभारी गौरव प्रधान को थाना प्रभारी मेहंदीपुर बालाजी, थाना प्रभारी गोपाल लाल को थाना प्रभारी लवाण, रामगढ़ पचवारा से मदनलाल को थाना प्रभारी झापदा लगाया गया है.
पढ़ें: पुलिस महकमे में फिर बदलाव, 24 IPS अफसरों के तबादले, 2 को अतिरिक्त चार्ज
वहीं पुलिस लाइन दौसा से हरेंद्र कुमार को थाना प्रभारी सलेमपुर, पुलिस लाइन दौसा से महावीर सिंह को थाना प्रभारी पापड़दा, पुलिस लाइन दौसा से सत्यवीर सिंह को दौसा एसपी रीडर, जिला विशेष शाखा प्रभारी रजवंत सिंह को चौकी प्रभारी भांडारेज, राधेश्याम सिंह को थाना प्रभारी बैजूपाड़ा से थाना कोतवाली कस्बा चौकी प्रभारी, पुलिस लाइन दौसा से फूलचंद को चौकी प्रभारी लांका, पुलिस दौसा से नेतराम को जिला विशेष शाखा प्रभारी, उदयपुर रेंज से स्थानांतरण होकर दौसा आए कैलाश चंद को थाना बांदीकुई बाईपास चौराहा चौकी प्रभारी लगाया गया है.
इन्हें थाने में मिली पोस्टिंग: वहीं पुलिस लाइन दौसा से विजयराज को थाना लालसोट, पुलिस लाइन दौसा से संतचरण सिंह को थाना सिकंदरा, पुलिस लाइन से भरतलाल को थाना बांदीकुई, पुलिस लाइन दौसा से रमाशंकर को साइबर थाना दौसा और सीकर रेंज से दौसा आए चंद्रशेखर को थाना कोतवाली में लगाया है.
पढ़ें: प्रशासनिक महकमें में बड़ा फेरबदल, 5 IFS, एक IAS और 396 आरएएस अधिकारियों के तबादले
20 फरवरी को जारी की थी तबादला लिस्ट: बता दें कि 20 फरवरी को 12 घंटे के कार्यवाहक एसपी रहे एडिशनल एसपी शंकरलाल मीना ने आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों की लिस्ट जारी कर, कई अधिकारियों को मनचाही जगह देकर सभी को चौंका दिया था. लेकिन एसपी रंजिता शर्मा द्वारा जारी की गई एक और नई लिस्ट की पुलिस महकमे सहित जिलेवासियों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है.