ETV Bharat / state

धनबाद में 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार, प्रतिबिंब एप के जरिए साइबर ठगों तक पहुंची पुलिस - Cyber Criminals Arrested In Dhanbad

Dhanbad police action.धनबाद पुलिस को साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक साथ नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रतिबिंब एप के जरिए साइबर ठगों की गिरफ्तारी हुई है.

Cyber Criminals Arrested In Dhanbad
धनबाद पुलिस की गिरफ्त में साइबर अपराधी और जानकारी देते एसएसपी एचपी जनार्दनन. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 1, 2024, 9:15 PM IST

धनबादः प्रतिबिंब एप की मदद से धनबाद पुलिस ने 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. धनबाद के एक अपार्टमेंट के फ्लैट में पुलिस ने छापेमारी कर साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में एक हरियाणा का साइबर अपराधी भी शामिल है. बाकी के आठ साइबर अपराधी झारखंड के गिरिडीह, जामताड़ा और धनबाद के निवासी हैं. पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से दर्जनों मोबाइल, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, बैंक पासबुक, पांच लैपटॉप सहित कई अन्य सामान बरामद किया है.

धनबाद पुलिस की गिरफ्त में साइबर अपराधी और जानकारी देते एसएसपी एचपी जनार्दनन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

धनबाद के नवाडीह स्थित सन ब्राइट अपार्टमेंट में छापेमारी

साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने की है. एसएसपी ने बताया कि धनबाद के नवाडीह स्थित सन ब्राइट नामक अपार्टमेंट के प्रथम तल्ले के फ्लैट से साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. एसएसपी ने बताया कि प्रतिबिंब एप के जरिए पुलिस इन साइबर अपराधियों तक पहुंची और रंगेहाथ साइबर क्राइम करते गिरफ्तार किया. एसएसपी एचपी जनार्दनन ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पांच लैपटॉप, दो डोंगल, 28 मोबाइल, दो पासबुक और 37 डेबिट, क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया है.

जामताड़ा और देवघर से भागकर साइबर अपराधियों ने धनबाद में बनाया था ठिकाना

धनबाद एसएसपी ने बताया कि जामताड़ा, गिरिडीह और देवघर में पुलिस की दबिश से परेशान साइबर अपराधियों ने धनबाद में अपना ठिकाना बनाया था और यहां से साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था. लेकिन पुलिस को प्रतिबिंब एप के जरिए पता चल गया और पुलिस टीम ने अपार्टमेंट में छापेमारी कर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर करते थे साइबर फ्रॉड

उन्होंने बताया कि प्रतिबिंब एप की मदद से पुलिस इंडिया में किसी भी नंबर को ट्रेस कर लेती है. इसी एप की मदद से धनबाद में नौ साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी लोगों को क्रेडिट और डेबिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.

ये भी पढ़ें-

Cyber Crime in Dhanbad: धनबाद में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, फर्जी कॉल और SMS के जरिए लोगों को बनाते थे शिकार

धनबादः चार साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े, 16 के खिलाफ मामला दर्ज

धनबाद: कुख्यात साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा, पे-टीएम के फर्जी लिंक से करता था धोखाधड़ी

धनबादः प्रतिबिंब एप की मदद से धनबाद पुलिस ने 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. धनबाद के एक अपार्टमेंट के फ्लैट में पुलिस ने छापेमारी कर साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में एक हरियाणा का साइबर अपराधी भी शामिल है. बाकी के आठ साइबर अपराधी झारखंड के गिरिडीह, जामताड़ा और धनबाद के निवासी हैं. पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से दर्जनों मोबाइल, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, बैंक पासबुक, पांच लैपटॉप सहित कई अन्य सामान बरामद किया है.

धनबाद पुलिस की गिरफ्त में साइबर अपराधी और जानकारी देते एसएसपी एचपी जनार्दनन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

धनबाद के नवाडीह स्थित सन ब्राइट अपार्टमेंट में छापेमारी

साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने की है. एसएसपी ने बताया कि धनबाद के नवाडीह स्थित सन ब्राइट नामक अपार्टमेंट के प्रथम तल्ले के फ्लैट से साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. एसएसपी ने बताया कि प्रतिबिंब एप के जरिए पुलिस इन साइबर अपराधियों तक पहुंची और रंगेहाथ साइबर क्राइम करते गिरफ्तार किया. एसएसपी एचपी जनार्दनन ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पांच लैपटॉप, दो डोंगल, 28 मोबाइल, दो पासबुक और 37 डेबिट, क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया है.

जामताड़ा और देवघर से भागकर साइबर अपराधियों ने धनबाद में बनाया था ठिकाना

धनबाद एसएसपी ने बताया कि जामताड़ा, गिरिडीह और देवघर में पुलिस की दबिश से परेशान साइबर अपराधियों ने धनबाद में अपना ठिकाना बनाया था और यहां से साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था. लेकिन पुलिस को प्रतिबिंब एप के जरिए पता चल गया और पुलिस टीम ने अपार्टमेंट में छापेमारी कर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर करते थे साइबर फ्रॉड

उन्होंने बताया कि प्रतिबिंब एप की मदद से पुलिस इंडिया में किसी भी नंबर को ट्रेस कर लेती है. इसी एप की मदद से धनबाद में नौ साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी लोगों को क्रेडिट और डेबिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.

ये भी पढ़ें-

Cyber Crime in Dhanbad: धनबाद में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, फर्जी कॉल और SMS के जरिए लोगों को बनाते थे शिकार

धनबादः चार साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े, 16 के खिलाफ मामला दर्ज

धनबाद: कुख्यात साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा, पे-टीएम के फर्जी लिंक से करता था धोखाधड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.