अंबाला: हरियाणा के अंबाला जिले में 8वीं क्लास की चार छात्राओं के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है. अंबाला पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज की सहायता से लड़कियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. अंबाला शहर से एक साथ 4 स्कूली छात्राएं लापता हो गई. चारों बेटियों के परिजनों ने बलदेव नगर चौकी पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई है.
अंबाला में चार छात्राएं लापता: परिजनों से पुलिस से जल्द सभी बेटियों को सुरक्षित घर पहुंचाने की गुहार लगाई है. मिली जानकारी के मुताबिक 4 छात्राएं बिना कुछ बताए घर से चली गई. चारों के फोन भी बंद आ रहे हैं. इन सभी की उम्र 12 से 14 वर्ष बताई जा रही है. ये सभी शहर के एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा हैं.
अंबाला पुलिस ने दर्ज की FIR: लापता छात्राओं में से एक के परिजनों ने बताया कि रात करीब 8:15 बजे छात्रा उनके पास आई और स्कूल ना जाने की बात कही. 8:30 बजे जब छात्रा के पिता ने उसे आवाज लगाई, तो उसका कहीं कोई पता नहीं चला. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने कहा कि पहले पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया. ज्यादा शोर होने पर एफआईआर दर्ज की.
छात्राओं की तलाश के लिए पुलिस ने टीमों किया गठन: बलदेव नगर थाना एसएचओ ने बताया कि उन्हें 8वीं कक्षा की 4 छात्राओं के लापता होने की सूचना मिली है. स्कूल के बाद सभी छात्राओं को एक गाड़ी में जाते हुए भी देखा गया है. इन सभी को ढूंढने के लिए सीआईए 1 और पुलिस की कई टीम में लगी हुई हैं. हर पहलू से जांच की जा रही है.