ETV Bharat / state

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से निकलेंगे 88 डॉक्टर, इंटर्नशिप के बाद श्रीनगर, अल्मोड़ा में देंगे सेवा - Health services in Uttarakhand

Uttarakhand will get 143 doctors, Health services in Uttarakhand,Srinagar Medical College ​प्रदेश को जल्द ही 143 डॉक्टर मिलने वाले हैं. इन डॉक्टरों से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को संजीवनी मिलेगी.

Etv Bharat
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से निकलेंगे 88 डॉक्टर
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 1, 2024, 5:30 PM IST

श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर आगामी अप्रैल माह में प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों के लिए 55 चिकित्सक देगा. इंटर्नशिप के बाद एक साल तक जूनियर डॉक्टर के रूप में मेडिकल कॉलेज में सेवाएं देने वाले ऐसे 55 चिकित्सक हैं, जिनकी 31 मार्च को जूनियर रेजीडेंट के रूप में एक साल की सेवा पूर्ण हो जायेगी. 2017 बैच के 55 चिकित्सक पांच साल के बॉन्ड के अनुसार प्रदेश के विभिन्न सीएचसी एवं पीएचसी में अपनी सेवाएं देंगे.

इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज से 31 मार्च को 2018 बेच के 88 डॉक्टरों की एक साल इंटर्नशिप पूर्ण हो जायेगी. जिसके बाद 44 अल्मोड़ा तथा 44 श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के रूप में सेवाएं देने के लिए तैनात होंगे. मेडिकल कॉलेज से पास आउट प्रशिक्षित डॉक्टरों की कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत की अध्यक्षता में काउन्सिल सम्पन्न हुई. जिसमें प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के स्पष्ट निर्देश पर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से पास आउट 44 चिकित्सकों को एनएमसी मानकों को पूर्ण किए जाने के लिए बतौर जूनियर रेजीडेंट भेजा जा रहा है, ताकि आगामी बैच के प्रवेश के लिए अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को एनएमसी. निरीक्षण में किसी तरह की दिक्कत ना हो.

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से पास 44 जूनियर डॉक्टर रहेंगे. अल्मोड़ा और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 1 अप्रैल से जूनियर डॉक्टर के तौर पर सेवाएं देने से अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों की कमी भी पूरी हो पायेगी।. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीएमएस रावत ने बताया बैच 2017 के 55 डॉक्टर चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण को भेजे जाएंगे. ये पांच साल के बॉन्ड के अनुसार प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों में सेवाएं देंगे. सभी 143 चिकित्सक 1 अप्रैल 2024 को अपनी सेवाएं देना प्रारम्भ कर देंगे.

पढे़ं-दून मेडिकल कॉलेज में 3D कैडेवर से होगी पढ़ाई, प्रैक्टिकल करेंगे MBBS छात्र, डेड बॉडीज की कमी बनी वजह

श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर आगामी अप्रैल माह में प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों के लिए 55 चिकित्सक देगा. इंटर्नशिप के बाद एक साल तक जूनियर डॉक्टर के रूप में मेडिकल कॉलेज में सेवाएं देने वाले ऐसे 55 चिकित्सक हैं, जिनकी 31 मार्च को जूनियर रेजीडेंट के रूप में एक साल की सेवा पूर्ण हो जायेगी. 2017 बैच के 55 चिकित्सक पांच साल के बॉन्ड के अनुसार प्रदेश के विभिन्न सीएचसी एवं पीएचसी में अपनी सेवाएं देंगे.

इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज से 31 मार्च को 2018 बेच के 88 डॉक्टरों की एक साल इंटर्नशिप पूर्ण हो जायेगी. जिसके बाद 44 अल्मोड़ा तथा 44 श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के रूप में सेवाएं देने के लिए तैनात होंगे. मेडिकल कॉलेज से पास आउट प्रशिक्षित डॉक्टरों की कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत की अध्यक्षता में काउन्सिल सम्पन्न हुई. जिसमें प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के स्पष्ट निर्देश पर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से पास आउट 44 चिकित्सकों को एनएमसी मानकों को पूर्ण किए जाने के लिए बतौर जूनियर रेजीडेंट भेजा जा रहा है, ताकि आगामी बैच के प्रवेश के लिए अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को एनएमसी. निरीक्षण में किसी तरह की दिक्कत ना हो.

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से पास 44 जूनियर डॉक्टर रहेंगे. अल्मोड़ा और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 1 अप्रैल से जूनियर डॉक्टर के तौर पर सेवाएं देने से अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों की कमी भी पूरी हो पायेगी।. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीएमएस रावत ने बताया बैच 2017 के 55 डॉक्टर चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण को भेजे जाएंगे. ये पांच साल के बॉन्ड के अनुसार प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों में सेवाएं देंगे. सभी 143 चिकित्सक 1 अप्रैल 2024 को अपनी सेवाएं देना प्रारम्भ कर देंगे.

पढे़ं-दून मेडिकल कॉलेज में 3D कैडेवर से होगी पढ़ाई, प्रैक्टिकल करेंगे MBBS छात्र, डेड बॉडीज की कमी बनी वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.