लक्सर: पथरी जंगल में स्थित काठा पीर बाबा की दरगाह का 855वां सालाना उर्स संपन्न हो गया है. पांच दिनों तक चलने वाले इस उर्स की शुरूआत 20 जून को हो हुई थी. इस उर्स में अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में पहुंचे अकीदतमंदों ने लोगों के साथ मिलकर पीर बाबा की दरगाह पर चादर और फूल पेश किए. साथ ही देश में अमन चैन की दुआ मांगी. बाबा के उर्स में लंगर का भी इंतजाम किया गया था.
मेला ठेकेदार वारिस अहमद ने बताया कि पीर बाबा शाह मोहम्मद शाह की दरगाह पर दूरदराज से अकीदतमंद व मुरीद अपनी मन्नतों के लिए आते हैं. उनके द्वारा मांगी गई मन्नतें यहां पूरी होती हैं. उन्होंने बताया कि दरगाह पर 855 वर्षों से उर्स का आयोजन लगातार किया जा रहा है. मेले की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे. अस्थाई पुलिस चौकी, फायर सर्विस, एंबुलेंस और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे. वहीं ठेकेदार प्रतिनिधि अकरम अली ने कहा कि ऐसे आयोजन हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक होते हैं, जो सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देते है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल ने कहा कि शाह मोहम्मद शाह उर्फ कांठा पीर का पांच दिवसीय मेला सकुशल संपन्न हो गया है. मेले की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे. अस्थाई पुलिस चौकी का निर्माण किया गया था और सीसीटीवी कैमरे लगाकर शरारती तत्वों पर नजर रखी गई थी. उन्होंने कहा कि फायर सर्विस और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई थी.
ये भी पढ़ें-