ETV Bharat / state

8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपी 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार, स्पीडी ट्रायल के माध्यम से मिलेगी सजा - Accused Arrested In Gaya - ACCUSED ARRESTED IN GAYA

Accused Arrested In Gaya: गया में 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम रंजीत कुमार बताया गया है. पुलिस मामले में स्पीड ट्रायल करा आरोपी को जल्द और सख्त सजा दिलाने में लगी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 28, 2024, 1:58 PM IST

गया: बिहार के गया में 8 वर्षीय बच्ची के साथ एक मनचले युवक द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. मनचले युवक ने बच्ची का मुंह दबाकर सुनसान स्थान पर दुष्कर्म किया था. घटना के बाद पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही थी. इस बीच पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम रंजीत कुमार बताया जा रहा है.

गुरुआ थाना क्षेत्र में हुई थी घटना: बताया जा रहा कि गुरुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात्रि को दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. 8 वर्षीय बच्ची गांव में डीजे की धुन पर नाच रहे लोगों को देखने गई थी. इसी क्रम में एक मनचले ने उसका मुंह दबाया और जबरन सुनसान स्थान की ओर ले गया. इसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना की जानकारी लगते ही परिजनों और गांव वालों में व्याप्त आक्रोश हो गया. हालांकि, पुलिस ने त्वरित तौर पर कार्रवाई शुरू की.

12 घंटे के अंदर आरोपित गिरफ्तार: वहीं, पुलिस ने अभियुक्त की पहचान करते हुए 12 घंटे के अंदर आरोपित की गिरफ्तारी कर ली है. पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में यह गिरफ्तारी की गई. डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस ने इस मामले की जांच की थी. घटनास्थल पर दुष्कर्म की घटना करने वाले आरोपित का चप्पल मिला था. त्वरित कार्रवाई के कारण पुलिस घटना करने वाले आरोपी की पहचान करने में सफल रही और 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.

"मामले की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था. विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर आरोपित को दबोच लिया. अब स्पीड ट्रायल करा आरोपित को जल्द सजा दिलाई जाएगी. बच्ची का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है." - प्रेरणा कुमार, सिटी एसपी, गया

इसे भी पढ़े- बेतिया में लापता बच्ची का शव बरामद, आरोपी फुफेरा भाई समेत 4 गिरफ्तार, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप - Girl Murder In Bettiah

गया: बिहार के गया में 8 वर्षीय बच्ची के साथ एक मनचले युवक द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. मनचले युवक ने बच्ची का मुंह दबाकर सुनसान स्थान पर दुष्कर्म किया था. घटना के बाद पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही थी. इस बीच पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम रंजीत कुमार बताया जा रहा है.

गुरुआ थाना क्षेत्र में हुई थी घटना: बताया जा रहा कि गुरुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात्रि को दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. 8 वर्षीय बच्ची गांव में डीजे की धुन पर नाच रहे लोगों को देखने गई थी. इसी क्रम में एक मनचले ने उसका मुंह दबाया और जबरन सुनसान स्थान की ओर ले गया. इसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना की जानकारी लगते ही परिजनों और गांव वालों में व्याप्त आक्रोश हो गया. हालांकि, पुलिस ने त्वरित तौर पर कार्रवाई शुरू की.

12 घंटे के अंदर आरोपित गिरफ्तार: वहीं, पुलिस ने अभियुक्त की पहचान करते हुए 12 घंटे के अंदर आरोपित की गिरफ्तारी कर ली है. पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में यह गिरफ्तारी की गई. डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस ने इस मामले की जांच की थी. घटनास्थल पर दुष्कर्म की घटना करने वाले आरोपित का चप्पल मिला था. त्वरित कार्रवाई के कारण पुलिस घटना करने वाले आरोपी की पहचान करने में सफल रही और 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.

"मामले की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था. विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर आरोपित को दबोच लिया. अब स्पीड ट्रायल करा आरोपित को जल्द सजा दिलाई जाएगी. बच्ची का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है." - प्रेरणा कुमार, सिटी एसपी, गया

इसे भी पढ़े- बेतिया में लापता बच्ची का शव बरामद, आरोपी फुफेरा भाई समेत 4 गिरफ्तार, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप - Girl Murder In Bettiah

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.