ETV Bharat / state

चाकसू के कोटखावदा में पुलिस पर हमला करने के आरोप में 8 जने गिरफ्तार - 8 arrested over attack on police - 8 ARRESTED OVER ATTACK ON POLICE

चाकसू के कोटखावदा में पुलिस पर हमला करने के आरोप में 8 जनों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.

8 arrested over attack on police
पुलिस पर हमला करने के आरोप में 8 गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 14, 2024, 10:40 PM IST

चाकसू (जयपुर). कोटखावदा थाना क्षेत्र के ठीकरिया मीणान गांव में शनिवार की शाम को विभिन्न मामलों में लिप्त आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर परिजनों व ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. जिसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इनमें से 2 की हालत ज्यादा गम्भीर थी. वहीं घटना के बाद रात को ही एसीपी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में चाकसू, कोटखावदा, शिवदासपुरा थाना क्षेत्र से भारी जाब्ता तैनात कर दिया था. जिससे गांव पूरी तरह से छावनी बन गया था. देर शाम से लेकर रविवार तक पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है और पुलिस पर जानलेवा हमले में 8 जने गिरफ्तार किया है. जिनमें 2 महिला भी शामिल हैं.

एसीपी सुरेंद्र सिंह के अनुसार गिरफ्तार आरोपी में शातिर बदमाश कृष्ण मीणा भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. गांव में पूरी तरह भय का माहौल है. लोग घरों से नदारद हो गए हैं. गौरतलब है कि शनिवार की शाम को प्रताप नगर थाने के 6 पुलिसकर्मी सादा वर्दी व स्थानीय पुलिस का सहयोग लिये बिना ही ठीकरिया मीणान गांव में विभिन्न मामलों में लिप्त आरोपियों को पकड़ने के लिये गई थी. इन्होंने ज्योंही आरोपियों को दबोचा, उसी के साथ परिजनों व अन्य ग्रामीणों ने इन पर जानलेवा हमला कर दिया था.

पढ़ें: चाकसू में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, दो पुलिसकर्मी सहित 3 जख्मी - Police attack in Chaksu

थाना प्रभारी कोटखावदा अब्दुल वहीद ने बताया कि देर रात्रि के घटना में पुलिस पर जानलेवा हमला व राजकीय मामले में बाधा पहुंचाने के आरोप में रामफूल मीना पुत्र मोतीलाल मीना उम्र 45 साल, विश्राम मीना पुत्र सीताराम मीना उम्र 27 साल, रामकेश मीना पुत्र गंगाधर मीना, रामवतार मीना पुत्र सीताराम, राजूलाल मीना पुत्र गंगाधर मीन, कृष्ण कुमार मीना पुत्र रामफूल मीना, मीरा देवी और छोटी देवी को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी डाबर वाली ढाणी ठीकरिया मीनान गांव के रहने वाले हैं.

चाकसू (जयपुर). कोटखावदा थाना क्षेत्र के ठीकरिया मीणान गांव में शनिवार की शाम को विभिन्न मामलों में लिप्त आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर परिजनों व ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. जिसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इनमें से 2 की हालत ज्यादा गम्भीर थी. वहीं घटना के बाद रात को ही एसीपी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में चाकसू, कोटखावदा, शिवदासपुरा थाना क्षेत्र से भारी जाब्ता तैनात कर दिया था. जिससे गांव पूरी तरह से छावनी बन गया था. देर शाम से लेकर रविवार तक पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है और पुलिस पर जानलेवा हमले में 8 जने गिरफ्तार किया है. जिनमें 2 महिला भी शामिल हैं.

एसीपी सुरेंद्र सिंह के अनुसार गिरफ्तार आरोपी में शातिर बदमाश कृष्ण मीणा भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. गांव में पूरी तरह भय का माहौल है. लोग घरों से नदारद हो गए हैं. गौरतलब है कि शनिवार की शाम को प्रताप नगर थाने के 6 पुलिसकर्मी सादा वर्दी व स्थानीय पुलिस का सहयोग लिये बिना ही ठीकरिया मीणान गांव में विभिन्न मामलों में लिप्त आरोपियों को पकड़ने के लिये गई थी. इन्होंने ज्योंही आरोपियों को दबोचा, उसी के साथ परिजनों व अन्य ग्रामीणों ने इन पर जानलेवा हमला कर दिया था.

पढ़ें: चाकसू में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, दो पुलिसकर्मी सहित 3 जख्मी - Police attack in Chaksu

थाना प्रभारी कोटखावदा अब्दुल वहीद ने बताया कि देर रात्रि के घटना में पुलिस पर जानलेवा हमला व राजकीय मामले में बाधा पहुंचाने के आरोप में रामफूल मीना पुत्र मोतीलाल मीना उम्र 45 साल, विश्राम मीना पुत्र सीताराम मीना उम्र 27 साल, रामकेश मीना पुत्र गंगाधर मीना, रामवतार मीना पुत्र सीताराम, राजूलाल मीना पुत्र गंगाधर मीन, कृष्ण कुमार मीना पुत्र रामफूल मीना, मीरा देवी और छोटी देवी को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी डाबर वाली ढाणी ठीकरिया मीनान गांव के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.