ETV Bharat / state

नंधौर वन्यजीव अभ्यारण में पर्यटकों की आमद, हरियाणा के 8 सदस्यीय दल ने की जंगल सफारी, उठाया लुफ्फ - JUNGLE SAFARI SHARDA FOREST RANGE

15 नवम्बर को खोल दिये गये थे अभ्यारण के गेट, मानसून के कारण खराब हो गई थी सड़कें

JUNGLE SAFARI SHARDA FOREST RANGE
नंधौर वन्यजीव अभ्यारण में पर्यटकों की आमद (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 8, 2024, 10:01 PM IST

चंपावत: टनकपुर स्थित शारदा वन रेंज के नंधौर वन्यजीव अभ्यारण में पर्यटकों की आमद शुरू हो चुकी है. सीजन के पहले पर्यटकों के रूप में हरियाणा के फरीदाबाद से आठ सदस्यीय एक परिवार आठ दिसंबर रविवार को जंगल सफारी को नंधौर वन्यजीव अभ्यारण में पहुंचा. हालांकि 15 नवम्बर से अभ्यारण के द्वार पर्यटकों के द्वारा खोल दिए गए थे, लेकिन मानसून सीजन में जंगल का रास्ता खराब था. जिसके कारण जंगल सफारी शुरू नही हो पाई थी.

इस सीजन में पहली बार नंधौर वन्यजीव अभ्यारण में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है. लगभग 5 माह बाद 8 दिसंबर को पर्यटकों ने एक बार फिर जंगल सफारी के लिए अभ्यारण में प्रवेश किया. हरियाणा के फरीदाबाद से आए 8 पर्यटकों ने जंगल सफारी का आनंद उठाया. पर्यटकों ने इस अवसर पर विभिन्न प्रजाति के वन्यजीवों के दीदार किए.

शारदा रेंज टनकपुर के वन क्षेत्राधिकारी पूरन चंद्र जोशी ने बताया पर्यटकों ने अभ्यारण के नियमों का पालन करते हुए जंगल सफारी की. नेचर गाइड शोभन सिंह के अनुसार जंगल सफारी के दौरान काकड़, हिरण सहित विभिन्न प्रजाति के पक्षियों को पर्यटकों ने नजदीक से देखा. बुदीयार नाले के पास के ताजा टाइगर के पंजों के निशान दिखाई दिए. टाइगर का फिलहाल पर्यटक दीदार नहीं कर सके. वन विभाग ने के अधिकारियों ने बताया अब नंधौर अभ्यारण 15 जून 2025 तक खुला रहेगा. नेचर गाइडों ने वाइल्ड लाइफ के शौकीन पर्यटकों के आने की उम्मीद जताई है.

बता दें सरकार के द्वारा पूर्व में कॉर्बेट की तर्ज पर चंपावत जिले के टनकपुर में भी नंधौर वन्य जीव अभ्यारण में जंगल सफारी की शुरुआत की थी. तब से हर वर्ष उत्तराखंड सहित विभिन्न प्रदेशों से पर्यटक टनकपुर स्थित नंधौर वन्य जीव अभ्यारण में जंगल सफारी को पहुंचते हैं. जिसने टाइगर,गुलदार,हाथी,भालू,हिरण,चीतल सहित हजारों तरह की चिड़ियों के दीदार जंगल सफारी के दौरान करते हैं.

पढे़ं- शीतकालीन चारधाम यात्रा से बढ़ेगा टूरिज्म, सरकार की होगी बंपर कमाई, ये होंगे अहम पड़ाव

चंपावत: टनकपुर स्थित शारदा वन रेंज के नंधौर वन्यजीव अभ्यारण में पर्यटकों की आमद शुरू हो चुकी है. सीजन के पहले पर्यटकों के रूप में हरियाणा के फरीदाबाद से आठ सदस्यीय एक परिवार आठ दिसंबर रविवार को जंगल सफारी को नंधौर वन्यजीव अभ्यारण में पहुंचा. हालांकि 15 नवम्बर से अभ्यारण के द्वार पर्यटकों के द्वारा खोल दिए गए थे, लेकिन मानसून सीजन में जंगल का रास्ता खराब था. जिसके कारण जंगल सफारी शुरू नही हो पाई थी.

इस सीजन में पहली बार नंधौर वन्यजीव अभ्यारण में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है. लगभग 5 माह बाद 8 दिसंबर को पर्यटकों ने एक बार फिर जंगल सफारी के लिए अभ्यारण में प्रवेश किया. हरियाणा के फरीदाबाद से आए 8 पर्यटकों ने जंगल सफारी का आनंद उठाया. पर्यटकों ने इस अवसर पर विभिन्न प्रजाति के वन्यजीवों के दीदार किए.

शारदा रेंज टनकपुर के वन क्षेत्राधिकारी पूरन चंद्र जोशी ने बताया पर्यटकों ने अभ्यारण के नियमों का पालन करते हुए जंगल सफारी की. नेचर गाइड शोभन सिंह के अनुसार जंगल सफारी के दौरान काकड़, हिरण सहित विभिन्न प्रजाति के पक्षियों को पर्यटकों ने नजदीक से देखा. बुदीयार नाले के पास के ताजा टाइगर के पंजों के निशान दिखाई दिए. टाइगर का फिलहाल पर्यटक दीदार नहीं कर सके. वन विभाग ने के अधिकारियों ने बताया अब नंधौर अभ्यारण 15 जून 2025 तक खुला रहेगा. नेचर गाइडों ने वाइल्ड लाइफ के शौकीन पर्यटकों के आने की उम्मीद जताई है.

बता दें सरकार के द्वारा पूर्व में कॉर्बेट की तर्ज पर चंपावत जिले के टनकपुर में भी नंधौर वन्य जीव अभ्यारण में जंगल सफारी की शुरुआत की थी. तब से हर वर्ष उत्तराखंड सहित विभिन्न प्रदेशों से पर्यटक टनकपुर स्थित नंधौर वन्य जीव अभ्यारण में जंगल सफारी को पहुंचते हैं. जिसने टाइगर,गुलदार,हाथी,भालू,हिरण,चीतल सहित हजारों तरह की चिड़ियों के दीदार जंगल सफारी के दौरान करते हैं.

पढे़ं- शीतकालीन चारधाम यात्रा से बढ़ेगा टूरिज्म, सरकार की होगी बंपर कमाई, ये होंगे अहम पड़ाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.