ETV Bharat / state

NH की कटिंग से खतरे की जद में आए 8 मकान, निर्माण कंपनी पर फूटा लोगों का गुस्सा - Mandi NH Cutting Negligence

Cutting on Manali Jalandhar NH: मंडी जिले में मनाली-जालंधर नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण के दौरान की जा रही कटिंग लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. मंडी शहर के साथ लगते तल्याहड़ के पास हो रही कटिंग की जद में 8 मकान आ गए हैं, जिससे लोग खौफ के साए में जी रहे हैं.

8 Houses in danger at talyahar after Cutting on Manali-Jalandhar NH
तल्याड़ में एनएच कटिंग के बाद कई मकानों पर मंडराया खतरा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 1:06 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 1:40 PM IST

मंडी: मनाली-जालंधर नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण कार्य के चलते मंडी शहर के साथ लगते तल्याहड़ के पास की जा रही कटिंग अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है. इस कटिंग से 8 मकान खतरे की जद में आ गए हैं. इन 8 घरों के लोग बीते एक महीने के डर के साए में जीने को मजबूर हो गए हैं. लोग प्रशासन के आगे उनकी ओर ध्यान देने की गुहार लगा रहे हैं.

8 Houses in danger at talyahar after Cutting on Manali-Jalandhar NH
कटिंग से मकान पर मंडरा रहा खतरा (ETV Bharat)

कटिंग कंपनी पर आरोप

जिनके घरों के पास कटिंग की गई है, उनमें रिटायर सूबेदार खेम सिंह सेन, नेत्र सिंह, हेम सिंह, जगत सिंह, कश्मीर सिंह, कुशमैहद सिंह और भूतेश्वरी देवी समेत अन्यों के घर शामिल हैं. प्रभावितों का आरोप है कि उन्होंने यहां कटिंग का काम कर रही कंपनी को बरसात से पहले कटिंग करके समय रहते डंगे लगाने के लिए कई बार कहा, लेकिन कंपनी ने बरसात से ठीक पहले यहां पर कटिंग का काम शुरू कर दिया है.

8 Houses in danger at talyahar after Cutting on Manali-Jalandhar NH
मनाली-जालंधर एनएच के चौड़ीकरण के लिए कटिंग (ETV Bharat)

लैंडस्लाइड से घरों पर मंडराया खतरा

प्रभावित रिटायर सूबेदार खेम सिंह सेन ने बताया कि जब कंपनी कटिंग कर रही थी, तब भी लोगों ने कंपनी प्रबंधन से घरों के पास वाली जगह को छोड़कर कटिंग करने को कहा, लेकिन कंपनी तब भी नहीं मानी और कटिंग करने के बाद डंगे लगाने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. अब नतीजा यह निकला कि यहां बार-बार लैंडस्लाइड होने से 8 घरों पर खतरा मंडरा गया है. लोग दिन-रात डर के साए में जी रहे हैं.

8 Houses in danger at talyahar after Cutting on Manali-Jalandhar NH
एनएच कंटिग के चलते तल्याड़ में खतरे की जद में मकान (ETV Bharat)

प्रभावितों की मांग

वहीं, प्रभावित परिवारों ने प्रदेश सरकार, मंडी जिला प्रशासन और निर्माण कार्य में लगी कंपनी से घरों के पास वाली जगह पर तुरंत प्रभाव से डंगे लगाने की गुहार लगाई है, ताकि घरों को गिरने से बचाया जा सके. प्रभावितों ने बताया कि अभी इन सभी ने अपने पैसों से तिरपाल खरीदकर लैंडस्लाइड वाले एरिया को कवर किया हुआ है. इनका आरोप है कि कंपनी एक तो यहां पर डंगे लगाने के कार्य में कोताही बरत रही है और दूसरा निर्माण कार्य भी गुणवत्ता के साथ नहीं कर रही है. उन्होंने मांग की है कि इस कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ करवाया जाए.

8 Houses in danger at talyahar after Cutting on Manali-Jalandhar NH
तल्याहड़ के प्रभावित (ETV Bharat)

त्वरित कार्रवाई के निर्देश

वहीं, जब इस बारे में एडीएम मंडी डॉ. मदन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये मामला प्रशासन के ध्यान में है. डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एसडीएम और निर्माण कार्य में लगी कंपनी के साथ बैठक करके इसपर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: 77 वर्षों से 92 बीघा जमीन पर सरकार का कब्जा, मीर बख्श ने मांगा ₹1000 करोड़ मुआवजा, मामले के समाधान के लिए रखी ये शर्त

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सरकार ने निजी जमीन पर बना दिया करोड़ों का अस्पताल, अब मालिक ने मांगा 1000 करोड़ का मुआवजा, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें: निजी जमीन पर बना है नेरचौक मेडिकल कॉलेज, मालिक ने मांगे ₹10.61 अरब

ये भी पढ़ें: चैल चौक मंडी में सैंकड़ों पेड़ काटने का मामला, हाई कोर्ट ने दिखाई सख्ती, दोषियों के खिलाफ एक्शन की मांगी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: कुल्लू जिले में भूस्खलन के कारणों की जांच करेगा NHAI, रामशिला में अभी भी कई घरों को बना हुआ है खतरा

मंडी: मनाली-जालंधर नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण कार्य के चलते मंडी शहर के साथ लगते तल्याहड़ के पास की जा रही कटिंग अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है. इस कटिंग से 8 मकान खतरे की जद में आ गए हैं. इन 8 घरों के लोग बीते एक महीने के डर के साए में जीने को मजबूर हो गए हैं. लोग प्रशासन के आगे उनकी ओर ध्यान देने की गुहार लगा रहे हैं.

8 Houses in danger at talyahar after Cutting on Manali-Jalandhar NH
कटिंग से मकान पर मंडरा रहा खतरा (ETV Bharat)

कटिंग कंपनी पर आरोप

जिनके घरों के पास कटिंग की गई है, उनमें रिटायर सूबेदार खेम सिंह सेन, नेत्र सिंह, हेम सिंह, जगत सिंह, कश्मीर सिंह, कुशमैहद सिंह और भूतेश्वरी देवी समेत अन्यों के घर शामिल हैं. प्रभावितों का आरोप है कि उन्होंने यहां कटिंग का काम कर रही कंपनी को बरसात से पहले कटिंग करके समय रहते डंगे लगाने के लिए कई बार कहा, लेकिन कंपनी ने बरसात से ठीक पहले यहां पर कटिंग का काम शुरू कर दिया है.

8 Houses in danger at talyahar after Cutting on Manali-Jalandhar NH
मनाली-जालंधर एनएच के चौड़ीकरण के लिए कटिंग (ETV Bharat)

लैंडस्लाइड से घरों पर मंडराया खतरा

प्रभावित रिटायर सूबेदार खेम सिंह सेन ने बताया कि जब कंपनी कटिंग कर रही थी, तब भी लोगों ने कंपनी प्रबंधन से घरों के पास वाली जगह को छोड़कर कटिंग करने को कहा, लेकिन कंपनी तब भी नहीं मानी और कटिंग करने के बाद डंगे लगाने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. अब नतीजा यह निकला कि यहां बार-बार लैंडस्लाइड होने से 8 घरों पर खतरा मंडरा गया है. लोग दिन-रात डर के साए में जी रहे हैं.

8 Houses in danger at talyahar after Cutting on Manali-Jalandhar NH
एनएच कंटिग के चलते तल्याड़ में खतरे की जद में मकान (ETV Bharat)

प्रभावितों की मांग

वहीं, प्रभावित परिवारों ने प्रदेश सरकार, मंडी जिला प्रशासन और निर्माण कार्य में लगी कंपनी से घरों के पास वाली जगह पर तुरंत प्रभाव से डंगे लगाने की गुहार लगाई है, ताकि घरों को गिरने से बचाया जा सके. प्रभावितों ने बताया कि अभी इन सभी ने अपने पैसों से तिरपाल खरीदकर लैंडस्लाइड वाले एरिया को कवर किया हुआ है. इनका आरोप है कि कंपनी एक तो यहां पर डंगे लगाने के कार्य में कोताही बरत रही है और दूसरा निर्माण कार्य भी गुणवत्ता के साथ नहीं कर रही है. उन्होंने मांग की है कि इस कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ करवाया जाए.

8 Houses in danger at talyahar after Cutting on Manali-Jalandhar NH
तल्याहड़ के प्रभावित (ETV Bharat)

त्वरित कार्रवाई के निर्देश

वहीं, जब इस बारे में एडीएम मंडी डॉ. मदन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये मामला प्रशासन के ध्यान में है. डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एसडीएम और निर्माण कार्य में लगी कंपनी के साथ बैठक करके इसपर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: 77 वर्षों से 92 बीघा जमीन पर सरकार का कब्जा, मीर बख्श ने मांगा ₹1000 करोड़ मुआवजा, मामले के समाधान के लिए रखी ये शर्त

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सरकार ने निजी जमीन पर बना दिया करोड़ों का अस्पताल, अब मालिक ने मांगा 1000 करोड़ का मुआवजा, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें: निजी जमीन पर बना है नेरचौक मेडिकल कॉलेज, मालिक ने मांगे ₹10.61 अरब

ये भी पढ़ें: चैल चौक मंडी में सैंकड़ों पेड़ काटने का मामला, हाई कोर्ट ने दिखाई सख्ती, दोषियों के खिलाफ एक्शन की मांगी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: कुल्लू जिले में भूस्खलन के कारणों की जांच करेगा NHAI, रामशिला में अभी भी कई घरों को बना हुआ है खतरा

Last Updated : Jul 18, 2024, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.