नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के साहित्य कला परिषद ने आगामी कला प्रदर्शनी 'वामा' की घोषणा की. इस आठ दिवसीय कला उत्सव में दिल्ली की 20 प्रतिभाशाली महिला कलाकारों की कलाकृतियां देखने को मिलेंगी.
उत्सव में प्रसिद्ध कलाकार करेंगे शिरकत: इस शानदार कला प्रदर्शनी में अन्नू गुप्ता, दीपा पोटरे, दुर्गा कैंथोला, कंचन चंदर, नीलांजना नंदी, प्रतिभा सिंह, रश्मि चौधरी, साक्षी बजाज, सीमा मोहले, मेघा मदान, नीतू, अदिति अग्रवाल, कविता नैयर, रश्मि खुराना, ऋचा नवानी, सुषमा यादव, शंपा सरकार दास, वंदना कुमारी, वंदना राकेश और वसुंधरा तिवारी ब्रूटा जैसी 20 महिला कलाकारों की प्रदर्शनी कला-प्रेमियों को देखने को मिलेगी.
महिला कलाकारों के प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देने का मंच: इस कला उत्सव में हर कलाकार की कलाकृति परंपरा और समकालीन शैलियों का मनोरम मिश्रण पेश करते हुए अद्वितीय परिप्रेक्ष्य और कथा कहती प्रतीत होती है. वामा मंच का लक्ष्य एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहां महिला कलाकार कला जगत में समावेशिता और प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देते हुए अपने अद्वितीय दृष्टिकोण, रचनात्मकता और कलात्मक कौशल प्रदर्शित कर सकें. विभिन्न माध्यमों की कलाकृतियों के जरिये यह आयोजन समकालीन कला में महिलाओं के योगदान के बारे में चर्चा को आगे बढ़ाना चाहता है.
यह प्रदर्शनी 15 दिसंबर से प्रतिदिन सुबह 11.00 बजे से रात 8.00 बजे तक आगंतुकों के लिए खुली रहेगी, जो कला प्रेमियों, आलोचकों और संरक्षकों को इन महिला कलाकारों की रचनात्मक यात्रा को देखने-समझने का अवसर प्रदान करेगी.
यह भी पढ़ेंः