चितौड़गढ़. जिले के भादसोड़ा चौराहा स्थित श्री सांवलियाजी प्राकृटय स्थल का भंडार इन दिनों खोला जा रहा है. रविवार को भंडार से करीब 77 लाख रुपए की चढ़ावा राशि निकली है. भगवान सांवरिया सेठ मंदिर में तीन बोरी शक्कर के मालपुए भी भक्तों में वितरण किए गए.
मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष बाबूलाल ओझा ने बताया कि भगवान श्री सांवरिया सेठ की पूजा अर्चना कर भगवान सांवरिया सेठ का दान पात्र खोला गया, जिसमें भंडार से कुल 63 लाख 70 हजार 535 रुपए भंडार राशि निकाली गई. ऑनलाइन 13 लाख 20 हजार 520 रुपए प्राप्त हुए. कुल राशि 76 लाख 91 हजार 55 रुपए की प्राप्त हुई. हरियाली अमावस्या होने के कारण रविवार को मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ रही. मंदिर कमेटी के कार्यकारी अधिकारी प्रहलाद कुमार सोनी ने बताया कि भगवान सांवरिया सेठ मंदिर में तीन बोरी शक्कर के मालपुए भक्तों में वितरण किए गए.
इस मौके कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, इंद्रमल उपाध्याय, मोतीराम जाट, शंकरलाल जाट, रतनलाल जाट, राजकुमार लक्ष्कार के साथ आइसीआइसीआइ बैंक, बैंक ऑफ़ बडौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ऑफ़ बड़ौदा बानसेन की टीम ने सांवरिया सेठ मंदिर का भंडार खोला. बड़ी मूर्ति के भंडार से 3 लाख 27 हजार 280 रुपए की राशि निकाली गई. यहां ऑनलाइन प्राप्त हुई राशि 31 हजार 4 91 रुपए मिली. कुल मिलाकर 3 लाख 58 हजार 771 रुपए की राशि यहां मिली. इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सिंह तंवर, इंद्रमल उपाध्याय मांगीलाल शर्मा, रमेश अग्रवाल, शांतिलाल सुथार, गोविंद सिंह, भीमखंड़ मंदिर के पुजारी शंभू दास वैष्णव व बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे.