ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर कांग्रेसियों ने ली संविधान की शपथ, माहरा बोले- कॉन्स्टीट्यूशन की रक्षा के लिए दे देंगे प्राणों की आहुति - Republic Day Congress Headquarter

Republic Day Congress Headquarter देहरादून कांग्रेस मुख्यालय में आज धूमधाम से 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने तिरंगा फहराया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे संविधान की प्रस्तावना की शपथ थी.

Etv Bharat
देहरादून कांग्रेस मुख्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 26, 2024, 4:57 PM IST

Updated : Jan 26, 2024, 9:03 PM IST

देहरादून कांग्रेस मुख्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस

देहरादून: देशभर में आज 75वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज फहराये गये. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा आज कांग्रेस जनों ने संविधान के मूल आत्मा प्रस्तावना की शपथ ली है. यह संकल्प लिया है कि संविधान की रक्षा के लिए हम लोगों को यदि अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़ जाए तो इससे भी पीछे नहीं हटेंगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कांग्रेसी किसी भी त्याग से पीछे नहीं हटेंगे. माहरा ने कहा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के बनाए गए संविधान की मूल आत्मा को सुदृढ़ करने के लिए कांग्रेसजन जीवन पर्यन्त काम करेंगे. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पार्टी की सह प्रभारी दीपिका पांडे, प्रताप नगर से विधायक विक्रम नेगी समेत कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.

बता दें कांग्रेस इन दिनों जोर शोर से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है. इसी कड़ी में 28 जनवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य मल्लिकार्जुन खड़गे उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे उत्तराखंड पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र देंगे. इसके साथ ही कांग्रेस मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे के साथ ही राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर भी प्रदेश में लगातार काम कर रही है. इस कड़ी में कांग्रेस प्रदेशभर में अंकिता भंडारी हत्याकांड, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठा रही है.

खबरें ये भी हैं

देहरादून कांग्रेस मुख्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस

देहरादून: देशभर में आज 75वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज फहराये गये. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा आज कांग्रेस जनों ने संविधान के मूल आत्मा प्रस्तावना की शपथ ली है. यह संकल्प लिया है कि संविधान की रक्षा के लिए हम लोगों को यदि अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़ जाए तो इससे भी पीछे नहीं हटेंगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कांग्रेसी किसी भी त्याग से पीछे नहीं हटेंगे. माहरा ने कहा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के बनाए गए संविधान की मूल आत्मा को सुदृढ़ करने के लिए कांग्रेसजन जीवन पर्यन्त काम करेंगे. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पार्टी की सह प्रभारी दीपिका पांडे, प्रताप नगर से विधायक विक्रम नेगी समेत कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.

बता दें कांग्रेस इन दिनों जोर शोर से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है. इसी कड़ी में 28 जनवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य मल्लिकार्जुन खड़गे उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे उत्तराखंड पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र देंगे. इसके साथ ही कांग्रेस मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे के साथ ही राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर भी प्रदेश में लगातार काम कर रही है. इस कड़ी में कांग्रेस प्रदेशभर में अंकिता भंडारी हत्याकांड, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठा रही है.

खबरें ये भी हैं

Last Updated : Jan 26, 2024, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.