नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के आदेश पर शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के अलग-अलग जिलों के थानों में तैनात एसीपी/इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों का बड़े लेवल पर तबादला किया गया है. इनमें बड़ी संख्या में थानों की जिम्मेदारी संभालने वाले एसएचओ शामिल हैं. पुलिस कमिश्नर के आदेशों पर जहां थानाध्यक्षों को ट्रांसफर किया गया है. वहीं, कई इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों को जिले से थानों में एसएचओ की जिम्मेदारी भी दी गई है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर के आदेशों पर जारी आदेश में एसीपी और इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) रैंक के 75 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इनमें ज्यादातर एसएचओ शामिल हैं. इनमें नॉर्थ ईस्ट और शाहदरा जिले के कई एसएचओ को भी इधर से उधर किया गया है. नॉर्थ ईस्ट जिले के तीन थानों सीलमपुर, हर्ष विहार और नंद नगरी थानों के एसएचओ का भी ट्रांसफर कर दूसरी जगह भेजा गया है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार के शिक्षा, फूड एंड सप्लाई विभाग के ग्रेड 1 अफसरों का बड़े लेवल पर तबादला, देखें लिस्ट
इसके अलावा शाहदरा जिले के गांधीनगर थाने के एसएचओ का भी ट्रांसफर किया गया है. शाहदरा जिले के दो इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को दो थानों की जिम्मेदारी भी अलग-अलग जिलों में दी गई है. इतने बड़े लेवल पर थानाध्यक्षों की ट्रांसफर/पोस्टिंग की बड़ी वजह यह भी मानी जा रही है कि क्राइम को लेकर कई जिलों में पिछले दिनों बड़े सवाल भी खड़े हुए हैं. कई जिलों में पुलिस पर्सनल सीबीआई की रडार पर भी आए हैं. इसके चलते भी इन अधिकारियों की कार्यप्रणाली और जिम्मेदारी में बदलाव करने को बड़ा माना जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार के दास कैडर के 42 अधिकारियों का तबादला, ग्रेड 2 के सबसे ज्यादा 21 अफसर शामिल, चेक करें लिस्ट