ETV Bharat / state

डीयू: पीजी दाखिले की पहली सूची में 7350 छात्रों ने लिया एडमिशन, दो जुलाई को आएगी दूसरी सूची - DELHI UNIVERSITY PG ADMISSION - DELHI UNIVERSITY PG ADMISSION

DELHI UNIVERSITY PG ADMISSION: दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजी डिप्लोमा दाखिले की पहली सूची में 7350 छात्रों ने दाखिला ले लिया है. दूसरी सूची दो जुलाई को जारी की जाएगी.

दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 28, 2024, 10:11 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) द्वारा जारी गई पीजी डिप्लोमा की पहली सीट आवंटन सूची के अनुसार शुक्रवार शाम तक 7350 बच्चों ने फीस जमा करके अपना दाखिला सुनिश्चित कर लिया है. उधर दिल्ली विश्वविद्यालय ने भी छात्रों को राहत देते हुए फीस जमा करने की समय सीमा बढ़ाकर आज रात 12 बजे तक कर दी है. वैसे आज पांच शाम 5 बजे फीस जमा करने की समय सीमा खत्म हो गई थी.

बता दें कि डीयू ने 22 जून को शाम पांच बजे पीजी दाखिले की पहली सीट आवंटन सूची जारी की थी. छात्रों को सीट को स्वीकार करके लॉक करने के लिए 22 जून से 26 जून शाम 4:59 मिनट तक का समय दिया गया था. 22 जून से 27 जून तक कालेज और संबंधित विभागों को आवेदन का सत्यापन कर उसे स्वीकृति देनी थी. सीट स्वीकृत होने के बाद छात्रों को फीस का भुगतान 28 जून शाम 4:59 मिनट तक करने का समय दिया गया था. जिसे आज डीयू प्रशासन ने बढ़ाकर रात 12 बजे तक कर दिया है.

दो जुलाई को जारी होगी दूसरी सीट आवंटन सूची
डीयू द्वारा पीजी दाखिले के अंतर्गत सीट आवंटन का दूसरा चरण दो जुलाई से शुरू होगा. विद्यार्थियों के डैशबोर्ड पर दूसरी सीट आवंटन सूची दो जुलाई को शाम पांच बजे जारी की जाएगी. इस चरण में छात्र दो जुलाई शाम पांच बजे से छह जुलाई शाम 4:59 मिनट तक सीट स्वीकार कर सकेंगे. कालेजों की ओर से आवेदन का सत्यापन और उसे मंजूरी दो से आठ जुलाई शाम 4:59 मिनट तक दी जाएगी. फीस का भुगतान नौ जुलाई शाम 4:59 तक किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: डीयू कॉलेजों में 80 फीसदी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब EWS की सीटें मिलने का इंतजार

बता दें कि डीयू ने पीजी के 82 कार्यक्रम की 13,500 सीटों और पांच वर्षीय लॉ कोर्स (बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी) की 60 सीटों पर दाखिले के लिए आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया की शुरुआत 25 अप्रैल से की थी. जबकि तीन बीटेक प्रोग्राम की पहले आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई थी. फिर इसे दो बार बढ़ाकर पांच जून और 12 जून किया गया. डीयू की डीन एडमिशन प्रोफेसर हनीत गांधी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पीजी कार्यकमों के लिए देशभर से 85,144, बीटेक के तीन प्रोग्राम के लिए 6333 व विधि कार्यक्रम के लिए 4635 आवेदन डीयू को प्राप्त हुए थे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली विश्वविद्यालय में साल में दो बार दाखिले को लेकर DUTA ने जताया ऐतराज, जानें क्या है वजह

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) द्वारा जारी गई पीजी डिप्लोमा की पहली सीट आवंटन सूची के अनुसार शुक्रवार शाम तक 7350 बच्चों ने फीस जमा करके अपना दाखिला सुनिश्चित कर लिया है. उधर दिल्ली विश्वविद्यालय ने भी छात्रों को राहत देते हुए फीस जमा करने की समय सीमा बढ़ाकर आज रात 12 बजे तक कर दी है. वैसे आज पांच शाम 5 बजे फीस जमा करने की समय सीमा खत्म हो गई थी.

बता दें कि डीयू ने 22 जून को शाम पांच बजे पीजी दाखिले की पहली सीट आवंटन सूची जारी की थी. छात्रों को सीट को स्वीकार करके लॉक करने के लिए 22 जून से 26 जून शाम 4:59 मिनट तक का समय दिया गया था. 22 जून से 27 जून तक कालेज और संबंधित विभागों को आवेदन का सत्यापन कर उसे स्वीकृति देनी थी. सीट स्वीकृत होने के बाद छात्रों को फीस का भुगतान 28 जून शाम 4:59 मिनट तक करने का समय दिया गया था. जिसे आज डीयू प्रशासन ने बढ़ाकर रात 12 बजे तक कर दिया है.

दो जुलाई को जारी होगी दूसरी सीट आवंटन सूची
डीयू द्वारा पीजी दाखिले के अंतर्गत सीट आवंटन का दूसरा चरण दो जुलाई से शुरू होगा. विद्यार्थियों के डैशबोर्ड पर दूसरी सीट आवंटन सूची दो जुलाई को शाम पांच बजे जारी की जाएगी. इस चरण में छात्र दो जुलाई शाम पांच बजे से छह जुलाई शाम 4:59 मिनट तक सीट स्वीकार कर सकेंगे. कालेजों की ओर से आवेदन का सत्यापन और उसे मंजूरी दो से आठ जुलाई शाम 4:59 मिनट तक दी जाएगी. फीस का भुगतान नौ जुलाई शाम 4:59 तक किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: डीयू कॉलेजों में 80 फीसदी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब EWS की सीटें मिलने का इंतजार

बता दें कि डीयू ने पीजी के 82 कार्यक्रम की 13,500 सीटों और पांच वर्षीय लॉ कोर्स (बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी) की 60 सीटों पर दाखिले के लिए आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया की शुरुआत 25 अप्रैल से की थी. जबकि तीन बीटेक प्रोग्राम की पहले आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई थी. फिर इसे दो बार बढ़ाकर पांच जून और 12 जून किया गया. डीयू की डीन एडमिशन प्रोफेसर हनीत गांधी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पीजी कार्यकमों के लिए देशभर से 85,144, बीटेक के तीन प्रोग्राम के लिए 6333 व विधि कार्यक्रम के लिए 4635 आवेदन डीयू को प्राप्त हुए थे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली विश्वविद्यालय में साल में दो बार दाखिले को लेकर DUTA ने जताया ऐतराज, जानें क्या है वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.