अलवर. जिले के प्रमुख पर्यटन केंद्र सिलीसेढ़ झील का पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 बाइक, 1 कार सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में सभी युवक झील के अंदर अपने वाहन ले जाकर स्टंट करते हुए और वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवकों ने सिलीसेढ़ झील में वीडियो बनाने के लिए बाइक और कार पानी में उतार दी. सिलीसेढ़ झील एक पर्यटन स्थल है, यहां इस तरह की गतिविधियों की अनुमति नहीं है. साथ ही झील में बड़ी संख्या में मगरमच्छ हैं, जिससे वीडियो बनाते समय किसी भी तरह की दुर्घटना हो सकती है.
पढ़ें. रील्स बनाने के लिए चलती कार के छत पर खड़ा हुआ युवक, पुलिस ने किया मामला दर्ज
इन्हें किया गिरफ्तार : इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अकबरपुर पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें गुरमेल (28), कृष्ण (23), योगेश (23), पुनीत (19), सचिन (27), शिवचरण (29) व उदय (18) शामिल हैं. इससे लोगों में भय रहेगा और वह आगे इस तरह की वीडियो बनाने के लिए अपनी जान जोखिमी नहीं डालेंगे. पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन के चलते युवकों के पास से 7 बाइक व 1 कार को भी जब्त किया है.
जहां बना रहे वीडियो वहां मगरमच्छ का डेरा : सिलीसेढ़ झील में वर्तमान में करीब 19 फीट पानी है. सिलीसेढ़ में आने वाले पर्यटकों को बोटिंग का आनंद भी मिलता है, जहां पर्यटकों को बोटिंग कराई जाती है, वहां मगरमच्छ की संख्या काफी कम है. वीडियो में युवक दूसरी तरफ पानी में वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जहां बड़ी संख्या में मगरमच्छ हैं. दोपहर के समय मगरमच्छ पानी से बाहर निकाल कर धूप सेकते हैं. ऐसे में जान को खतरा हो सकता है.