ETV Bharat / state

मां के सामने सड़क पार कर रहे 7 साल के बच्चे को ट्रक ने कुचला, ग्वालियर हाईवे जाम, वाहनों में तोड़फोड़ - 7 year old child crushed by truck

ग्वालियर हाईवे पर रविवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने 7 साल के मासूम को कुचल डाला. मां के साथ बच्चा रिश्तेदार के घर जा रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 10:36 AM IST

ग्वालियर हाईवे पर रविवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने 7 साल के मासूम को कुचल डाला.

आगरा : ग्वालियर हाईवे पर रविवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने 7 साल के मासूम को कुचल डाला. मां के साथ बच्चा रिश्तेदार के घर जा रहा था. यह देख मां बदहवास हो गई. इधर बच्चे की मौत से लोगों को गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने हाईवे जाम कर दिया और कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की. इधर हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.

आगरा में बच्चे की मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा.

शादी समारोह में शामिल होने निकला था परिवार

आगरा-ग्वालियर हाईवे अंतर्गत नगला पदमा में रविवार देर रात की यह घटना है. एसीपी सदर बाजार पीयूष कांत राय ने बताया कि खेरागढ़ के गोरऊ गांव निवासी नीरज अपनी पत्नी और 7 साल के इकलौते बेटे गोलू के साथ नगला पदमा निवासी अपने चाचा हरिसिंह के बेटे गौरव की शादी में आए थे. हाईवे पर ही मैरिज होम में शादी थी. रात करीब 12.30 बजे नीरज की पत्नी बेटे गोलू को लेकर हरिसिंह के घर जा रही थी. तभी गोलू मां की ऊंगली छोड़कर आगे बढ़ गया. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया.

बच्चे की मौत से भड़का गुस्सा, पीछे हटी पुलिस

अपने सामने बेटे की मौत देख मां सुधबुध खो बैठी. वह देर तक चीखती रही. शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. बच्चे की मौत से ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. कुछ ही देर में हालात बेकाबू हो गए. हाईवे पर लोगों ने जाम लगा दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की. घटना की सूचना पर थाना सदर बाजार पुलिस पहुंची थी, लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश देखकर पुलिस को पीछे हटना पड़ा. उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई. घटना से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. एसीपी सदर बाजार पीयूष कांत राय कई थानों की फोर्स लेकर घटनास्थल पहुंचे. ग्रामीणों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया.

यह भी पढ़ें : आगरा में टायर फटने से पलटी कार, भाजपा के ब्रज क्षेत्र कार्यलय प्रभारी की मौत, उज्जैन से दर्शन कर लौट रहे थे

यह भी पढ़ें : हमीरपुर के बाद आगरा में छेड़छाड़ से परेशान युवती ने दी जान; मुकदमा वापस लेने का आरोपी बना रहे थे दबाव

ग्वालियर हाईवे पर रविवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने 7 साल के मासूम को कुचल डाला.

आगरा : ग्वालियर हाईवे पर रविवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने 7 साल के मासूम को कुचल डाला. मां के साथ बच्चा रिश्तेदार के घर जा रहा था. यह देख मां बदहवास हो गई. इधर बच्चे की मौत से लोगों को गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने हाईवे जाम कर दिया और कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की. इधर हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.

आगरा में बच्चे की मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा.

शादी समारोह में शामिल होने निकला था परिवार

आगरा-ग्वालियर हाईवे अंतर्गत नगला पदमा में रविवार देर रात की यह घटना है. एसीपी सदर बाजार पीयूष कांत राय ने बताया कि खेरागढ़ के गोरऊ गांव निवासी नीरज अपनी पत्नी और 7 साल के इकलौते बेटे गोलू के साथ नगला पदमा निवासी अपने चाचा हरिसिंह के बेटे गौरव की शादी में आए थे. हाईवे पर ही मैरिज होम में शादी थी. रात करीब 12.30 बजे नीरज की पत्नी बेटे गोलू को लेकर हरिसिंह के घर जा रही थी. तभी गोलू मां की ऊंगली छोड़कर आगे बढ़ गया. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया.

बच्चे की मौत से भड़का गुस्सा, पीछे हटी पुलिस

अपने सामने बेटे की मौत देख मां सुधबुध खो बैठी. वह देर तक चीखती रही. शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. बच्चे की मौत से ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. कुछ ही देर में हालात बेकाबू हो गए. हाईवे पर लोगों ने जाम लगा दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की. घटना की सूचना पर थाना सदर बाजार पुलिस पहुंची थी, लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश देखकर पुलिस को पीछे हटना पड़ा. उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई. घटना से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. एसीपी सदर बाजार पीयूष कांत राय कई थानों की फोर्स लेकर घटनास्थल पहुंचे. ग्रामीणों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया.

यह भी पढ़ें : आगरा में टायर फटने से पलटी कार, भाजपा के ब्रज क्षेत्र कार्यलय प्रभारी की मौत, उज्जैन से दर्शन कर लौट रहे थे

यह भी पढ़ें : हमीरपुर के बाद आगरा में छेड़छाड़ से परेशान युवती ने दी जान; मुकदमा वापस लेने का आरोपी बना रहे थे दबाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.