जोधपुर: केंद्र सरकार की नई पेंशन स्कीम के तहत जोधपुर रेल मंडल में कार्यरत 9409 कर्मचारियों में से 7 हजार से अधिक कर्मचारियों को फायदा होगा. यह कर्मचारी एनपीएस से नई स्कीम यूपीएस में स्थानांतरित होंगे. इससे कई कर्मचारियों को पेंशन की गारंटी भी मिलेगी.
जोधपुर रेल मंडल के प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलकर्मियों की मांग के अनुरूप नई पेंशन को डिजाइन किया गया है. इससे जोधपुर रेल मंडल में 9409 कर्मचारियों में से 1645 कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना के तहत कार्यरत हैं. ऐसे में 7 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम का फायदा होगा. उन्होंने बताया कि इसके 25 वर्ष की पूरी सेवा के बाद सेवानिवृति के अंतिम वर्ष की बेसिक की 50 फीसदी पेंशन मिलेगी. इसके अलावा डीए अलग से जुड़ेगा. इससे कम सेवा समय वालों को कम से कम 10 हजार रुपए पेंशन मिलेगी.
रेल यूनियन ने भी किया स्वागत: केंद्र सरकार की इस नई स्कीम का रेल कर्मचारियों की यूनियन ने भी स्वागत किया है. एनडब्ल्यूआरईयू के सचिव मनोज परिहार ने बताया कि हम लगातार भारत सरकार से बात कर रहे थे. आल इंडिया रेलवे फेडेरेशन ने यह ऐतिहासिक फैसला करवाया है. सभी साथियों को इसका फायदा होगा. परिहार ने बताया कि यह योजना 1 अप्रेल से 2025 लागू होगी, लेकिन इससे पहले सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को भी इसका फायदा दिलवाया जाएगा. परिहार ने बताया कि हम इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने रेल कर्मियों के बारे में सोचकर यह निर्णय लिया है.