ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में 7 राउंड फायरिंग, मुंगेर में युवक की बाल-बाल बची जान - Firing In Munger

Firing In Munger: मुंगेर में चुनावी रंजिश में 7 राउंड फायरिंग की गई. इस मामले में 5 लोगों पर शामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा कि लोकसभा चुनाव में खड़ी दो बड़ी पार्टियों के समर्थकों के बीच यह विवाद हुआ है, जिसमें मारपीट और गोलियां चली हैं.

Firing In Munger
चुनावी रंजिश में 7 राउंड फायरिंग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 17, 2024, 5:33 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. बदमाशों ने सात राउंड फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैला दिया है. इस मामले में 5 लोगों पर शामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

शामपुर थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद मुंगेर जिले अंतर्गत शामपुर थाना क्षेत्र के अग्रहण गांव में चुनावी रंजिश में एक व्यक्ति पर जान से मारने की नियत से गोली चलाई गई. इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई.

5 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज: वहीं, मामले को लेकर शामपुर थाना में 5 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. चुनावी रंजिश को लेकर हुई घटना में जख्मी युवक की पहचान अग्रहण गांव निवासी फूलमनी सिंह के पुत्र सुधांशु शेखर उर्फ मंगल के रूप में की गई है. उसने शामपुर थाना को दिए अपने आवेदन में बताया है कि बीते 15 मई की रात गांव में बिजली कट जाने पर वह, उसके दोस्त और अन्य लोग घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे. तभी एक पार्टी विशेष के समर्थक देशी कट्टा, बंदूक, लाठी, तलवार, पिस्टल, खंती लेकर आया और जान से मारने की धमकी देने लगे.

7 राउंड फायरिंग की गई: इसी बीच मिथलेश यादव ने कनपटी पर देशी कट्टा सटा कर अन्य व्यक्ति के साथ मुझे लाठी और कट्टा की बट से मार कर जख्मी कर दिया. वहीं दूसरी तरफ पीड़ित सुधांशु शेखर ने बताया कि जब वह जान बचाकर भागने लगा तो एक पार्टी विशेष के समर्थकों ने उसके ऊपर 7 राउंड फायरिंग कर दी. हालांकि वह किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना तत्काल शामपुर थाना को दिया। घटना के बाद मेरे साथ अन्य ग्रामीण भी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए है। ये लोग केस दर्ज करने पर जान मारने की धमकी दे रहे है.

"सुधांशु शेखर के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की छानबीन के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही मामले का सत्यापन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी." - नीतीश कुमार, शामपुर थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- थाना में पथराव मामले में अररिया पुलिस का बयान, स्थिति नियंत्रण करने के लिए की हवाई फायरिंग, दो बाहरी हुए घायल - Police Firing In Araria

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. बदमाशों ने सात राउंड फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैला दिया है. इस मामले में 5 लोगों पर शामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

शामपुर थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद मुंगेर जिले अंतर्गत शामपुर थाना क्षेत्र के अग्रहण गांव में चुनावी रंजिश में एक व्यक्ति पर जान से मारने की नियत से गोली चलाई गई. इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई.

5 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज: वहीं, मामले को लेकर शामपुर थाना में 5 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. चुनावी रंजिश को लेकर हुई घटना में जख्मी युवक की पहचान अग्रहण गांव निवासी फूलमनी सिंह के पुत्र सुधांशु शेखर उर्फ मंगल के रूप में की गई है. उसने शामपुर थाना को दिए अपने आवेदन में बताया है कि बीते 15 मई की रात गांव में बिजली कट जाने पर वह, उसके दोस्त और अन्य लोग घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे. तभी एक पार्टी विशेष के समर्थक देशी कट्टा, बंदूक, लाठी, तलवार, पिस्टल, खंती लेकर आया और जान से मारने की धमकी देने लगे.

7 राउंड फायरिंग की गई: इसी बीच मिथलेश यादव ने कनपटी पर देशी कट्टा सटा कर अन्य व्यक्ति के साथ मुझे लाठी और कट्टा की बट से मार कर जख्मी कर दिया. वहीं दूसरी तरफ पीड़ित सुधांशु शेखर ने बताया कि जब वह जान बचाकर भागने लगा तो एक पार्टी विशेष के समर्थकों ने उसके ऊपर 7 राउंड फायरिंग कर दी. हालांकि वह किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना तत्काल शामपुर थाना को दिया। घटना के बाद मेरे साथ अन्य ग्रामीण भी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए है। ये लोग केस दर्ज करने पर जान मारने की धमकी दे रहे है.

"सुधांशु शेखर के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की छानबीन के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही मामले का सत्यापन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी." - नीतीश कुमार, शामपुर थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- थाना में पथराव मामले में अररिया पुलिस का बयान, स्थिति नियंत्रण करने के लिए की हवाई फायरिंग, दो बाहरी हुए घायल - Police Firing In Araria

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.