ETV Bharat / state

फिल्मी स्टाइल में ज्वैलर्स की दुकान से 7 लाख की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक तानकर दिया वारदात को अंजाम

7 lakh looted in morena :मुरैना में एक के बाद एक ताबड़तोड़ हो रही लूट और चोरी की वारदातों से ऐसा लग रहा है कि, बदमाशों को खाकी का खौफ जरा भी नहीं है.

7 lakh looted in morena
फिल्मी स्टाइल में ज्वैलर्स की दुकान से 7 लाख की लूट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 7:28 AM IST

Updated : Feb 6, 2024, 7:49 AM IST

फिल्मी स्टाइल में ज्वैलर्स की दुकान से 7 लाख की लूट

मुरैना. बखौफ नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार शाम अतुल ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर गन पॉइंट पर लेकर 7 लाख की लूट को अंजाम दिया है. इस घटना की खबर लगते हो कोतवाली पुलिस के साथ एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान और ASP अरविंद ठाकुर मौके पर पहुंच गए. एसपी ने व्यापारी से पूछताछ करने के बाद बदमाशों के संबंध में क्लू हासिल करने सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं. बदमाश कौन थे, और वारदात को अंजाम देने के बाद कहां गायब हो गए, फिलहाल पुलिस के पास इसकी कोई जानकारी नहीं है.

बदमाशों को नहीं खाकी का खौफ

पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. उधर इस घटना के विरोध में व्यापारियों ने मंगलवार से बाजार बंद करने के एलान किया है. एक पखवाड़े के भीतर हुई लूट की इस दूसरी घटना से मुरैना पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं. कहा ये भी जाने लगा है कि अब बदमाशों को खाकी का खौफ जरा भी नहीं है.

चंद सेकंड में 7 लाख की लूट

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में पंचायती धर्मशाला के पास अतुल ज्वेलर्स की दुकान है. व्यवसायिक बैंक डायरेक्टर और सराफा व्यापारी अतुल कुमार गुप्ता अपने पुत्र के साथ दुकान पर सोमवार की रात दुकान बंद करने की तैयारी कर कैश गिन रहे थे. तभी तीन नकाबपोश बदमाश हथियार लहराते हुए अंदर घुस आए. इस दौरान एक बदमाश पिस्टल तानकर गेट पर खड़ा हो गया और दो बदमाशों ने तेजी से गन पॉइंट पर काउंटर में रखे 7 लाख रु कैश निकाले और फरार हो गए.

7 lakh looted in morena
मौके पर पहुंचे मुरैना एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान

सामने आया लूट में शामिल गाड़ी का नंबर

बदमाशों ने इस घटना को इतनी फुर्ती के साथ अंजाम दिया कि व्यापारी को कुछ सोचने-समझने तक का मौका नहीं मिला. बदमाशों के जाने के बाद व्यापारी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. खबर लगते ही कोतवाली थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. इसी बीच बदमाशों द्वारा लूट में इस्तेमाल की गई बाईक का नंबर सामने आ गया है. इस बाईक का नंबर RJ 11 SO 5133 बताया गया, जो चोरी की भी हो सकती है.

Read more -

सराफा व्यापारियों में आक्रोश, बाजार रहेगा बंद

घटना की खबर लगते ही एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान और ASP अरविंद ठाकुर तत्काल मौके पर पहुंच गए. एसपी ने बदमाशों का सुराग लगाने के लिए दुकान में लगें सीसीटीवी कैमरे खंगाले. सीसीटीवी फुटेज में बदमाश बेखौफ लूट की वारदात को अंजाम देते हुए साफ नजर आ रहे हैं. एसपी के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं घटना से सराफा कारोबारियों में काफी आक्रोश है. सराफा कमेटी के अध्यक्ष राधा कृष्ण यादव ने बाजार बंद रखने का ऐलान किया है.

फिल्मी स्टाइल में ज्वैलर्स की दुकान से 7 लाख की लूट

मुरैना. बखौफ नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार शाम अतुल ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर गन पॉइंट पर लेकर 7 लाख की लूट को अंजाम दिया है. इस घटना की खबर लगते हो कोतवाली पुलिस के साथ एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान और ASP अरविंद ठाकुर मौके पर पहुंच गए. एसपी ने व्यापारी से पूछताछ करने के बाद बदमाशों के संबंध में क्लू हासिल करने सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं. बदमाश कौन थे, और वारदात को अंजाम देने के बाद कहां गायब हो गए, फिलहाल पुलिस के पास इसकी कोई जानकारी नहीं है.

बदमाशों को नहीं खाकी का खौफ

पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. उधर इस घटना के विरोध में व्यापारियों ने मंगलवार से बाजार बंद करने के एलान किया है. एक पखवाड़े के भीतर हुई लूट की इस दूसरी घटना से मुरैना पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं. कहा ये भी जाने लगा है कि अब बदमाशों को खाकी का खौफ जरा भी नहीं है.

चंद सेकंड में 7 लाख की लूट

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में पंचायती धर्मशाला के पास अतुल ज्वेलर्स की दुकान है. व्यवसायिक बैंक डायरेक्टर और सराफा व्यापारी अतुल कुमार गुप्ता अपने पुत्र के साथ दुकान पर सोमवार की रात दुकान बंद करने की तैयारी कर कैश गिन रहे थे. तभी तीन नकाबपोश बदमाश हथियार लहराते हुए अंदर घुस आए. इस दौरान एक बदमाश पिस्टल तानकर गेट पर खड़ा हो गया और दो बदमाशों ने तेजी से गन पॉइंट पर काउंटर में रखे 7 लाख रु कैश निकाले और फरार हो गए.

7 lakh looted in morena
मौके पर पहुंचे मुरैना एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान

सामने आया लूट में शामिल गाड़ी का नंबर

बदमाशों ने इस घटना को इतनी फुर्ती के साथ अंजाम दिया कि व्यापारी को कुछ सोचने-समझने तक का मौका नहीं मिला. बदमाशों के जाने के बाद व्यापारी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. खबर लगते ही कोतवाली थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. इसी बीच बदमाशों द्वारा लूट में इस्तेमाल की गई बाईक का नंबर सामने आ गया है. इस बाईक का नंबर RJ 11 SO 5133 बताया गया, जो चोरी की भी हो सकती है.

Read more -

सराफा व्यापारियों में आक्रोश, बाजार रहेगा बंद

घटना की खबर लगते ही एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान और ASP अरविंद ठाकुर तत्काल मौके पर पहुंच गए. एसपी ने बदमाशों का सुराग लगाने के लिए दुकान में लगें सीसीटीवी कैमरे खंगाले. सीसीटीवी फुटेज में बदमाश बेखौफ लूट की वारदात को अंजाम देते हुए साफ नजर आ रहे हैं. एसपी के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं घटना से सराफा कारोबारियों में काफी आक्रोश है. सराफा कमेटी के अध्यक्ष राधा कृष्ण यादव ने बाजार बंद रखने का ऐलान किया है.

Last Updated : Feb 6, 2024, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.