ETV Bharat / state

यूपी पुलिस व ATS की कार्रवाई ; फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार, 17 अभियुक्त पहले ही भेजे गए जेल - RAEBARELI NEWS - RAEBARELI NEWS

सलोन थाना क्षेत्र अंतर्गत फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के मामले में (RAEBARELI NEWS) लगातार कार्रवाई जारी है. पुलिस व एटीएस की संयुक्त टीम ने रविवार को सात और लोगों को गिरफ्तार किया है.

सलोन कोतवाली में गिरफ्तार आरोपी
सलोन कोतवाली में गिरफ्तार आरोपी (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 1:42 PM IST

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल (Video credit: ETV Bharat)

रायबरेली : राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सलोन थाना क्षेत्र अंतर्गत फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के मामले में रविवार को सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है. रायबरेली पुलिस व एटीएस की फील्ड यूनिट और ऑप्स टीमों ने एक बार फिर पूर्वांचल के जिलों में छापेमारी की है. यूपी एटीएस लगातार इस मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.


जानकारी के मुताबिक, यूपी एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) की ऑक्स टीम ने लगातार दूसरे दिन प्रयागराज, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, बहराइच, बलिया, शाहजहांपुर के रहने वाले सात लोगों को पकड़ा है. रायबरेली पुलिस आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में लेकर लखनऊ पहुंची थी. सलोन फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र मामले में अभी तक कुल 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.


इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि थाना सलोन में एडीओ पंचायत की शिकायत पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके भी जेल भेजा गया था. इसी क्रम में रविवार को 7 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है. यह गिरफ्तारी एटीएस व थाना सलोन पुलिस के द्वारा की गई है. जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है उनका नाम सतीश कुमार निवासी महाराजगंज, नीरज निवासी प्रयागराज, नीरज निवासी शाहजहांपुर, आरिफ अली निवासी मुरादाबाद, शाहनवाज निवासी बलिया व कुलदीप सिंह निवासी बहराइच कुल सात लोगों को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.


एसपी ने बताया कि इनके पास से मोबाइल व लैपटॉप भी बरामद किया गया है. सभी अभियुक्तों ने पूछताछ में यही बात बताई कि उनका एक व्हाट्सएप ग्रुप बना हुआ था. जिन व्यक्तियों को भी फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती थी, वह व्यक्ति उनसे संपर्क करते थे. ग्राम विकास अधिकारी की आईडी व पासवर्ड के जरिए व उनके सहयोग से सभी लोग फर्जी जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाते थे. अधिक पैसा कमाने के लालच में यह कार्य उनके द्वारा किया जाता था. जिनको भी सरकारी योजना का अनैतिक रूप से लाभ लेना होता था वह व्यक्ति उनसे संपर्क करता था. इन सभी को जेल भेजा गया है. आगे की विवेचना जारी है. अभी तक इस मामले में 17 लोगों के गिरफ्तारी हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि इस मामले में यह भी पता किया जा रहा है कि सलोन के ग्राम विकास अधिकारी के अलावा भी अन्य जगहों पर ग्राम विकास अधिकारी के यूजर पासवर्ड यूज करके क्या यह फर्जी प्रमाण पत्र बनाये जा रहे थे.

यह भी पढ़ें : सलोन फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामला: सोशल मीडिया पर डिमांड पर बनाते थे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, छह गिरफ्तार - salon fake birth case

यह भी पढ़ें : कैसे बनता है मृत्यु प्रमाण पत्र, कहां करना होता है आवेदन, कौन से कागजात हैं जरूरी, पढ़िए डिटेल

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल (Video credit: ETV Bharat)

रायबरेली : राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सलोन थाना क्षेत्र अंतर्गत फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के मामले में रविवार को सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है. रायबरेली पुलिस व एटीएस की फील्ड यूनिट और ऑप्स टीमों ने एक बार फिर पूर्वांचल के जिलों में छापेमारी की है. यूपी एटीएस लगातार इस मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.


जानकारी के मुताबिक, यूपी एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) की ऑक्स टीम ने लगातार दूसरे दिन प्रयागराज, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, बहराइच, बलिया, शाहजहांपुर के रहने वाले सात लोगों को पकड़ा है. रायबरेली पुलिस आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में लेकर लखनऊ पहुंची थी. सलोन फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र मामले में अभी तक कुल 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.


इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि थाना सलोन में एडीओ पंचायत की शिकायत पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके भी जेल भेजा गया था. इसी क्रम में रविवार को 7 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है. यह गिरफ्तारी एटीएस व थाना सलोन पुलिस के द्वारा की गई है. जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है उनका नाम सतीश कुमार निवासी महाराजगंज, नीरज निवासी प्रयागराज, नीरज निवासी शाहजहांपुर, आरिफ अली निवासी मुरादाबाद, शाहनवाज निवासी बलिया व कुलदीप सिंह निवासी बहराइच कुल सात लोगों को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.


एसपी ने बताया कि इनके पास से मोबाइल व लैपटॉप भी बरामद किया गया है. सभी अभियुक्तों ने पूछताछ में यही बात बताई कि उनका एक व्हाट्सएप ग्रुप बना हुआ था. जिन व्यक्तियों को भी फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती थी, वह व्यक्ति उनसे संपर्क करते थे. ग्राम विकास अधिकारी की आईडी व पासवर्ड के जरिए व उनके सहयोग से सभी लोग फर्जी जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाते थे. अधिक पैसा कमाने के लालच में यह कार्य उनके द्वारा किया जाता था. जिनको भी सरकारी योजना का अनैतिक रूप से लाभ लेना होता था वह व्यक्ति उनसे संपर्क करता था. इन सभी को जेल भेजा गया है. आगे की विवेचना जारी है. अभी तक इस मामले में 17 लोगों के गिरफ्तारी हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि इस मामले में यह भी पता किया जा रहा है कि सलोन के ग्राम विकास अधिकारी के अलावा भी अन्य जगहों पर ग्राम विकास अधिकारी के यूजर पासवर्ड यूज करके क्या यह फर्जी प्रमाण पत्र बनाये जा रहे थे.

यह भी पढ़ें : सलोन फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामला: सोशल मीडिया पर डिमांड पर बनाते थे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, छह गिरफ्तार - salon fake birth case

यह भी पढ़ें : कैसे बनता है मृत्यु प्रमाण पत्र, कहां करना होता है आवेदन, कौन से कागजात हैं जरूरी, पढ़िए डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.