लखनऊ : 69 हजार शिक्षक भर्ती के अंतर्गत चयनित 6800 ओबीसी, एससी वर्ग के शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर ईको गार्डन के बाहर पिछले 600 दिनों से धरने और 43 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इसी क्रम में सोमवार से पांच महिला अभ्यर्थियों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. इससे पहले इन अभ्यर्थियों की क्रमिक भूख हड़ताल चल रही थी.
राजधानी के ईको गार्डन पार्क में सोमवार को पांच महिला अभ्यर्थियों गुंजन राठौर, प्रियंका कटियार, मंजू पासी, रोमिया प्रिया और सोना राजपूत ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. नाराज अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक न्याय और नियुक्ति नहीं मिल जाती, तब तक उनकी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगी. इससे पहले 3 फरवरी को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने अभ्यर्थियों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता कर समाधान निकाला जाएगा. ज्ञात हो कि इससे पहले अभ्यर्थियों ने सरकार के बजट सत्र के दौरान विधानसभा के घेराव की चेतावनी दी थी. इसके बाद मंत्री ने अभ्यर्थियों से वार्ता की थी.
यह भी पढ़ें : 69000 शिक्षक भर्ती : अभ्यार्थियों ने आरक्षण विसंगति को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद से की मुलाकात, मिला आश्वासन
यह भी पढ़ें : 69000 शिक्षक भर्ती नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थियों से मिलीं पल्लवी पटेल, योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
अभ्यर्थी अमरेंद्र पटेल ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में घोर अनियमितता बरती गईं. इस कारण आरक्षित वर्ग के करीब 6800 अभ्यर्थियों को नौकरी से वंचित कर दिया गया. इस संबंध में कई बार आंदोलन के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और विसंगति दूर करते हुए पीड़ित दलित, पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने का आदेश अधिकारियों को दिया था. जिसके आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विसंगति को सुधारने के उपरांत 6800 दलित, पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का वायदा करते हुए एक सूची जारी किया था. लेकिन, अभी तक न्याय नहीं मिल सका. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार इस मामले का जल्द से जल्द समाधान निकाले और सभी 6800 चयनित पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों की नियुक्ति करे.
यह भी पढ़ें : 69000 शिक्षक भर्ती : आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों से मिले बसपा एमएलसी भीमराव अंबेडकर
यह भी पढ़ें : 69000 शिक्षक भर्ती मामला: भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थी पीएम मोदी से मिलने जाएंगे अयोध्या