ETV Bharat / state

69000 शिक्षक भर्ती: घेराव करने पहुंचे अभ्यर्थियों से ओमप्रकाश राजभर बोले-CM योगी से करवाएंगे मुलाकात, शिक्षा मंत्री से भी की बात - 69000 teacher recruitment - 69000 TEACHER RECRUITMENT

हाईकोर्ट डबल बेंच का आदेश आने के बाद से लगातार 69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नियुक्ति की मांग को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं. यह सभी अभ्यर्थी लगातार एक के बाद एक मंत्री, नेता के आवसों का घेराव कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के आवास का घेराव किया.

69000 शिक्षक भर्ती.
69000 शिक्षक भर्ती. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2024, 1:21 PM IST

लखनऊ: हाईकोर्ट डबल बेंच का आदेश आने के बाद से लगातार 69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नियुक्ति की मांग को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं. यह सभी अभ्यर्थी लगातार एक के बाद एक मंत्री, नेता के आवसों का घेराव कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के आवास का घेराव किया. यहां बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए हाईकोर्ट डबल बेंच के फैसले का पालन करने व नियुक्ति दिए जाने की मांग की. अभ्यर्थियों की मांग पर मंत्री उनसे मिलने के लिए बाहर आए. यहां ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम सभी आपके साथ हैं. उन्होंने इस पूरे मामले पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह को अब अभ्यार्थियों के सामने ही फोन कर उनसे बात की और शाम तक का समय उनसे मांगा है. कहा है कि इस मामले पर जल्द से जल्द मुख्यमंत्री के साथ वार्ता कर अभ्यर्थियों को न्याय दिलाया जाए.

1 घंटे तक मंत्री के आवास के बाहर करते रहे नारेबाजी: ओमप्रकाश राजभर के आवास के बाहर लगभग एक घंटे तक नारेबाजी अभ्यर्थी करते रहे. इसपर मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपने आवास के बाहर आकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि वह अभ्यर्थीयों के एक प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से करवाएंगे और इस मामले समाधान भी किया जाएगा.

अभ्यर्थियों ने कहा- सरकार कर रही हीलाहवाली: धरना दे रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि हम ओबीसी और एससी वर्ग के नेताओं और मंत्रियों के आवास का घेराव इसलिए भी कर रहे हैं कि वह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस मामले का समाधान कराएं. हम सभी अभ्यर्थी पिछले 4 साल से सड़कों पर भटक रहे हैं. अब कोर्ट का फैसला आया है तो इसका पालन किया जाना चाहिए. अमरेंद्र पटेल ने बताया कि वर्ष 2018 में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी. जब इसका परिणाम आया तो इसमें व्यापक स्तर पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया गया और उन्हें नौकरी देने से वंचित कर दिया गया. एक लंबे आंदोलन और न्यायिक प्रक्रिया से गुजरने के बाद बीते 13 अगस्त 2024 को लखनऊ हाईकोर्ट के डबल बेंच ने हम आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के हित में फैसला सुनाया है और नियमों का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने का आदेश दिया है. लेकिन सरकार इस प्रकरण में हीलाहवाली कर रही है हम चाहते हैं की सरकार जल्द से इस प्रकरण का समाधान करें और एक शेड्यूल जारी करके बताएं कि हम पीड़ितों की नियुक्ति कब की जा रही है.

लगातार चार दिन से कर रहे हैं धरना-प्रदर्शन: 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण विसंगति को लेकर 6800 अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते चार दिनों से वे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपना दल (एस) कार्यालय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के आवास पर प्रदर्शन कर चुके हैं. बुधवार को ही प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस पूरे मामले पर अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जल्द मुलाकात कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था.

यह भी पढ़ें : 69000 शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों ने घेरा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का आवास, प्रदर्शन के दौरान दो अभ्यर्थी हुए बेहोश - 69000 teacher recruitment

लखनऊ: हाईकोर्ट डबल बेंच का आदेश आने के बाद से लगातार 69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नियुक्ति की मांग को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं. यह सभी अभ्यर्थी लगातार एक के बाद एक मंत्री, नेता के आवसों का घेराव कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के आवास का घेराव किया. यहां बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए हाईकोर्ट डबल बेंच के फैसले का पालन करने व नियुक्ति दिए जाने की मांग की. अभ्यर्थियों की मांग पर मंत्री उनसे मिलने के लिए बाहर आए. यहां ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम सभी आपके साथ हैं. उन्होंने इस पूरे मामले पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह को अब अभ्यार्थियों के सामने ही फोन कर उनसे बात की और शाम तक का समय उनसे मांगा है. कहा है कि इस मामले पर जल्द से जल्द मुख्यमंत्री के साथ वार्ता कर अभ्यर्थियों को न्याय दिलाया जाए.

1 घंटे तक मंत्री के आवास के बाहर करते रहे नारेबाजी: ओमप्रकाश राजभर के आवास के बाहर लगभग एक घंटे तक नारेबाजी अभ्यर्थी करते रहे. इसपर मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपने आवास के बाहर आकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि वह अभ्यर्थीयों के एक प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से करवाएंगे और इस मामले समाधान भी किया जाएगा.

अभ्यर्थियों ने कहा- सरकार कर रही हीलाहवाली: धरना दे रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि हम ओबीसी और एससी वर्ग के नेताओं और मंत्रियों के आवास का घेराव इसलिए भी कर रहे हैं कि वह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस मामले का समाधान कराएं. हम सभी अभ्यर्थी पिछले 4 साल से सड़कों पर भटक रहे हैं. अब कोर्ट का फैसला आया है तो इसका पालन किया जाना चाहिए. अमरेंद्र पटेल ने बताया कि वर्ष 2018 में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी. जब इसका परिणाम आया तो इसमें व्यापक स्तर पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया गया और उन्हें नौकरी देने से वंचित कर दिया गया. एक लंबे आंदोलन और न्यायिक प्रक्रिया से गुजरने के बाद बीते 13 अगस्त 2024 को लखनऊ हाईकोर्ट के डबल बेंच ने हम आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के हित में फैसला सुनाया है और नियमों का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने का आदेश दिया है. लेकिन सरकार इस प्रकरण में हीलाहवाली कर रही है हम चाहते हैं की सरकार जल्द से इस प्रकरण का समाधान करें और एक शेड्यूल जारी करके बताएं कि हम पीड़ितों की नियुक्ति कब की जा रही है.

लगातार चार दिन से कर रहे हैं धरना-प्रदर्शन: 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण विसंगति को लेकर 6800 अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते चार दिनों से वे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपना दल (एस) कार्यालय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के आवास पर प्रदर्शन कर चुके हैं. बुधवार को ही प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस पूरे मामले पर अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जल्द मुलाकात कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था.

यह भी पढ़ें : 69000 शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों ने घेरा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का आवास, प्रदर्शन के दौरान दो अभ्यर्थी हुए बेहोश - 69000 teacher recruitment

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.