रांची: पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव में झारखंड के तीन सीटों पर हो रहे नामांकन में कुल 68 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. चतरा, कोडरमा और हजारीबाग सीट के लिए नामांकन की अंतिम तारीख शुक्रवार यानी 3 मई को समाप्त हो गई, जिसमें सबसे अधिक चतरा लोकसभा सीट पर कुल 31 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं कोडरमा सीट पर 18 और हजारीबाग में 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.
4 मई को इन नामांकन पत्रों की जांच होगी. नामांकन वापसी की तिथि 6 मई निर्धारित है, उसके बाद अंतिम रूप से चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशियों की संख्या तय हो जायेगी.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पांचवें चरण के सीटों के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की शनिवार को स्क्रूटनी की जाएगी. उन्होंने कहा कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव में 3 मई तक 13 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. छठे चरण में होने वाले चार लोकसभा क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया जारी है, इसमें गिरिडीह में 8, धनबाद में 12, रांची में 10 और जमशेदपुर में अब तक 11 नामांकन दाखिल किए गए हैं.
गिरिडीह से सबसे ज्यादा कैश बरामद
लोकसभा चुनाव के दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा की जा रही कार्रवाई के तहत अब तक गिरिडीह में सबसे ज्यादा कैश बरामद किया गया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक गिरिडीह में एक करोड़ 96 लाख के करीब कैश बरामद हुए हैं. वहीं पूर्वी सिंहभूम में 55 लाख बरामद हुए हैं.
सबसे खास बात यह है कि लोहरदगा, गोड्डा, साहिबगंज, सिमडेगा और कोडरमा में अब तक कोई कैश बरामद नहीं हुआ है. बात यदि राजधानी रांची की करें तो यहां 39 लाख बरामद हुआ है. वहीं सरायकेला-खरसावां में 45 लाख, इस तरह से 5 करोड़ 56 लाख के करीब कैश पूरे राज्य भर में बरामद किए गए हैं.