ETV Bharat / state

लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली; वर्दी पाने के लिए 13 जिलों के 670 अभ्यर्थियों ने दिखाया दम - AGNIVEER RECRUITMENT RALLY

भर्ती रैली में शुकवार को कुल 918 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था.

ो
()
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 5:42 PM IST

लखनऊ : मध्य कमान स्थित आर्मी मेडिकल कोर सेंटर और कॉलेज में इन दिनों अग्निवीर भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. भर्ती परीक्षा 10 जनवरी से आयोजित की गई थी, जो 22 जनवरी तक चलेगी. उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड के कई जिलों के अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं. इस भर्ती परीक्षा में अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट समेत कई अन्य पदों के लिए अग्निवीरों की भर्ती की जा रही है. बड़ी संख्या में अग्निवीर बनने के लिए अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में भाग ले रहे हैं. भर्ती में 13 जिलों से आये 670 अभ्यर्थियों ने भाग लिया.




मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) लखनऊ के अंतर्गत आने वाले उत्तर प्रदेश के 13 जिलों औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ के सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर टेक्निकल श्रेणी के लिए शुक्रवार को भर्ती रैली आयोजित की गई. इस भर्ती रैली में कुल 918 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 670 (72.98%) अभ्यर्थियों ने रैली में हिस्सा लिया.


उन्होंने बताया कि शनिवार को सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) लखनऊ के अंतर्गत आने वाले उत्तर प्रदेश के 13 जिलों औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ के सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट श्रेणी के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी.

बता दें कि बीते शुक्रवार को एएमसी स्टेडियम में अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) श्रेणी के लिए कानपुर नगर जिले के अंतर्गत कानपुर, घाटमपुर, नरवल और बिल्हौर तहसील के अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए इन क्षेत्रों से कुल 1245 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें से 947 (76.06%) अभ्यर्थियों ने रैली में भाग लिया था.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में अग्निवीर भर्ती: आज इन जिलों के अभ्यर्थी दिखाएंगे दमखम, सेना ने दी ये सलाह - AGNIVEER RECRUITMENT RALLY

लखनऊ : मध्य कमान स्थित आर्मी मेडिकल कोर सेंटर और कॉलेज में इन दिनों अग्निवीर भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. भर्ती परीक्षा 10 जनवरी से आयोजित की गई थी, जो 22 जनवरी तक चलेगी. उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड के कई जिलों के अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं. इस भर्ती परीक्षा में अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट समेत कई अन्य पदों के लिए अग्निवीरों की भर्ती की जा रही है. बड़ी संख्या में अग्निवीर बनने के लिए अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में भाग ले रहे हैं. भर्ती में 13 जिलों से आये 670 अभ्यर्थियों ने भाग लिया.




मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) लखनऊ के अंतर्गत आने वाले उत्तर प्रदेश के 13 जिलों औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ के सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर टेक्निकल श्रेणी के लिए शुक्रवार को भर्ती रैली आयोजित की गई. इस भर्ती रैली में कुल 918 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 670 (72.98%) अभ्यर्थियों ने रैली में हिस्सा लिया.


उन्होंने बताया कि शनिवार को सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) लखनऊ के अंतर्गत आने वाले उत्तर प्रदेश के 13 जिलों औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ के सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट श्रेणी के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी.

बता दें कि बीते शुक्रवार को एएमसी स्टेडियम में अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) श्रेणी के लिए कानपुर नगर जिले के अंतर्गत कानपुर, घाटमपुर, नरवल और बिल्हौर तहसील के अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए इन क्षेत्रों से कुल 1245 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें से 947 (76.06%) अभ्यर्थियों ने रैली में भाग लिया था.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में अग्निवीर भर्ती: आज इन जिलों के अभ्यर्थी दिखाएंगे दमखम, सेना ने दी ये सलाह - AGNIVEER RECRUITMENT RALLY

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.