राजनांदगांव: रामलला के दर्शन के लिए 650 से अधिक भक्तों का कारवां अयोध्या के लिए रवाना हो गया. भक्त जब ट्रेन में सवार हो रहे थे तो ऐसा लग रहा था जैसे पूरा स्टेशन ही राममय हो गया है. भक्त राम भजन गाते राम धुन बजाते ट्रेनों में बैठे. राम भक्तों को विदा करने खुद बीजेपी सांसद संतोष पांडेय आए थे. राम भक्त जिस ट्रेन से यात्रा के लिए निकले हैं उस ट्रेन की सुरक्षा का भी खासा ध्यान रेलवे की ओर से रखा गया है. सांसद संतोष पांडेय ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
स्पेशल ट्रेन से भक्तों को अयोध्या रवाना किया गया है. भक्त राम जी दर्शन को लेकर काफी उत्साहित है. स्पेशल ट्रेन में भक्तों को कोई दिक्कत नहीं हो इसकी सारी व्यवस्था की गई है. मुझे बड़ी खुशी है कि मैं खुद भक्तों को अयोध्या के लिए रवाना करने आया हूं. - संतोष पांडेय, सांसद, बीजेपी
स्पेशल ट्रेन से अयोध्या रवाना हुए 650 राम भक्त: राम भक्तों को अयोध्या दर्शन के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर बड़ी व्यवस्था की है. जिस ट्रेन से राम भक्त अयोध्या के लिए निकले हैं, उस ट्रेन घुसते ही ऐसा लगता है मानों आप किसी मंदिर या फिर धार्मिक जगह पर आ गए हैं. भक्तों के हिसाब से ट्रेन की व्यवस्था को डिजाइन किया गया है. राजनांदगांव के राम भक्त जैसे ही अयोध्या पहुंचेंगे. भक्तों का वहां जोरदार स्वागत किया जाएगा. जिले से अयोध्या जाने वाले भक्त राम जी के दर्शन को लेकर काफी उत्साहित हैं.