ETV Bharat / state

CM योगी बोले- जाति के नाम पर हमें तोड़ने वाले विपक्ष को कुंदरकी में लगा उल्टा तीर, दो मंत्रियों की ली चुटकी

विधानसभा भवन में नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह में कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित सीएम योगी ने ये बात कही.

सम्मान समारोह में सीएम योगी सहित अन्य भाजपा नेता.
सम्मान समारोह में सीएम योगी सहित अन्य भाजपा नेता. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 4:04 PM IST

Updated : Nov 29, 2024, 4:12 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के उपचुनाव के दौरान निर्वाचित हुए विधायकों के सम्मान में शुक्रवार को आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो विपक्ष हमको जातियों में तोड़ने का प्रयास कर रहा था. उसे कुंदरकी सीट पर 65% मुसलमान होने के बावजूद हमने उनको हरा दिया. विपक्ष ने कुंदरकी में उल्टा तीर ले लिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं और मंत्री की भी मेहनत है. जनता के साथ बेहतर तालमेल बनाकर चलेंगे तो हम 2027 में और जोरदार सफलता हासिल करेंगे. विपक्ष केवल आरोप लगाएगा. विपक्ष दूर-दूर तक नजर नहीं आया. कुंदरकी के बारे में अनेक आशंकाएं थीं. जो हमें जाति के नाम पर लड़ाते थे, उनको उल्टा तीर उन्हीं के ऊपर जाकर लगा. मुख्यमंत्री ने कहा जब हम सब टीम भावना के साथ एकजुट होकर काम करते हैं तब असंभव भी संभव हो जाता है. उपचुनाव के परिणाम से यही साबित हुआ है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर उपचुनाव में 9 सीटों पर उप चुनाव तय हुए थे और लोग अपने-अपनी बातें वहां पर करते रहते थे. संगठन के साथ और मंत्रिमंडल के साथ जब हम लोगों की पहली बैठक हुई थी, तब तक प्रत्याशी बीजेपी और एनडीए मिलकर के जीते इसके रणनीति हमारी तैयार होनी चाहिए और जिस तत्परता के साथ मैं देखा था.

चुनाव के बीच में सुरेश खन्ना चले जाते हैं गोवा या कश्मीर
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों के सम्मान समारोह में अपने दो मंत्रियों की जमकर चुटकी ली. मजाकिया लहजे में मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि सुरेश कुमार खन्ना वैसे तो बहुत तत्पर हैं, मगर चुनाव के बीच में कभी कश्मीर तो कभी गोवा निकल जाते थे. घूमने फिरने की शौकीन है और जाते रहते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरेश कुमार खन्ना की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि सुरेश कुमार खन्ना कानपुर में हारी हुई सीट पर बीजेपी को लगभग को जीत दिलवा दी थी. इस पर हम मात्र 8000 वोट से ही हार गए. मुख्यमंत्री योगी अपने भाषण में विपक्ष को भी मजाक में लेते हुए नजर आ रहे थे.

सुरेश खन्ना पर चुटकी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की ओर रुख किया. उन्होंने कहा कि दयाशंकर सिंह और सुरेश कुमार खन्ना दोनों ही पड़ोसी हैं. दोनों का स्वभाव मिलता है, दोनों एक जैसे ही हैं. मगर उनकी मेहनत में कोई कमी नहीं है. बहुत मेहनत करते हैं और सुरेश खन्ना जी की तरह ही रहते हैं.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 23 नवंबर को 9 विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव का परिणाम सामने आया था. जिसमें भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने मिलकर साथ सीटों पर जीत हासिल की थी. भारतीय जनता पार्टी से संजीव शर्मा गाजियाबाद, विधायक सुरेन्द्र दिलेर खैर से , सुचिस्मिता मौर्या मझवा, रामवीर सिंह ठाकुर कुंदरकी, धर्मराज निषाद और दीपक पटेल फूलपुर, राष्ट्रीय लोकदल से मिथिलेश पाल मीरापुर से विधायक बनी हैं. इन सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने सीएम योगी, भाजपा संगठन और शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायको का सम्मान समारोह बीजेपी कार्यालय में हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-उपचुनाव में जीते NDA के नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ, दोहराया 'राष्ट्र सर्वोपरि' का संकल्प

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के उपचुनाव के दौरान निर्वाचित हुए विधायकों के सम्मान में शुक्रवार को आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो विपक्ष हमको जातियों में तोड़ने का प्रयास कर रहा था. उसे कुंदरकी सीट पर 65% मुसलमान होने के बावजूद हमने उनको हरा दिया. विपक्ष ने कुंदरकी में उल्टा तीर ले लिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं और मंत्री की भी मेहनत है. जनता के साथ बेहतर तालमेल बनाकर चलेंगे तो हम 2027 में और जोरदार सफलता हासिल करेंगे. विपक्ष केवल आरोप लगाएगा. विपक्ष दूर-दूर तक नजर नहीं आया. कुंदरकी के बारे में अनेक आशंकाएं थीं. जो हमें जाति के नाम पर लड़ाते थे, उनको उल्टा तीर उन्हीं के ऊपर जाकर लगा. मुख्यमंत्री ने कहा जब हम सब टीम भावना के साथ एकजुट होकर काम करते हैं तब असंभव भी संभव हो जाता है. उपचुनाव के परिणाम से यही साबित हुआ है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर उपचुनाव में 9 सीटों पर उप चुनाव तय हुए थे और लोग अपने-अपनी बातें वहां पर करते रहते थे. संगठन के साथ और मंत्रिमंडल के साथ जब हम लोगों की पहली बैठक हुई थी, तब तक प्रत्याशी बीजेपी और एनडीए मिलकर के जीते इसके रणनीति हमारी तैयार होनी चाहिए और जिस तत्परता के साथ मैं देखा था.

चुनाव के बीच में सुरेश खन्ना चले जाते हैं गोवा या कश्मीर
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों के सम्मान समारोह में अपने दो मंत्रियों की जमकर चुटकी ली. मजाकिया लहजे में मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि सुरेश कुमार खन्ना वैसे तो बहुत तत्पर हैं, मगर चुनाव के बीच में कभी कश्मीर तो कभी गोवा निकल जाते थे. घूमने फिरने की शौकीन है और जाते रहते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरेश कुमार खन्ना की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि सुरेश कुमार खन्ना कानपुर में हारी हुई सीट पर बीजेपी को लगभग को जीत दिलवा दी थी. इस पर हम मात्र 8000 वोट से ही हार गए. मुख्यमंत्री योगी अपने भाषण में विपक्ष को भी मजाक में लेते हुए नजर आ रहे थे.

सुरेश खन्ना पर चुटकी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की ओर रुख किया. उन्होंने कहा कि दयाशंकर सिंह और सुरेश कुमार खन्ना दोनों ही पड़ोसी हैं. दोनों का स्वभाव मिलता है, दोनों एक जैसे ही हैं. मगर उनकी मेहनत में कोई कमी नहीं है. बहुत मेहनत करते हैं और सुरेश खन्ना जी की तरह ही रहते हैं.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 23 नवंबर को 9 विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव का परिणाम सामने आया था. जिसमें भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने मिलकर साथ सीटों पर जीत हासिल की थी. भारतीय जनता पार्टी से संजीव शर्मा गाजियाबाद, विधायक सुरेन्द्र दिलेर खैर से , सुचिस्मिता मौर्या मझवा, रामवीर सिंह ठाकुर कुंदरकी, धर्मराज निषाद और दीपक पटेल फूलपुर, राष्ट्रीय लोकदल से मिथिलेश पाल मीरापुर से विधायक बनी हैं. इन सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने सीएम योगी, भाजपा संगठन और शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायको का सम्मान समारोह बीजेपी कार्यालय में हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-उपचुनाव में जीते NDA के नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ, दोहराया 'राष्ट्र सर्वोपरि' का संकल्प

Last Updated : Nov 29, 2024, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.