ETV Bharat / state

'रेजांगला के रणबांकुरे' शैतान सिंह का शहादत दिवस आज, पुष्प चक्र और गार्ड ऑफ ऑनर से शहीद को दी गई सलामी - मेजर शैतान सिंह शहादत दिवस

मेजर शैतान सिंह के बलिदान दिवस पर सोमवार को पावटा स्थित परमवीर सर्कल पर राजकीय व सैन्य समारोह आयोजित हुआ.

मेजर शैतान सिंह शहादत दिवस
मेजर शैतान सिंह शहादत दिवस (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2024, 9:29 AM IST

Updated : Nov 18, 2024, 1:51 PM IST

जोधपुर : परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह के बलिदान दिवस पर सोमवार को जोधपुर के पावटा स्थित परमवीर सर्किल पर स्थित मेजर शैतान सिंह की प्रतिमा के समक्ष गरिमामय राजकीय व सैन्य समारोह आयोजित हुआ. जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल और शहीद मेजर के पुत्र नरपत सिंह भाटी ने पुष्प चक्र अर्पित अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर एक मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री बटालियन (340 मैकेनाइज्ड ब्रिगेड का हिस्सा) ने सशस्त्र सलामी व गार्ड ऑफ ऑनर दी. इस अवसर पर ब्रिगेडियर प्रीतम, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डीएस खंगारोत, कर्नल वेर्टन अमृत कुलकर्णी ने भी पुष्प चक्र अर्पित कर मेजर शैतान सिंह को नमन किया.

भारतीय सेना की कई शौर्य गाथाएं हैं, जिसमें जवानों के अदम्य साहस और बलिदान सामने आते हैं. ऐसी एक गाथा है रेजांगला के युद्ध की. वह युद्ध तब लड़ा गया जब भारत संपन्न नहीं था और लगातार युद्ध झेल रहा था. चीन की ओर से किए गए हमले के दौरान रेजांगला में मारवाड़ के लाल मेजर शैतान सिंह भाटी के नेतृत्व में 1300 चीनियों का सिर्फ 114 भारतीयों ने मुकाबला किया और चीनियों को नाकों चने चबाए थे. इसके चलते भारतीय सेना के मेजर शैतान सिंह भाटी को 18 नवंबर 1962 के भारत चीन युद्ध के बाद देश के सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से नवाजा गया था. आज अमर शहीद परमवीर चक्र मेजर शैतान सिंह भाटी का 63वां शहादत दिवस है. चुश्लू सेक्टर में रेजांगला में हुए उस भीषण युद्ध में मेजर भाटी वीरगति को प्राप्त हुए थे.

शहीद को दी गई सशस्त्र सलामी
शहीद को दी गई सशस्त्र सलामी (ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें. Major Shaitan Singh: परमवीर चक्र विजेता को आज याद कर रहा है हिन्दुस्तान, 114 सैनिकों के साथ 1300 चीनी सैनिकों से किया था मुकाबला

पैर से रस्सी बांध कर मशीन गन चलाई थी : सीज फायर होने पर युद्ध समाप्त हो गया, लेकिन मेजर सहित कई सैनिकों के शव नहीं मिले. तीन माह बाद सेना को शव मिलने की सूचना मिली. बर्फ में दबा होने से मेजर शैतान सिंह सहित अन्य सैनिकों के शव सुरक्षित थे. मेजर का शव पत्थर से सटा हुआ मिला. उनके पांव में रस्सी थी, जिससे मशीन गन बंधी थी. इससे अंदाजा लगाया गया कि जब हाथ काम नहीं कर रहे थे तो उन्होंने पांव से मशीन गन चलाई। उनके इस अदम्य साहस व बलिदान से ही सीमा सुरक्षित रही, जिसके स्वरूप उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.

महज 38 साल के जीवन में हो गए अमर : मेजर शैतान सिंह का जन्म 1 दिसंबर 1924 को जोधपुर के फलोदी के पास हुआ था. उनके पिता तत्कालीन सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हेमसिंह भाटी थे, जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध में भाग लिया. इसके लिए उन्हें ब्रिटिश सरकार ने ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (ओबीई) दिया था. शैतान सिंह को 1 अगस्त 1949 में सेना में कमिश्न मिला. उन्हें कुमायूं रेजिमेंट में शामिल किया गया था. 1962 में हुए चीन के साथ युद्ध में उन्हें चुश्लू सेक्टर में तैनाती दी गई, जहां रेजांगला में हुए भीषण युद्ध में चीन के सैंकड़ों सैनिक मारे गए. जोधपुर के पावटा सर्किल पर हर साल आज के दिन भारतीय सेना अपने हीरो को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम आयोजित करती है.

जोधपुर : परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह के बलिदान दिवस पर सोमवार को जोधपुर के पावटा स्थित परमवीर सर्किल पर स्थित मेजर शैतान सिंह की प्रतिमा के समक्ष गरिमामय राजकीय व सैन्य समारोह आयोजित हुआ. जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल और शहीद मेजर के पुत्र नरपत सिंह भाटी ने पुष्प चक्र अर्पित अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर एक मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री बटालियन (340 मैकेनाइज्ड ब्रिगेड का हिस्सा) ने सशस्त्र सलामी व गार्ड ऑफ ऑनर दी. इस अवसर पर ब्रिगेडियर प्रीतम, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डीएस खंगारोत, कर्नल वेर्टन अमृत कुलकर्णी ने भी पुष्प चक्र अर्पित कर मेजर शैतान सिंह को नमन किया.

भारतीय सेना की कई शौर्य गाथाएं हैं, जिसमें जवानों के अदम्य साहस और बलिदान सामने आते हैं. ऐसी एक गाथा है रेजांगला के युद्ध की. वह युद्ध तब लड़ा गया जब भारत संपन्न नहीं था और लगातार युद्ध झेल रहा था. चीन की ओर से किए गए हमले के दौरान रेजांगला में मारवाड़ के लाल मेजर शैतान सिंह भाटी के नेतृत्व में 1300 चीनियों का सिर्फ 114 भारतीयों ने मुकाबला किया और चीनियों को नाकों चने चबाए थे. इसके चलते भारतीय सेना के मेजर शैतान सिंह भाटी को 18 नवंबर 1962 के भारत चीन युद्ध के बाद देश के सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से नवाजा गया था. आज अमर शहीद परमवीर चक्र मेजर शैतान सिंह भाटी का 63वां शहादत दिवस है. चुश्लू सेक्टर में रेजांगला में हुए उस भीषण युद्ध में मेजर भाटी वीरगति को प्राप्त हुए थे.

शहीद को दी गई सशस्त्र सलामी
शहीद को दी गई सशस्त्र सलामी (ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें. Major Shaitan Singh: परमवीर चक्र विजेता को आज याद कर रहा है हिन्दुस्तान, 114 सैनिकों के साथ 1300 चीनी सैनिकों से किया था मुकाबला

पैर से रस्सी बांध कर मशीन गन चलाई थी : सीज फायर होने पर युद्ध समाप्त हो गया, लेकिन मेजर सहित कई सैनिकों के शव नहीं मिले. तीन माह बाद सेना को शव मिलने की सूचना मिली. बर्फ में दबा होने से मेजर शैतान सिंह सहित अन्य सैनिकों के शव सुरक्षित थे. मेजर का शव पत्थर से सटा हुआ मिला. उनके पांव में रस्सी थी, जिससे मशीन गन बंधी थी. इससे अंदाजा लगाया गया कि जब हाथ काम नहीं कर रहे थे तो उन्होंने पांव से मशीन गन चलाई। उनके इस अदम्य साहस व बलिदान से ही सीमा सुरक्षित रही, जिसके स्वरूप उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.

महज 38 साल के जीवन में हो गए अमर : मेजर शैतान सिंह का जन्म 1 दिसंबर 1924 को जोधपुर के फलोदी के पास हुआ था. उनके पिता तत्कालीन सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हेमसिंह भाटी थे, जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध में भाग लिया. इसके लिए उन्हें ब्रिटिश सरकार ने ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (ओबीई) दिया था. शैतान सिंह को 1 अगस्त 1949 में सेना में कमिश्न मिला. उन्हें कुमायूं रेजिमेंट में शामिल किया गया था. 1962 में हुए चीन के साथ युद्ध में उन्हें चुश्लू सेक्टर में तैनाती दी गई, जहां रेजांगला में हुए भीषण युद्ध में चीन के सैंकड़ों सैनिक मारे गए. जोधपुर के पावटा सर्किल पर हर साल आज के दिन भारतीय सेना अपने हीरो को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम आयोजित करती है.

Last Updated : Nov 18, 2024, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.