धौलपुर. जिले की साइबर सेल टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने लोगों के चोरी एवं गुम हुए 60 मोबाइल फोन को बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द किया है. मोबाइलों को बरामद करने में साइबर सेल की अहम भूमिका रही है. पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल टीम की सराहना करते हुए पीठ भी थपथपाई है.
पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि जिले की साइबर सेल ने कड़ी मशक्कत एवं लगन के साथ काम करते हुए लोगों के गुम एवं चोरी हुए 60 मोबाइलों को तकनीकी सहायता से ट्रैस कर बरामद किया. उन्होंने बताया जिले के विभिन्न पुलिस थानों में मोबाइल गुमशुदी के प्रकरण दर्ज थे. साइबर सेल ने 60 मोबाइल फोन को ट्रैस आउट किया है. सभी मोबाइल मालिकों को एसपी ऑफिस बुलाकर उनको सुपुर्द किया गया है.
पढ़ें: 32 लाख के 105 मोबाइल बरामद, एसपी कार्यालय में सुपुर्द किए असली मालिकों को
सीईआईआर पोर्टल बनेगा मददगार: पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया सीईआईआर पोर्टल मोबाइल फोन चोरी अथवा गुम होने पर मददगार साबित होगा. इसके माध्यम से मोबाइल स्वामी ई-मित्र या पोर्टल पर खुद भी शिकायत दर्ज कर सकता है. सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत होने से खोए हुए मोबाइल को यदि कोई व्यक्ति उपयोग करता है, तो तुरंत मोबाइल स्वामी एवं संबंधित पुलिस थाने में मैसेज पहुंच जाएगा. जिसके माध्यम से खोए हुए मोबाइल को आसानी से बरामद किया जा सकता है.