मंडी: श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक में शनिवार देर रात को प्रशिक्षु डॉक्टरों के साथ उलझने वाले 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन हुड़दंगियों में यहीं का एक वार्ड बॉय और एक स्टाफ नर्स का पति भी शामिल है.
रविवार सुबह एसपी साक्षी वर्मा और डीएसपी हेडक्वार्टर देवराज ने घटनास्थल का दौरा किया और सारी स्थिति का जायजा लिया. एसपी साक्षी वर्मा ने बताया "भारतीय न्याय संहिता की धारा 332 सी, 126, 115, 352, 351 और 3 (5) के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
रात को ही सभी हुड़दंगियों को हिरासत में ले लिया गया है. अभी इनसे पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह कॉलेज परिसर में किस उद्देश्य से आए और यहां आकर हुड़दंग क्यों मचाया. प्रारंभिक जांच में सभी के शराब के नशे में धुत्त होने की पुष्टि हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है"
बता दें कि बीती रात को श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक के परिसर में कुछ बाहरी लोग शराब पीकर घुस गए और गाड़ी में लाउड म्यूजिक लगाकर हुडदंग मचाने लगे. इस दौरान यहां टहल रहे दो प्रशिक्षु डॉक्टरों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो ये हुड़दंगी उनके साथ उलझ गए.
प्रशिक्षु डॉक्टरों ने इनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया जिस दौरान एक प्रशिक्षु डॉक्टर के हाथ में मामूली चोट लग गई. इसी दौरान गाड़ी का शीशा भी टूट गया. शोर मचता देख अन्य प्रशिक्षु डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे, लेकिन इतने में सभी गाड़ी को वहीं पर छोड़कर मौके से फरार हो गए लेकिन एक हुडदंगी गाड़ी में ही रह गया.
घटना की सूचना अस्पताल प्रबंधन ने बल्ह थाना पुलिस की टीम को दी. प्रिंसिपल डॉ. डीके वर्मा ने बताया "इस संदर्भ में पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है और पुलिस से मेडिकल कॉलेज कैंपस के पास सुरक्षा को बढ़ाने की अपील की गई है. इसके साथ ही कॉलेज के मेन गेट पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है जिससे भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो सके."
ये भी पढ़ें: हिमाचल में विजिलेंस की टीम ने जल शक्ति विभाग के ऑफिस में की रेड, भ्रष्टाचार की मिली थी शिकायत