ETV Bharat / state

नोएडा में कार से 6 लाख रुपए जब्त, पुलिस ने की कार्रवाई - 6 lakh Seized From Car In Noida - 6 LAKH SEIZED FROM CAR IN NOIDA

6 lakh Seized From Car In Noida: नोएडा पुलिस ने गाजियाबाद के रहने वाले शख्स की कार से 6 लाख रुपए बरामद किए हैं. पुलिस ने चेकिंग और गश्त के दौरान एफएनजी तिराहे के पास संदिग्ध गाड़ी को पकड़ा, जिसमें से 6,00,000 रुपए बरामद किए गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 19, 2024, 8:20 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से चुनाव आयोग द्वारा एक निर्धारित रकम से अधिक लेकर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके बावजूद लोग निर्धारित से अत्यधिक पैसे लेकर परिवहन करने का काम कर रहे हैं. जिस पर अंकुश लगाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एसएसटी और एफएसटी टीम का गठन किया गया है. इस टीम द्वारा आज शुक्रवार को एक कार से करीब 6 लाख रुपया चेकिंग के दौरान बरामद किया गया.

इसके संबंध में कार सवार द्वारा कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके चलते बरामद हुए पैसे को जब्त करके इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी गई है. काली कमाई को कोई लोकसभा चुनाव में न खपा सके, इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस जिला प्रशासन की अन्य टीमों के साथ मिलकर व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चला रही है.

यह भी पढ़ें- सीलमपुर हत्‍याकांड मामले के दो आरोपी गिरफ्तार, इलाके में खौफ कायम करने के लिए शख्स को गोलियों से भूना

इसी क्रम में टीमों ने चेकिंग करते हुए शुक्रवार को एफएनजी तिराहे के पास संदिग्ध वैगनआर कार की जब तलाशी ली तो उसमें छह लाख रुपये कैश मिला. कार सवार गाजियाबाद के विजयनगर निवासी अभिषेक अग्रवाल और गोविंद कुमार कैश के संबंध में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके.

ऐसे में पुलिस ने कैश को कब्जे में लेकर कोष में जमा करा दिया. लोकसभा चुनाव के कारण देशभर में आचार संहिता लगी हुई. ऐसे में चुनाव को प्रभावित करने वाले धन, शराब और गिफ्ट देने के पैतरे को नाकाम करने के लिए पुलिस प्रशासन बेहद सक्रिय है. अगर कोई 50 हजार रुपए से ज्यादा की नगदी अपने साथ लेकर निकलता है तो पुलिस के शिकंजे में फंस सकता है.

यह भी पढ़ें- शाहदरा में घरेलू झगड़े में पत‍ि ने पत्‍नी पर ताना र‍िवाल्‍वर, जानिए फरार पति कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे?

नई दिल्ली/नोएडा: आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से चुनाव आयोग द्वारा एक निर्धारित रकम से अधिक लेकर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके बावजूद लोग निर्धारित से अत्यधिक पैसे लेकर परिवहन करने का काम कर रहे हैं. जिस पर अंकुश लगाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एसएसटी और एफएसटी टीम का गठन किया गया है. इस टीम द्वारा आज शुक्रवार को एक कार से करीब 6 लाख रुपया चेकिंग के दौरान बरामद किया गया.

इसके संबंध में कार सवार द्वारा कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके चलते बरामद हुए पैसे को जब्त करके इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी गई है. काली कमाई को कोई लोकसभा चुनाव में न खपा सके, इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस जिला प्रशासन की अन्य टीमों के साथ मिलकर व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चला रही है.

यह भी पढ़ें- सीलमपुर हत्‍याकांड मामले के दो आरोपी गिरफ्तार, इलाके में खौफ कायम करने के लिए शख्स को गोलियों से भूना

इसी क्रम में टीमों ने चेकिंग करते हुए शुक्रवार को एफएनजी तिराहे के पास संदिग्ध वैगनआर कार की जब तलाशी ली तो उसमें छह लाख रुपये कैश मिला. कार सवार गाजियाबाद के विजयनगर निवासी अभिषेक अग्रवाल और गोविंद कुमार कैश के संबंध में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके.

ऐसे में पुलिस ने कैश को कब्जे में लेकर कोष में जमा करा दिया. लोकसभा चुनाव के कारण देशभर में आचार संहिता लगी हुई. ऐसे में चुनाव को प्रभावित करने वाले धन, शराब और गिफ्ट देने के पैतरे को नाकाम करने के लिए पुलिस प्रशासन बेहद सक्रिय है. अगर कोई 50 हजार रुपए से ज्यादा की नगदी अपने साथ लेकर निकलता है तो पुलिस के शिकंजे में फंस सकता है.

यह भी पढ़ें- शाहदरा में घरेलू झगड़े में पत‍ि ने पत्‍नी पर ताना र‍िवाल्‍वर, जानिए फरार पति कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.