पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. जिलों में शराब से लेकर हथियार तस्करी तक पर रोकथाम लगाने की कोशिश की जा रही है. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आ रही है. जहां एक्साइज पुलिस की छापेमारी में 590 लीटर शराब को जब्त किया गया है. साथ ही उसका विनष्टीकरण भी कर दिया गया.
एक्साईज पुलिस की छापेमारी जारी: मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव के दौरान एक्साइज पुलिस की लगातार छापेमारी चल रही है. इसके अलावा विभिन्न थानों की पुलिस भी शराब के खिलाफ ऑपरेशन चला कर शराब को जब्त करने में लगी है. ऐसे में बुधवार को विभिन्न स्थानों से जब्त शराब का विनष्टीकरण किया गया है.
शराब का विनिष्टीकरण तेज: एक्साईज पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी कर शराब को जब्त किया जा रहा है. ऐसे में बुधवार को अनुमंडल दंडाधिकारी की उपस्थिति में जब्त शराब का विनिष्टीकरण किया गया है, जिसमें 590 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया गया था, उसे विनिष्टीकरण किया गया है.
जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई: इसके साथ ही एक्साइज सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में लगातार शराब की छापेमारी की जा रही है. साथ ही जब्त शराब का विनिष्टीकरण भी किया जा रहा है. इसके अलावा पूरे अनुमंडल में 41 शराब जॉन को चिन्हित किया गया है.
ड्रोन और डॉग स्क्वाड के सहारे हो रही जांच: उन्होंने बताया कि टीम नदी, आहार, पॉइंट के किनारे बसे हुए गांव में ड्रोन और डॉग स्क्वाड के सहारे शराब की छापेमारी चल रही है. कई गांव में जमीन के अंदर शराब को छीपा कर रखा जाता है. जिसको लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है.
"लगातार हो रही शराब छापेमारी के बाद जब्त शराब का अब विनिष्टीकरण शुरू कर दिया गया है. अनुमंडल दंडाधिकारी की उपस्थिति में सभी शराबों का विनिष्टीकरण किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव को लेकर भी लगातार छापेमारी भी हो रही है." - संजय कुमार चौधरी, एक्साइज सुपरीटेंडेंट, मसौढ़ी
इसे भी पढ़े- Patna News: मसौढ़ी SDM प्रीति कुमारी के आश्वासन के बाद मान गए वकील, पिछले 8 दिनों से चल रहा धरना खत्म