ETV Bharat / state

चमोली में घटकर हुए 584 वोटिंग सेंटर, दुर्गम 9 मतदान स्थल हुए समायोजित - Voting center of Chamoli - VOTING CENTER OF CHAMOLI

Voting Center of Chamoli चमोली जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के लिए 584 कार्यकारी मतदेय स्थल बनाए गए हैं. माइग्रेट 9 मतदेय स्थलों के समायोजन और एक नया मतदेय स्थल बनने से मतदेय स्थलों की संख्या 592 से घटकर 584 हो गई है.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 24, 2024, 5:01 PM IST

Updated : Mar 24, 2024, 5:30 PM IST

चमोली: उत्तराखंड में 19 अप्रैल को पहले चरण में 5 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. जिला निर्वाचन अधिकारियों को भी मतदान संबंधी सभी तैयारियां पूरी करने के साथ ही मतदान ड्यूटी से संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं. ऐसे में चमोली जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले की तीन विधानसभाओं की मतदान स्थलों की तैयारी की जानकारी मीडिया के जरिए जनता से साझा की.

जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल आयोजन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान स्थलों के भवन क्षतिग्रस्त या जीर्ण-शीर्ण होने पर मतदान स्थल परिवर्तन करने की अनुमति मिल गई है.

इसके अलावा बदरीनाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत अधिक ऊंचाई वाले बर्फबारी वाले 9 मतदान स्थल (माणा, नीती, गमशाली, कैलाशपुर, जेलम, कोषा, जुम्मा, द्रोणागिरी और मलारी) के कुल 3821 मतदाताओं को जिले की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उनके शीतकालीन निवास स्थान के नजदीकी मतदान स्थलों पर मतदान की सुविधा दी गई है. इसके लिए उन मतदाताओं को 40 वोटिंग सेंटर में संबद्ध करने की अनुमित मिली है. साथ ही मतदान स्थल संख्या-86 राजकीय इंटर कॉलेज माणा घिंघराण के कक्ष संख्या-2 में सहायक मतदेय स्थल बनाए जाने की स्वीकृति मिल गई है.

हिमांशु खुराना ने बताया कि बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत माइग्रेट 9 मतदान स्थलों को अन्य मतदान स्थलों में संबद्ध करने और एक सहायक मतदान स्थल बनने के बाद अब कुल 202 कार्यकारी मतदान स्थल रह जाएंगे. जिले की तीनों विधानसभा में कुल 592 मतदान स्थलों में से 9 मतदान कम होने और एक सहायक मतदान स्थल बनने से कुल 584 कार्यकारी मतदान स्थल रह जाएंगे. इस प्रकार बदरीनाथ विधानसभा में 202, थराली विधानसभा में 203 और कर्णप्रयाग में 179 मतदान स्थल होंगे.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी का दावा, अजय भट्ट का रोकेंगे विजय रथ, उम्मीदवार घोषणा में देरी का कारण भी बताया - Congress candidate Prakash Joshi

चमोली: उत्तराखंड में 19 अप्रैल को पहले चरण में 5 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. जिला निर्वाचन अधिकारियों को भी मतदान संबंधी सभी तैयारियां पूरी करने के साथ ही मतदान ड्यूटी से संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं. ऐसे में चमोली जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले की तीन विधानसभाओं की मतदान स्थलों की तैयारी की जानकारी मीडिया के जरिए जनता से साझा की.

जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल आयोजन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान स्थलों के भवन क्षतिग्रस्त या जीर्ण-शीर्ण होने पर मतदान स्थल परिवर्तन करने की अनुमति मिल गई है.

इसके अलावा बदरीनाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत अधिक ऊंचाई वाले बर्फबारी वाले 9 मतदान स्थल (माणा, नीती, गमशाली, कैलाशपुर, जेलम, कोषा, जुम्मा, द्रोणागिरी और मलारी) के कुल 3821 मतदाताओं को जिले की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उनके शीतकालीन निवास स्थान के नजदीकी मतदान स्थलों पर मतदान की सुविधा दी गई है. इसके लिए उन मतदाताओं को 40 वोटिंग सेंटर में संबद्ध करने की अनुमित मिली है. साथ ही मतदान स्थल संख्या-86 राजकीय इंटर कॉलेज माणा घिंघराण के कक्ष संख्या-2 में सहायक मतदेय स्थल बनाए जाने की स्वीकृति मिल गई है.

हिमांशु खुराना ने बताया कि बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत माइग्रेट 9 मतदान स्थलों को अन्य मतदान स्थलों में संबद्ध करने और एक सहायक मतदान स्थल बनने के बाद अब कुल 202 कार्यकारी मतदान स्थल रह जाएंगे. जिले की तीनों विधानसभा में कुल 592 मतदान स्थलों में से 9 मतदान कम होने और एक सहायक मतदान स्थल बनने से कुल 584 कार्यकारी मतदान स्थल रह जाएंगे. इस प्रकार बदरीनाथ विधानसभा में 202, थराली विधानसभा में 203 और कर्णप्रयाग में 179 मतदान स्थल होंगे.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी का दावा, अजय भट्ट का रोकेंगे विजय रथ, उम्मीदवार घोषणा में देरी का कारण भी बताया - Congress candidate Prakash Joshi

Last Updated : Mar 24, 2024, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.