लक्सर: मां जगदंबा मंदिर में 55वें चौदस मेले का भव्य आयोजन किया गया. मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे और मां जगदंबा की पूजा-अर्चना कर सुख- समृद्धि की दुआ मांगी. कहा जाता है कि इस मंदिर में जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से आता है, उसकी हर मुराद मां जगदंबा पूरी करती हैं. वहीं, चौदस मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर पुलिस और प्रशासन भी सतर्क रहता है, ताकि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो.
लाला श्यामलाल ने बनवाया था मंदिर: कहा जाता है कि लाला श्यामलाल गुप्ता को मां जगदंबा ने सपने में दर्शन देकर इस मंदिर के निर्माण के लिए कहा था, जिससे लाला श्यामलाल ने सपने में मां के दर्शन मिलने और उनके आदेश को सर माथे रखते हुए इस मंदिर का निर्माण कराया. तब से लेकर आज तक इस मंदिर पर चौदस तिथि पर भव्य मेले का आयोजन होता है.
अन्य प्रदेशों से पहुंचते हैं श्रद्धालु: नवरात्रि के दिनों में प्रथम नवरात्रि से लेकर चौदस तिथि तक मंदिर में अखंड ज्योति जलती है. साथ ही मां का जागरण होता है. जागरण में यहीं से जोत लेकर दीपक प्रज्ज्वलित करते हैं. जागरण में अन्य प्रदेशों से आकर कलाकार मां का गुणगान करते हैं. ये नजारा अद्भुत होता है.चौदस मेले में लक्सर तहसील क्षेत्र से लेकर अन्य प्रदेशों से भी लोग दर्शन के लिए आते हैं. मां जगदंबा की पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाकर अपने परिवार की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं.
ये भी पढ़ें-