ETV Bharat / state

अब क्या जान लोगे..! 1970 में 47.1 था तापमान, 2024 में 47.4 डिग्री पहुंचा, गया में गर्मी का 54 साल का रिकॉर्ड ब्रेक - Heat Wave In Gaya

Heat Record Broken in Gaya : गया की गर्मी ने 2024 में पिछले 54 सालों का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है. गया में एक ओर भीषण गर्मी पड़ रही है, तो हिट वेव कहर बरपा रहा है. वहीं पछिया हवा का चलना जारी है. बुधवार को अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस आंका गया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 29, 2024, 10:51 PM IST

गया : बिहार के गया में वर्ष 2024 की गर्मी तमाम रिकॉर्ड को ध्वस्त कर रही है. सूर्य भगवान इस बार आग उगल रहे हैं. लू के ऐसे थपेड़े चल रहे हैं कि लोगों का सड़कों पर आना-जाना भी मुश्किल हो गया है. वर्ष 2024 में 29 मई यानी आज के दिन सर्वाधिक गर्मी रिकॉर्ड की गई है. पारा 47.4 डिग्री के आसपास आंका गया है. गौरतलब हो कि वर्ष 1970 में 47.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान पहुंचा था, लेकिन इस साल गर्मी में सारे रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं.

54 साल का टूटा रिकॉर्ड : गया में इस वर्ष गर्मी इस कदर पड़ रही है कि लोगों को सूर्य की तपिश झेलना मुश्किल हो रहा है. इस वर्ष की गर्मी ने तमाम रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो वर्ष 1970 में सबसे अधिक तापमान आंका गया था, जो 47.1 डिग्री सेल्सियस था. हालांकि वर्ष 2024 में यह रिकॉर्ड ब्रेक हुआ है. 2024 में बुधवार के दिन अब तक का सर्वाधिक तापमान आंका गया है. इस दिन का तापमान 47 डिग्री से पार जाकर 47.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इस तरह गया की गर्मी लोगों को झुलसा रही है.

''गया में भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं, हीट वेव का भी कहर है. ऐसे में लोगों को अपना बचाव करते हुए ज्यादा से ज्यादा घरों में रहने की कोशिश करनी चाहिए. वहीं, बीमार, बच्चे, बुजुर्ग घर से ना निकलें यही बेहतर है. 1970 का रिकॉर्ड आज टूटा है.''- शैलेंद्र कुमार पटेल, मौसम वैज्ञानिक, पटना

अगले 48 घंटे तक कोई राहत नहीं : गर्मी की भीषण तपिश और हीट वेव से फिलहाल कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिक की मानें तो अगले 48 घंटे तक यही स्थिति बनी रहेगी. बेहतर यही होगा कि लोग ज्यादा से ज्यादा घर में रहे. 10:00 बजे से लेकर 4:00 संध्या के बीच में घर से बाहर नहीं निकलें. वहीं यदि घर से निकलना है, तो पूरे शरीर को ढककर निकलें. छाता और पानी की बोतल जरूर रख लें. खाली पेट निकलना जानलेवा साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें :-

गया में आग उगल रहा सूरज, सीजन का सबसे गर्म दिन रहा मंगलवार, क्या कह रहा मौसम विभाग जानें - gaya weather update

Gaya Weather Update: 26 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा से जनजीवन हुआ बेहाल

गया : बिहार के गया में वर्ष 2024 की गर्मी तमाम रिकॉर्ड को ध्वस्त कर रही है. सूर्य भगवान इस बार आग उगल रहे हैं. लू के ऐसे थपेड़े चल रहे हैं कि लोगों का सड़कों पर आना-जाना भी मुश्किल हो गया है. वर्ष 2024 में 29 मई यानी आज के दिन सर्वाधिक गर्मी रिकॉर्ड की गई है. पारा 47.4 डिग्री के आसपास आंका गया है. गौरतलब हो कि वर्ष 1970 में 47.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान पहुंचा था, लेकिन इस साल गर्मी में सारे रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं.

54 साल का टूटा रिकॉर्ड : गया में इस वर्ष गर्मी इस कदर पड़ रही है कि लोगों को सूर्य की तपिश झेलना मुश्किल हो रहा है. इस वर्ष की गर्मी ने तमाम रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो वर्ष 1970 में सबसे अधिक तापमान आंका गया था, जो 47.1 डिग्री सेल्सियस था. हालांकि वर्ष 2024 में यह रिकॉर्ड ब्रेक हुआ है. 2024 में बुधवार के दिन अब तक का सर्वाधिक तापमान आंका गया है. इस दिन का तापमान 47 डिग्री से पार जाकर 47.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इस तरह गया की गर्मी लोगों को झुलसा रही है.

''गया में भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं, हीट वेव का भी कहर है. ऐसे में लोगों को अपना बचाव करते हुए ज्यादा से ज्यादा घरों में रहने की कोशिश करनी चाहिए. वहीं, बीमार, बच्चे, बुजुर्ग घर से ना निकलें यही बेहतर है. 1970 का रिकॉर्ड आज टूटा है.''- शैलेंद्र कुमार पटेल, मौसम वैज्ञानिक, पटना

अगले 48 घंटे तक कोई राहत नहीं : गर्मी की भीषण तपिश और हीट वेव से फिलहाल कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिक की मानें तो अगले 48 घंटे तक यही स्थिति बनी रहेगी. बेहतर यही होगा कि लोग ज्यादा से ज्यादा घर में रहे. 10:00 बजे से लेकर 4:00 संध्या के बीच में घर से बाहर नहीं निकलें. वहीं यदि घर से निकलना है, तो पूरे शरीर को ढककर निकलें. छाता और पानी की बोतल जरूर रख लें. खाली पेट निकलना जानलेवा साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें :-

गया में आग उगल रहा सूरज, सीजन का सबसे गर्म दिन रहा मंगलवार, क्या कह रहा मौसम विभाग जानें - gaya weather update

Gaya Weather Update: 26 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा से जनजीवन हुआ बेहाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.