ETV Bharat / state

51वें पुरुष कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ आगाज, यूपी लीग में जाने का मिलेगा मौका - RAE BARELI NEWS

यूपी कबड्डी एसोसिएशन के द्वारा स्टेडियम में 51 वें सीनियर पुरुष कबड्डी ओपन स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.

ETV Bharat
पुरुष कबड्डी टूर्नामेंट शुरु (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

रायबरेली: जिला कबड्डी एसोसिएशन के द्वारा 51 वें सीनियर पुरुष कबड्डी ओपन स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन पंडित मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेसी नेता सुधा द्विवेदी पहुंची. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए. प्रतिद्वंदता नहीं. जो प्रतिस्पर्धा करेगा वही विजयी होगा.

कांग्रेसी नेता सुधा द्विवेदी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और बेहतर खेलने के लिए प्रोत्साहित भी किया. सुधा द्विवेदी ने कहा कि कबड्डी भारतीय खेल है. इसे आगे बढ़ाना चाहिए, ताकि देश कबड्डी के नाम से खेल जगत में जाना जाए.

इसे भी पढ़ें - सीएम योगी ने की घोषणा, विधायक खेल स्पर्धा को प्रोत्साहित करेगी सरकार - ALL INDIA PRIZEMONEY KABADDI

एकेएफआई के ज्वाइंट सेकेट्री विनय कुमार सिंह ने बताया कि इस कबड्डी टूर्नामेंट में जोन की कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया है. इन टीमों में जो भी टीम विजय होगी, वह अगले सुपर क्वॉलीफाई मुकाबले में शामिल होगी. इस प्रतियोगिता में कुछ टीमों के खिलाड़ी यूपी लीग में खेल चुके हैं. यहां पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को यूपी लीग में खेलने का अवसर मिलेगा.

विनय कुमार सिंह ने कहा कि हरियाणा के बाद हमारे प्रदेश के 22 खिलाड़ी प्रो कबड्डी टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं. टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सुपर लीग में खेलेंगे. उससे आगे जाने पर उन्हें नेशनल लेवल पर खेलने का मौका मिलेगा. यह टूर्नामेंट कबड्डी खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा को निखारने का एक बेहतरीन अवसर है.

यह भी पढ़ें - देखें VIDEO; धोती और जनेऊ पहनकर वैदिक छात्रों ने खेली कबड्डी, संस्कृत में हुई कमेंट्री - Sanskrit Kabaddi Match - SANSKRIT KABADDI MATCH

रायबरेली: जिला कबड्डी एसोसिएशन के द्वारा 51 वें सीनियर पुरुष कबड्डी ओपन स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन पंडित मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेसी नेता सुधा द्विवेदी पहुंची. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए. प्रतिद्वंदता नहीं. जो प्रतिस्पर्धा करेगा वही विजयी होगा.

कांग्रेसी नेता सुधा द्विवेदी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और बेहतर खेलने के लिए प्रोत्साहित भी किया. सुधा द्विवेदी ने कहा कि कबड्डी भारतीय खेल है. इसे आगे बढ़ाना चाहिए, ताकि देश कबड्डी के नाम से खेल जगत में जाना जाए.

इसे भी पढ़ें - सीएम योगी ने की घोषणा, विधायक खेल स्पर्धा को प्रोत्साहित करेगी सरकार - ALL INDIA PRIZEMONEY KABADDI

एकेएफआई के ज्वाइंट सेकेट्री विनय कुमार सिंह ने बताया कि इस कबड्डी टूर्नामेंट में जोन की कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया है. इन टीमों में जो भी टीम विजय होगी, वह अगले सुपर क्वॉलीफाई मुकाबले में शामिल होगी. इस प्रतियोगिता में कुछ टीमों के खिलाड़ी यूपी लीग में खेल चुके हैं. यहां पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को यूपी लीग में खेलने का अवसर मिलेगा.

विनय कुमार सिंह ने कहा कि हरियाणा के बाद हमारे प्रदेश के 22 खिलाड़ी प्रो कबड्डी टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं. टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सुपर लीग में खेलेंगे. उससे आगे जाने पर उन्हें नेशनल लेवल पर खेलने का मौका मिलेगा. यह टूर्नामेंट कबड्डी खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा को निखारने का एक बेहतरीन अवसर है.

यह भी पढ़ें - देखें VIDEO; धोती और जनेऊ पहनकर वैदिक छात्रों ने खेली कबड्डी, संस्कृत में हुई कमेंट्री - Sanskrit Kabaddi Match - SANSKRIT KABADDI MATCH

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.