ETV Bharat / state

बड़े काम की है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, जरूरतमंद बच्चे संवार रहे कैरियर, क्या आपने भी लिया है फायदा? - Bihar Student Credit Card Scheme

गोपालगंज में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत हजारों बच्चों ने फायदा लिया है. इससे ये बच्चे न सिर्फ अपना कैरियर संवार रहे हैं बल्कि देश और राज्य की दशा और दिशा बदलने का भी काम कर रहे हैं. इस खबर में जानें कैसे इस योजना का फायदा आप भी उठा सकते हैं और परिवार पर बोझ बने बिना आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं..

क्या है बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना
क्या है बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 17, 2024, 7:18 AM IST

क्या है बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना (Etv Bharat)

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. यहां के युवा क्रेडिट कार्ड बनवाने और उसके इस्तेमाल को लेकर जागरूक दिखाई दे रहे हैं. यही वजह है कि 5110 छात्रों ने इस योजना का लाभ लिया और 106 करोड़ रुपए की मदद से अपने भविष्य को संवारने का काम कर रहे हैं.

स्टूडेंट के सपने हुए अपने : बता दें कि उच्च शिक्षा के लिए बिहार स्टूडेंट कार्ड योजना वरदान साबित हो रही है. इसके लिए कुल 8548 छात्रों ने कार्ड के लिए आवेदन किया था जिसमें से 5548 छात्रों को इसके लिए आवेदन को स्वीकार किया गया. जबकि 5110 छात्रों को लोन का अमाउंट लगभग 106 करोड़ दिया जा चुका है. योजना का लाभ लेने वाले छात्रों की राह को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ने आसान किया है.

Etv Bharat
ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

क्या है बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना : बता दें कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ग्रेजुएशन, एमबीए तथा अन्य कोर्स के लिए छात्रों को ऋण मुहैया कराया जाता है, छात्रों को इस योजना का लाभ जिला परामर्श एवं निबंधन केंद्र से मिलता है, छात्र व छात्राओं को उच्च शिक्षा पाने में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड काफी सहायक साबित हुआ है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अलावा मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम का भी लाभ छात्रों को मिल रही है.

कम ब्याज पर लोन की सुविधा : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत छात्रों को ऋण मुहैया कराया जाता है. कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत तकनीक के क्षेत्र में बच्चों को शिक्षित करने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान दिया जाता है. स्थापना काल से अब तक 5548 युवाओं को मिला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ मिला है. जिले में स्थापना काल से अभी तक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 8,548 युवाओं ने आवेदन दिया है. जांच के उपरांत 5264 युवाओं को इसका लाभ मिला है. इसमें 5110 युवाओं को स्वीकृत ऋण की राशि 106 करोड़ लेकर सभी छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

युवतियों और ट्रांसजेंडर्स को अतिरिक्त लाभ : सभी हौसलों की उड़ान की तैयारी में लगे हैं. अब क्रेडिट कार्ड योजना में ऋण की राशि में भी लैपटाप एवं किताबों के दाम भी शामिल कर दिए गए हैं. युवतियों व ट्रांसजेंडर के लिए मात्र एक प्रतिशत की दर से तथा युवाओं को 4 प्रतिशत की दर से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है.

बोनाफाइड सर्टिफिकेट लेने में परेशानी : छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से ऋण प्राप्त करने के लिए नामांकित कॉलेज से संपूर्ण सेमेस्टर का फी-स्ट्रक्चर के साथ ही बोनाफाइड सर्टिफिकेट की जरूरत होती है. इसके लिए कॉलेज में नामांकन लेना पड़ता है, इसके बाद ही कॉलेज ये कागजात उपलब्ध कराते हैं.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

आवेदन करने का तरीका : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए सबसे ऑफिसिअल बेबसाइट www.7nishchay-yuwaupamission.bihar.gov.in पर जाकर न्यू अप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें. जहां एक फार्म खुलकर आएगा इसे भरकर सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दें. मोबाइल और ईमेल पर आए ओटीपी को भर कर सबमिट कर दें. इसके बाद मोबाइल पर लॉगिन और पासवर्ड आने के बाद उसे लॉगिन कर लें.

कौन कर सकता है आवेदन? : आवेदनकर्ता जिले का निवासी हो उम्र 18 से 25 साल हो तथा 12 वीं पास हो साथ ही किसी मान्यताप्राप्त शैक्षणिक संस्थान में पढ़ाई कर रहा हो. आवेदन करने के लिए आवेदक का आधार कार्ड, पैन कार्ड 10 व 12 वीं की मार्कशीट निवास व आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स व शिक्षण संस्थान का प्रवेश का प्रमाणपत्र की अवश्यकता पड़ती है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

क्या कहते हैं डीआरसीसी प्रबंधक : इस संदर्भ में डीआरसीसी के प्रबंधक मणिकांत कुमार ने बताया कि ''इसको लेकर हम लोगों ने विभिन्न माध्यमों से जागरूकता फैलाई जिसका नतीजा हुआ कि आज इस वर्ष के वित्तीय वर्ष गुजरने में अभी छह माह ही गुजरा है लेकिन 50 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया है. अब तक 5110 लाभुकों में 106 करोड़ की राशि वितरित की गई है.''

ये भी पढ़ें-

क्या है बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना (Etv Bharat)

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. यहां के युवा क्रेडिट कार्ड बनवाने और उसके इस्तेमाल को लेकर जागरूक दिखाई दे रहे हैं. यही वजह है कि 5110 छात्रों ने इस योजना का लाभ लिया और 106 करोड़ रुपए की मदद से अपने भविष्य को संवारने का काम कर रहे हैं.

स्टूडेंट के सपने हुए अपने : बता दें कि उच्च शिक्षा के लिए बिहार स्टूडेंट कार्ड योजना वरदान साबित हो रही है. इसके लिए कुल 8548 छात्रों ने कार्ड के लिए आवेदन किया था जिसमें से 5548 छात्रों को इसके लिए आवेदन को स्वीकार किया गया. जबकि 5110 छात्रों को लोन का अमाउंट लगभग 106 करोड़ दिया जा चुका है. योजना का लाभ लेने वाले छात्रों की राह को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ने आसान किया है.

Etv Bharat
ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

क्या है बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना : बता दें कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ग्रेजुएशन, एमबीए तथा अन्य कोर्स के लिए छात्रों को ऋण मुहैया कराया जाता है, छात्रों को इस योजना का लाभ जिला परामर्श एवं निबंधन केंद्र से मिलता है, छात्र व छात्राओं को उच्च शिक्षा पाने में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड काफी सहायक साबित हुआ है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अलावा मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम का भी लाभ छात्रों को मिल रही है.

कम ब्याज पर लोन की सुविधा : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत छात्रों को ऋण मुहैया कराया जाता है. कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत तकनीक के क्षेत्र में बच्चों को शिक्षित करने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान दिया जाता है. स्थापना काल से अब तक 5548 युवाओं को मिला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ मिला है. जिले में स्थापना काल से अभी तक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 8,548 युवाओं ने आवेदन दिया है. जांच के उपरांत 5264 युवाओं को इसका लाभ मिला है. इसमें 5110 युवाओं को स्वीकृत ऋण की राशि 106 करोड़ लेकर सभी छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

युवतियों और ट्रांसजेंडर्स को अतिरिक्त लाभ : सभी हौसलों की उड़ान की तैयारी में लगे हैं. अब क्रेडिट कार्ड योजना में ऋण की राशि में भी लैपटाप एवं किताबों के दाम भी शामिल कर दिए गए हैं. युवतियों व ट्रांसजेंडर के लिए मात्र एक प्रतिशत की दर से तथा युवाओं को 4 प्रतिशत की दर से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है.

बोनाफाइड सर्टिफिकेट लेने में परेशानी : छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से ऋण प्राप्त करने के लिए नामांकित कॉलेज से संपूर्ण सेमेस्टर का फी-स्ट्रक्चर के साथ ही बोनाफाइड सर्टिफिकेट की जरूरत होती है. इसके लिए कॉलेज में नामांकन लेना पड़ता है, इसके बाद ही कॉलेज ये कागजात उपलब्ध कराते हैं.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

आवेदन करने का तरीका : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए सबसे ऑफिसिअल बेबसाइट www.7nishchay-yuwaupamission.bihar.gov.in पर जाकर न्यू अप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें. जहां एक फार्म खुलकर आएगा इसे भरकर सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दें. मोबाइल और ईमेल पर आए ओटीपी को भर कर सबमिट कर दें. इसके बाद मोबाइल पर लॉगिन और पासवर्ड आने के बाद उसे लॉगिन कर लें.

कौन कर सकता है आवेदन? : आवेदनकर्ता जिले का निवासी हो उम्र 18 से 25 साल हो तथा 12 वीं पास हो साथ ही किसी मान्यताप्राप्त शैक्षणिक संस्थान में पढ़ाई कर रहा हो. आवेदन करने के लिए आवेदक का आधार कार्ड, पैन कार्ड 10 व 12 वीं की मार्कशीट निवास व आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स व शिक्षण संस्थान का प्रवेश का प्रमाणपत्र की अवश्यकता पड़ती है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

क्या कहते हैं डीआरसीसी प्रबंधक : इस संदर्भ में डीआरसीसी के प्रबंधक मणिकांत कुमार ने बताया कि ''इसको लेकर हम लोगों ने विभिन्न माध्यमों से जागरूकता फैलाई जिसका नतीजा हुआ कि आज इस वर्ष के वित्तीय वर्ष गुजरने में अभी छह माह ही गुजरा है लेकिन 50 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया है. अब तक 5110 लाभुकों में 106 करोड़ की राशि वितरित की गई है.''

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.