ETV Bharat / state

शूलिनी मेले में 500 पुलिस जवान संभालेंगे सुरक्षा जिम्मा, शहर के चप्पे-चप्पे पर होगा CCTV का पहरा - Shoolini Fair

सोलन में 21 से 23 जून तक राज्य स्तरीय शूलिनी मेला मनाया जाएगा. मेले को लेकर प्रशासन ने अपनी सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं. एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल ने भी मेला स्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए जगह चिन्हित की.

ASP SOLAN VISIT SHOOLINI FAIR SITE
राज्य स्तरीय शूलिनी मेला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 1:53 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 1:58 PM IST

एएसपी सोलन शूलिनी मेला स्थल का किया निरीक्षण (ETV Bharat)

सोलन: जिला सोलन में राज्य स्तरीय शूलिनी मेले को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. मेले की तैयारियों को लेकर सारी व्यवस्था की जा रही है. वहीं, शूलिनी मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे, इसके लिए पुलिस टीम ने एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल की अध्यक्षता में मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान एसएचओ सोलन और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. जिन्होंने चौक बाजार, गंज बाजार ओल्ड बस स्टैंड, मुरारी मार्किट और मॉल रोड़ पर सीसीटीवी लगाने के लिए जगह चिन्हित की.

21 जून से 23 जून तक शूलिनी मेला

इस मौके पर एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल ने कहा कि राज्यस्तरीय शूलिनी मेला 21 जून से 23 जून तक मनाया जा रहा है. जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर सभी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. करीब 500 पुलिस जवान मेला स्थल पर तैनात रहेंगे और सिविल में भी जवानों की तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान अक्सर चोरी जैसी घटनाएं सामने आती हैं. ऐसे में इस पर अंकुश लगाने के लिए शहर में विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और इसको लेकर एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. वहीं, सिविल में तैनात जवानों की मेला स्थल में जेबकतरों पर कड़ी नजर रहेगी.

ASP सोलन की अपील

एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेले में लोग कीमती सामान, सोने की चेन, अंगूठी या हार अपने साथ लेकर न आएं और पुलिस द्वारा बनाए गए सुरक्षा प्लान के हिसाब से ही काम करें. एएसपी सोलन ने कहा कि मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलती रहे और आपातकालीन स्थिति में किसी को भी कोई असुविधा न हो, इसके लिए भी पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 21 से 23 जून तक मनाया जाएगा शूलिनी मेला, स्वास्थ्य विभाग ने पूरी की तैयारियां

एएसपी सोलन शूलिनी मेला स्थल का किया निरीक्षण (ETV Bharat)

सोलन: जिला सोलन में राज्य स्तरीय शूलिनी मेले को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. मेले की तैयारियों को लेकर सारी व्यवस्था की जा रही है. वहीं, शूलिनी मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे, इसके लिए पुलिस टीम ने एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल की अध्यक्षता में मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान एसएचओ सोलन और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. जिन्होंने चौक बाजार, गंज बाजार ओल्ड बस स्टैंड, मुरारी मार्किट और मॉल रोड़ पर सीसीटीवी लगाने के लिए जगह चिन्हित की.

21 जून से 23 जून तक शूलिनी मेला

इस मौके पर एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल ने कहा कि राज्यस्तरीय शूलिनी मेला 21 जून से 23 जून तक मनाया जा रहा है. जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर सभी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. करीब 500 पुलिस जवान मेला स्थल पर तैनात रहेंगे और सिविल में भी जवानों की तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान अक्सर चोरी जैसी घटनाएं सामने आती हैं. ऐसे में इस पर अंकुश लगाने के लिए शहर में विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और इसको लेकर एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. वहीं, सिविल में तैनात जवानों की मेला स्थल में जेबकतरों पर कड़ी नजर रहेगी.

ASP सोलन की अपील

एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेले में लोग कीमती सामान, सोने की चेन, अंगूठी या हार अपने साथ लेकर न आएं और पुलिस द्वारा बनाए गए सुरक्षा प्लान के हिसाब से ही काम करें. एएसपी सोलन ने कहा कि मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलती रहे और आपातकालीन स्थिति में किसी को भी कोई असुविधा न हो, इसके लिए भी पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 21 से 23 जून तक मनाया जाएगा शूलिनी मेला, स्वास्थ्य विभाग ने पूरी की तैयारियां

Last Updated : Jun 18, 2024, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.