ETV Bharat / state

बरकट्ठा प्रखंड के कई गांव अज्ञात बीमारी की चपेट में, 500 से अधिक लोग प्रभावित - people affected by viral disease - PEOPLE AFFECTED BY VIRAL DISEASE

Viral Disease in Hazaribagh. बरकट्ठा प्रखंड के कई ऐसे गांव हैं, जो करीब 500 से अधिक लोग अज्ञात बीमारी की चपेट में है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की ओर जांच की जा रही है. साथ ही ग्रामीणों से एहतियात बरतने की भी अपील की गई है.

500-people-affected-by-viral-disease-in-hazaribagh
जांच करने आए चिकित्सक (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 8, 2024, 5:46 PM IST

हजारीबाग: बरकट्ठा प्रखंड के कई ऐसे गांव हैं, जो अज्ञात बीमारी की चपेट में है. अज्ञात बीमारी में शामिल लोगों की संख्या 500 से अधिक बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, बरकट्ठा उत्तरी पंचायत के तेली टोला और डाकडीह में सबसे अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. यहां रहने वाले लोगों में इस बात को लेकर भय है कि आखिर कौन सा वायरस गांव में पहुंच गया है, जिससे लोग संक्रमित हो रहे हैं.

संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

स्थानीय महिलाओं का कहना है कि सबसे पहले पैर में दर्द शुरू होता है और धीरे-धीरे पूरे बदन में असहनीय पीड़ा होने लगती है. इतना ही नहीं तेज बुखार भी आना शुरू हो जाता है. आलम यह है कि धीरे-धीरे शरीर इतना कमजोर पड़ जाता है कि उठने की भी हिम्मत खत्म हो जाती है. पूरे बदन में जलन जैसा आभास होता है. गांव की मुखिया भी इस संक्रमण से पीड़ित है.

मुखिया ने बताया कि इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई है. लोगों को सावधानी बरतने के लिए भी कहा जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से यह समस्या गांव में देखने को मिल रही है. पहले तो ऐसा लगा कि एक या दो लोग ही बीमार हैं. जब धीरे-धीरे पूरा बस्ती बीमार होने लगा तो लगा कि कोई संक्रमण है, जो गांव में पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव में जांच कर रही है. डॉक्टर जसीम का कहना है कि संभवत: यह एक वायरल बीमारी लग रही है, इस बीमारी में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण हैं. हालांकि जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि लोग किस वायरस से पीड़ित हैं. सभी लोगों का उचित उपचार किया जा रहा है. ग्रामीणों से भी सावधानी बरतने और समय-समय पर दवा लेने के लिए कहा गया. उधर, 500 से अधिक ग्रामीणों के संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी गांव में कैंप कर रहा है. साथ ही ग्रामीणों से अपील सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.

ये भी पढ़ें: स्तनपान कराना मां और बच्चे के लिए है बेहद जरूरी, एसएनएमएमसीएच की छात्राओं ने बताए इसके फायदे

ये भी पढ़ें: धनबाद में आदिम जनजाति बिरहोर के युवक की मौत, एसएनएमएमसीएच द्वारा शव नहीं सौंपे जाने पर परिजनों ने किया हंगामा

हजारीबाग: बरकट्ठा प्रखंड के कई ऐसे गांव हैं, जो अज्ञात बीमारी की चपेट में है. अज्ञात बीमारी में शामिल लोगों की संख्या 500 से अधिक बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, बरकट्ठा उत्तरी पंचायत के तेली टोला और डाकडीह में सबसे अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. यहां रहने वाले लोगों में इस बात को लेकर भय है कि आखिर कौन सा वायरस गांव में पहुंच गया है, जिससे लोग संक्रमित हो रहे हैं.

संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

स्थानीय महिलाओं का कहना है कि सबसे पहले पैर में दर्द शुरू होता है और धीरे-धीरे पूरे बदन में असहनीय पीड़ा होने लगती है. इतना ही नहीं तेज बुखार भी आना शुरू हो जाता है. आलम यह है कि धीरे-धीरे शरीर इतना कमजोर पड़ जाता है कि उठने की भी हिम्मत खत्म हो जाती है. पूरे बदन में जलन जैसा आभास होता है. गांव की मुखिया भी इस संक्रमण से पीड़ित है.

मुखिया ने बताया कि इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई है. लोगों को सावधानी बरतने के लिए भी कहा जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से यह समस्या गांव में देखने को मिल रही है. पहले तो ऐसा लगा कि एक या दो लोग ही बीमार हैं. जब धीरे-धीरे पूरा बस्ती बीमार होने लगा तो लगा कि कोई संक्रमण है, जो गांव में पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव में जांच कर रही है. डॉक्टर जसीम का कहना है कि संभवत: यह एक वायरल बीमारी लग रही है, इस बीमारी में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण हैं. हालांकि जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि लोग किस वायरस से पीड़ित हैं. सभी लोगों का उचित उपचार किया जा रहा है. ग्रामीणों से भी सावधानी बरतने और समय-समय पर दवा लेने के लिए कहा गया. उधर, 500 से अधिक ग्रामीणों के संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी गांव में कैंप कर रहा है. साथ ही ग्रामीणों से अपील सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.

ये भी पढ़ें: स्तनपान कराना मां और बच्चे के लिए है बेहद जरूरी, एसएनएमएमसीएच की छात्राओं ने बताए इसके फायदे

ये भी पढ़ें: धनबाद में आदिम जनजाति बिरहोर के युवक की मौत, एसएनएमएमसीएच द्वारा शव नहीं सौंपे जाने पर परिजनों ने किया हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.