ETV Bharat / state

एनाकोंडा रूपी अजगर देख उड़े लोगों के होश, कितना भी विशाल हो शिकार आसानी से जाता है निगल

बगहा में एक अजगर को देख लोगों को लगा कि एनाकोंडा है. लोगों की चीख पुकार सुनकर अजगर एक घर में घुस गया.

python in Bagaha
बगहा में निकला अजगर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 3 hours ago

बगहा: पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत रामनगर के कटसिकडी गांव में तकरीबन 50 किलो का 10 फीट लंबा अजगर घुस आया. एनाकोंडा रूपी अजगर को सड़क पर रेंगता देख लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. इस विशालकाय अजगर को देख ग्रामीण समेत बच्चे चीखने चिल्लाने लगे.

बगहा में निकला एनाकोंडा रूपी अजगर: लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर एक्सपर्ट ने सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि गांव में अजगर सड़क पर विचरण कर रहा था. इस बीच जब तक वन विभाग की टीम पहुंचती तब तक शोरगुल सुन अजगर एक व्यक्ति के घर में घुस गया.

बगहा में मिला विशालकाय अजगर (ETV Bharat)

अजगर का किया गया रेस्क्यू: स्नेक कैचर कयामुद्दीन अंसारी ने मौके पर पहुंचकर विशालकाय बर्मीज अजगर का रेस्क्यू किया. कयामुद्दीन अंसारी ने बताया कि रेंजर आशीष कुमार ने बताया कि कटसिकड़ी गांव में एक अजगर निकला है. लिहाजा उनके आदेश पर मैं रेस्क्यू करने पहुंचा.

"अजगर को पकड़कर उसे वापस जंगल में छोड़ दिया गया है. अजगर का वजन लगभग 50 किलो है. कटसिकड़ी गांव से इसका रेस्क्यू किया गया है."- क्यामुदीन अंसारी, स्नेक कैचर

python in Bagaha
दुनिया के सबसे बड़े सांपों में से एक बर्मीज पाइथन (ETV Bharat)

लगातार मिल रहे विशालकाय: बता दें कि हाल के दिनों में पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले बर्मीज पायथन की संख्या वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में ज्यादा देखने को मिल रही है और विभिन्न इलाकों से लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है.

दुनिया के सबसे बड़े सांपों में से एक बर्मीज पाइथन: दरअसल बर्मीज पाइथन दुनिया के सबसे बड़े सांपों में से एक है. इनकी लंबाई 3 से 5 मीटर यानी 10 से 16 फ़ीट के बीच होती है. जबकि एक वृद्ध बर्मीज अजगर 5.8 मीटर यानी 19 फ़ीट तक लंबे हो सकते हैं और इनका वज़न 90 किलोग्राम (200 पाउंड) तक हो सकता है. ये कुशल तैराक होते हैं और पानी के भीतर 30 मिनट तक रह सकते हैं. मादाएं तकरीबन 100 अंडे देती हैं, जिन्हें वे दो से तीन महीने तक सेती हैं.

python in Bagaha
एनाकोंडा रूपी अजगर (ETV Bharat)

ऐसे रोकता है शिकार की सांसें: ये गैर विषैले सांप हैं जो असाधारण रूप से अपने शिकार को पकड़ने के लिए तेज, पीछे की ओर मुड़े हुए दांतों का इस्तेमाल करते हुए तेज़ी से हमला करते हैं. इसके बाद सांप अपने मांसल शरीर को शिकार के चारों ओर लपेट लेता है, ताकि उसका दम घुट जाए और वह स्थिर हो जाए.

बड़े जीव को भी निगल सकता है: शिकार को स्थिर करने के बाद, बर्मीज़ अजगर अपने अत्यधिक लचीले जबड़े और गले की बदौलत उसे पूरा निगल लेते हैं. वे अपने सिर से भी बड़े शिकार को खा सकते हैं. उनका पाचन तंत्र हड्डियों, फर या पंखों सहित पूरे शिकार से पोषक तत्वों को तोड़ने और अवशोषित करने के लिए अनुकूलित है. भरपूर भोजन के बाद, बर्मीज़ अजगर शिकार के आकार के आधार पर हफ़्तों या महीनों तक उपवास रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें

घर में चोरी-छिपे घुस रहा था अजगर, 5 दोस्तों ने मिलकर किया ऐसा काम..

बगहा: पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत रामनगर के कटसिकडी गांव में तकरीबन 50 किलो का 10 फीट लंबा अजगर घुस आया. एनाकोंडा रूपी अजगर को सड़क पर रेंगता देख लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. इस विशालकाय अजगर को देख ग्रामीण समेत बच्चे चीखने चिल्लाने लगे.

बगहा में निकला एनाकोंडा रूपी अजगर: लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर एक्सपर्ट ने सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि गांव में अजगर सड़क पर विचरण कर रहा था. इस बीच जब तक वन विभाग की टीम पहुंचती तब तक शोरगुल सुन अजगर एक व्यक्ति के घर में घुस गया.

बगहा में मिला विशालकाय अजगर (ETV Bharat)

अजगर का किया गया रेस्क्यू: स्नेक कैचर कयामुद्दीन अंसारी ने मौके पर पहुंचकर विशालकाय बर्मीज अजगर का रेस्क्यू किया. कयामुद्दीन अंसारी ने बताया कि रेंजर आशीष कुमार ने बताया कि कटसिकड़ी गांव में एक अजगर निकला है. लिहाजा उनके आदेश पर मैं रेस्क्यू करने पहुंचा.

"अजगर को पकड़कर उसे वापस जंगल में छोड़ दिया गया है. अजगर का वजन लगभग 50 किलो है. कटसिकड़ी गांव से इसका रेस्क्यू किया गया है."- क्यामुदीन अंसारी, स्नेक कैचर

python in Bagaha
दुनिया के सबसे बड़े सांपों में से एक बर्मीज पाइथन (ETV Bharat)

लगातार मिल रहे विशालकाय: बता दें कि हाल के दिनों में पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले बर्मीज पायथन की संख्या वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में ज्यादा देखने को मिल रही है और विभिन्न इलाकों से लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है.

दुनिया के सबसे बड़े सांपों में से एक बर्मीज पाइथन: दरअसल बर्मीज पाइथन दुनिया के सबसे बड़े सांपों में से एक है. इनकी लंबाई 3 से 5 मीटर यानी 10 से 16 फ़ीट के बीच होती है. जबकि एक वृद्ध बर्मीज अजगर 5.8 मीटर यानी 19 फ़ीट तक लंबे हो सकते हैं और इनका वज़न 90 किलोग्राम (200 पाउंड) तक हो सकता है. ये कुशल तैराक होते हैं और पानी के भीतर 30 मिनट तक रह सकते हैं. मादाएं तकरीबन 100 अंडे देती हैं, जिन्हें वे दो से तीन महीने तक सेती हैं.

python in Bagaha
एनाकोंडा रूपी अजगर (ETV Bharat)

ऐसे रोकता है शिकार की सांसें: ये गैर विषैले सांप हैं जो असाधारण रूप से अपने शिकार को पकड़ने के लिए तेज, पीछे की ओर मुड़े हुए दांतों का इस्तेमाल करते हुए तेज़ी से हमला करते हैं. इसके बाद सांप अपने मांसल शरीर को शिकार के चारों ओर लपेट लेता है, ताकि उसका दम घुट जाए और वह स्थिर हो जाए.

बड़े जीव को भी निगल सकता है: शिकार को स्थिर करने के बाद, बर्मीज़ अजगर अपने अत्यधिक लचीले जबड़े और गले की बदौलत उसे पूरा निगल लेते हैं. वे अपने सिर से भी बड़े शिकार को खा सकते हैं. उनका पाचन तंत्र हड्डियों, फर या पंखों सहित पूरे शिकार से पोषक तत्वों को तोड़ने और अवशोषित करने के लिए अनुकूलित है. भरपूर भोजन के बाद, बर्मीज़ अजगर शिकार के आकार के आधार पर हफ़्तों या महीनों तक उपवास रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें

घर में चोरी-छिपे घुस रहा था अजगर, 5 दोस्तों ने मिलकर किया ऐसा काम..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.