ETV Bharat / state

बल्क ड्रग पार्क के लिए सुक्खू सरकार ने जारी किए ₹50 करोड़, जानें प्रोजेक्ट पर कितनी राशि होगी खर्च - Una bulk drug Park - UNA BULK DRUG PARK

Una bulk drug Park: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क लिए प्रदेश सरकार ने 50 करोड़ रुपये जारी किए हैं. इस प्रोजक्ट के लिए हरोली तहसील में 1402.44 एकड़ जमीन का चयन किया गया है. डिटेल में पढ़ें खबर...

UNA BULK DRUG PARK
बल्क ड्रग पार्क के लिए सुक्खू सरकार ने जारी किए ₹50 करोड़ (सोशल मीडिया)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 10:36 PM IST

शिमला: हिमाचल में ऊना जिला के हरोली में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क लिए 50 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. ये जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में उद्योग विभाग की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.

सीएम ने कहा बल्क ड्रग पार्क का समयबद्ध निर्माण सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने निर्माण से संबंधित सभी विभागों और एजेंसियों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा इस परियोजना में स्थल विकास, सड़कें, डिस्चार्ज ट्रीटमैंट संयंत्र, भाप उत्पादन, डक्टिंग सहित विभिन्न संरचनाओं का विकास कार्य किया जाना है.

मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश

सीएम सुक्खू ने कहा सभी संरचनाओं को प्राथमिकता के आधार पर विकसित किया जाए. उन्होंने विभिन्न स्तरों पर गुणवत्ता और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही कार्य योजना पर दृढ़ता से आगे बढ़ने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग की अन्य विभिन्न परियोजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की. निविदा, वित्तीय संसाधन, भूमि हस्तांतरण आदि मामलों को लेकर तेजी लाने के निर्देश दिए. इससे विकासात्मक परियोजनाओं का लाभ समयबद्ध आम लोगों को सुनिश्चित किया जा सके.

इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा विभाग की परियोजनाओं में हरित हिमाचल की परिकल्पना को साकार करने के दृष्टिगत दृढ़ता से कार्य किया जा रहा है. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ विकसित हिमाचल की अवधारणा को पूरा करने के लिए सार्थक कदम उठाए जाएं.

1923 करोड़ रुपये की आएगी लागत

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 21 मार्च, 2020 को बल्क ड्रग पार्क योजना को मंजूरी दी थी. ऊना में बल्क ड्रग पार्क परियोजना की कुल अनुमानित लागत 1923 करोड़ रुपये है, जिसमें केंद्र सरकार की अनुदान राशि 1118 करोड़ रुपये है. वहीं, 804.54 करोड़ रुपये की राशि राज्य सरकार की ओर से खर्च की जाएगी. इस परियोजना के लिए हिमाचल के ऊना जिले की हरोली तहसील में 1402.44 एकड़ भूमि का चयन किया गया है. 1923 करोड़ रुपये की इस परियोजना में से 1000 करोड़ रुपये सामान्य बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने पर खर्च किए जाएंगे. बल्क ड्रग पार्क से हिमाचल में युवाओं को रोजगार मिलने के साथ-साथ निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा. इस परियोजना से 50 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: "कैंसर मामलों में हिमाचल का देश में दूसरा स्थान", सरकार मरीजों को देगी निशुल्क दवाइयां

शिमला: हिमाचल में ऊना जिला के हरोली में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क लिए 50 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. ये जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में उद्योग विभाग की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.

सीएम ने कहा बल्क ड्रग पार्क का समयबद्ध निर्माण सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने निर्माण से संबंधित सभी विभागों और एजेंसियों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा इस परियोजना में स्थल विकास, सड़कें, डिस्चार्ज ट्रीटमैंट संयंत्र, भाप उत्पादन, डक्टिंग सहित विभिन्न संरचनाओं का विकास कार्य किया जाना है.

मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश

सीएम सुक्खू ने कहा सभी संरचनाओं को प्राथमिकता के आधार पर विकसित किया जाए. उन्होंने विभिन्न स्तरों पर गुणवत्ता और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही कार्य योजना पर दृढ़ता से आगे बढ़ने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग की अन्य विभिन्न परियोजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की. निविदा, वित्तीय संसाधन, भूमि हस्तांतरण आदि मामलों को लेकर तेजी लाने के निर्देश दिए. इससे विकासात्मक परियोजनाओं का लाभ समयबद्ध आम लोगों को सुनिश्चित किया जा सके.

इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा विभाग की परियोजनाओं में हरित हिमाचल की परिकल्पना को साकार करने के दृष्टिगत दृढ़ता से कार्य किया जा रहा है. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ विकसित हिमाचल की अवधारणा को पूरा करने के लिए सार्थक कदम उठाए जाएं.

1923 करोड़ रुपये की आएगी लागत

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 21 मार्च, 2020 को बल्क ड्रग पार्क योजना को मंजूरी दी थी. ऊना में बल्क ड्रग पार्क परियोजना की कुल अनुमानित लागत 1923 करोड़ रुपये है, जिसमें केंद्र सरकार की अनुदान राशि 1118 करोड़ रुपये है. वहीं, 804.54 करोड़ रुपये की राशि राज्य सरकार की ओर से खर्च की जाएगी. इस परियोजना के लिए हिमाचल के ऊना जिले की हरोली तहसील में 1402.44 एकड़ भूमि का चयन किया गया है. 1923 करोड़ रुपये की इस परियोजना में से 1000 करोड़ रुपये सामान्य बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने पर खर्च किए जाएंगे. बल्क ड्रग पार्क से हिमाचल में युवाओं को रोजगार मिलने के साथ-साथ निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा. इस परियोजना से 50 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: "कैंसर मामलों में हिमाचल का देश में दूसरा स्थान", सरकार मरीजों को देगी निशुल्क दवाइयां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.